Karwa Chauth Shayari, Wishes in Hindi करवा चौथ शायरी

आपका साथ मुझे जीवनभर मिले हर सुख-दुःख में आप सदा मेरे संग रहे। ख़ुशी से दिल को आबाद करना गम को दिल से आज़ाद करना।

Karwa Chauth Wishes


आज का दिन तो बड़ा ही ख़ास है, आप के आने की बस आस है, थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास है, आप नहीं बस आपका एहसास है।
आज करवा चौथ का दिन हैं, तुम्हारी यादों से भरे है हम तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी, ये सोच के कई बार डरे है हम।

करवा चौथ शायरी and शुभकामनाएं

करवाचौथ तो बहाना है, असली मकसद तो पति को याद दिलाना है, कि कोई है. जो उसके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाए रहती है, पति के इंतज़ार में सदा आँखें बिछाए रहती है।
जब तक न देखे चचेहरा हम आप का न सफल हो यह त्यौहार हमारा आपके बिना अधुरा है जीवन हमारा जल्दी आओ, दिखा दो अपनी सूरत और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।

Karwa-Chauth-shayari

सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे।
प्रिया प्रेम व्रत है राखो, उत्सव पावन आयो रे चरण पिया संसार म्हारो, पिया म्हारो प्यारो रे शौर्य, यश, दीर्धायु, है यही प्रार्थना करवा चौथ आयो रे।
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं कब तुम आओगे पिया अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम, कब गले लगाओगे पिया. "करवा चौथ शुभकामना।
इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ. दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का हुआ आगाज़. हैप्पी करवा चौथ।

Karwa-Chauth-shubhkamana

धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे।
आपका साथ मुझे जीवनभर मिले हर सुख-दुःख में आप सदा मेरे संग रहे।
ख़ुशी से दिल को आबाद करना गम को दिल से आज़ाद करना।
बस एक गुजारिश है आपसे ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना. "करवा चौथ शुभकामना।

Karwa Chauth Wishes in Hindi

जल्दी आओ और दिखाओं अपनी सूरत और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।
चाँद की पूजा करके करती हूँ मैं करू सलामती की दुआ, तुझे लग जाए मेरी भी उम्र और गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
माथे की बिंदिया चमकती रहे, हाथों में चुडिया खनकती रहे, पैरों की पायल झनकती रहे, पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत, चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत।

Karwa-Chauth-Wishes-in-Hindi

दिल खुशियों का आशियाना हैं, इसे दिल में बसाये रखना, पत्नी रखती है व्रत आपके लिए आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हंसाये रखना।
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये, माथे पर अपने सिन्दूर लगाए, निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे।
सुबह की किरण में सप्तरंगी से मिलेगी, आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी, इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी।
करवा चौथ का पावन व्रत, आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने जीवन को नया रंग दिया हैं।

Karwa Chauth Wishes in Hindi

सूरज ने पूछा है फूलो से, आज तुम इतने खुश क्यों हो फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ आज प्यारा सा करवा चौथ जो हैं।
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार, हर साल मनाएं हम यह त्योहार भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल।
लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे, सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे।
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना तुम और मैं कभी रूठे ना, हम तुम सात जन्म साथ निभाएंगे हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे. "करवा चौथ की बधाई।

करवा चौथ शायरी

अब तो आ ही गया चाँद सनम तुम भी आ जाओ बनकर धड़कन सीने में मेरे ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ।
हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी।
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत, चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत।
करवा चौथ शायरी, शुभकामनाएं करवा चौथ आया है खुशियाँ हज़ार लाया है हर सुहागन ने चाँद से थोडा सा रूप चुराया है।

Karwa Chauth Shayari,

ऐ री सखी अब हो जा तैयार, आने वाला है पी का त्यौहार, सजकर संवरकर लेना है मन हार, साथ मे करना है चाँद का दीदार, मांगना है चौथमाता से सदा के लिए साजन का प्यार।
आज का दिन है नाम तुम्हारे जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे. है इंतज़ार आपका बेसब्री से रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में।
चाँद की पूजा करके करती हूँ मैं तेरी सलामती की दुआ, तुझे लग जाये मेरी भी उमर गम रहे हर पल जुदा।
पूरा दिन है आज हमारा उपवास, पति आये जल्दी यही है आस, ना तोडना हमारी ये आस, क्योंकि आज है करवा चौथ, आज के दिन मत करना हमारा उपहास।

Wishes in Hindi

करवा चौथ का पावन व्रत मैंने आपके लिए किया है, क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है, आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है।
करवा चौथ का ये त्यौहार, आये और लाये खुशियाँ हज़ार, यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाये ये त्यौहार, सलामत रहें आप और आपका परिवार।
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं, कब तुम आओगे पिया, अपने हाथों से पानी पिलाकर, कब गले लगाओगे पिया।

Karwa Chauth Shayari

जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए, हम तो बैठे है आपके इंतजार में, आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए।
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है, माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है, गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।
चाँद की पूजा करती हूँ, मैं आपकी सलामती की दुआ, लग जाये आपको मेरी भी उमर, यही रब से दुआ मैं करती हूँ।
चाँद की चमक के साथ. साँसों की महक के साथ, श्रद्धा की रात लिए. विश्वास की सौगात लिए, पति की मंगल कामना लिए आई है ये ख़ास रात।

Karwa Chauth Shayari

बिना खाये पिए व्रत करना, प्रेम की अटूट परिभाषा है, हम युहीं प्रेम बंधन में बंधे रहे, मेरे दिल की बस यही आशा है।
आपका साथ मुझे जीवन भर मिले, हर सुख दुःख मे आप सदा मेरे संग रहे।
सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे, एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे।
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे, खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें, युहीं एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये, कि आप दोनों की खुशियाँ, एक पल के लिए भी न छूटे "हैप्पी करवा चौथ।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.