Kahani Shayari In Hindi बेहतरीन कहानी पर शायरी

आओ सुनाओ एक नयी कहानी, एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी। जो मुझसे रोज़ परियों की कहानी सुन कर सोते थे, अब उन बच्चों को मेरा बोलना अच्छा नहीं लगता।

2 Line Kahani Shayari In Hindi

पहला पन्ना होता तो कहानी शुरू हो जाती और अगर लास्ट पन्ना होता तो कहानी पूरी हो जाती।
सुनो कहानी में कुछ तो 'रद्द-ओ-बदल' करो, मेरा तुमसे बिछड़ना अब बनता ही नहीं।

कहानी पर शायरी

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
सोचती हूँ मैं भी एक प्रेम कहानी लिख दूँ , मीरा नहीं तो मीरा जैसी एक दीवानी लिख दूँ।

कहानी हिंदी शायरी

नए साल की इतनी सी कहानी, कैलेंडर नया और "कील" पुरानी।
मोहब्बत की भी देखों ना, कितनी अजीब कहानी है, जहर तों पिया मीरा ने, फिर भी राधा ही दिल की रानी हैं।

कहानी पर शेर

अगर तुम्हें पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता, तुम्हे खोया है तो यक़ीनन कहानी लम्बी चलेगी।
तुम क्या करोगे सुनकर मुझसे मेरी कहानी, बे-लुत्फ जिंदगी के किस्से हैं फीके-फीके।

Kahani whatsapp status in hindi

न छेड़ किस्सा-ए-उल्फ़त बड़ी लम्बी कहानी है, मैं ज़माने से नहीं हारा बस किसी की बात मानी है।
वह शक्स ही आखरी सच है मेरे वजूद का और उसके बाद का किस्सा तो महज एक कहानी है।

Kahani whatsapp status in hindi

मेरी कहानी थी उन्हे कहां रास आनी थी, पढ़ने का शौक हर किसी को नही होता।
मेरे होठों की हसी मेरी कहानी तू है, लबों पे जो रह गई प्रेम निशानी तू है।

2 Line Kahani Shayari In Hindi

कितना आसान था बचपन में सुलाना हम को, नींद आ जाती थी परियों की कहानी सुन कर।
बहुत रोती हैं वो आँखें जो मुहब्बत करती हैं, वफा की बूँदों में अधूरी कहानी लिख जाती हैं।

Best Kahani Shayari

क़ब्रों में नहीं हम को किताबों में उतारो, हम लोग मोहब्बत की कहानी में मरें हैं।
खाली पन्ने और मुस्कुराता हुआ कवर, कुछ यही कहानी है, जिन्दगी की किताब की।

Best Kahani Shayari

बच्चों ने कहा सुनाओ हमे परिओं की कहानी, हमारी नजर तुम्हारी खिड़की पर अटक गई।
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे, समझे न जिसे तुम आँखों से वो बात ज़ुबानी कह देंगे।

Best Kahani Shayari

मेरी खामोशी थी जो सबकुछ सह गयी, उसकी यादें ही अब इस दिल में रह गयी।
थी शायद उसकी भी कोई मज़बूरी, जो मेरी जिंदगी की कहानी अधूरी ही रह गयी।

Kahani hindi Status

हमारे इश्क़ की तो बस इतनी सी कहानी है, वो बिछड़ गए,हम बिखड़ गए, वो मिले नही और हम किसी के हुए नही।
दिल में तूफां आँखों में दरिया लिए बैठें हैं, ना पूछो हमसे कहानी हमारी, हम अपनी पूरी जिंदगी वतन के नाम किये बैठें हैं।

Kahani Hindi Shayari

तेरी हसरतें भी आ बसीं आखिर, मेरी ख्वाहिशों की कहानी में।
बरसात की भीगी रातों में फिर उनकी याद आई, कुछ अपने जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई, फिर यादों के दौर चले फिर एक बेवफा की कहानी याद आई।

Hindi Shayari on Kahani

मेरी जिंदगी की कहानी भी बड़ी मशहूर हुई, जब मैं भी किसी के ग़म में चूर हुई।
मुझे इस दर्द के साथ जीना पड़ा, कुछ इस कदर मैं वक़्त के हाथों मजबूर हुई।

2 Line Kahani Shayari In Hindi

न तू खुदा न मेरी बंदगी वैसी, सबकी कहानी है तेरे - मेरे जैसी।
कहानी हिंदी शायरी, किरदार शिद्दत से निभाइये ज़िन्दगी में, कहानी एक दिन सभी को होना है।

Kahani whatsapp status in hindi

मेरी भी कहानी लिखेगा कोई इक दिन, वक्त ने मुझे क्या से क्या बना दिया।
लोग कहते है कि वक्त हर ज़ख्म को भर देता है, पर किताबों पर धूल जमने से कहानी बदल नहीं जाती।

Kahani Facebook status

एक खूबसूरत कहानी रात के आगोश में पनाह लेगी, चाँद निकाह कराएगा चाँदनी गवाही देगी।
कहानी बस इतनी सी थी तेरी मेरी मोहब्बत की, मौसम की तरह तुम बदल गए और फसल की तरह हम बरबाद हो गए।

Kahani Shayari Status in Hindi

सिर्फ लफ्जों में सिमटकर रह जाए ऐसी शायरी नहीं है मेरी, गर समझो तुम तो शायरी हर लफ्ज एक कहानी है।
खुदा अबके जो मेरी कहानी लिखना, बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना।

Kahani-Shayari-In-Hindi

दूसरों की कहानी में ख़ुद के क़िस्से ढूँढ रहा हूँ, निःशब्द हो गया हूँ मैं शब्द ढूँढ रहा हूँ।
मेरे आँसू में मेरा दर्द तुम ढूंढ न पाओगे, मेरी मुस्कुराहट मेरी कहानी रोज़ कहती है।

कहानी हिंदी शायरी

हक़ीक़तों में ज़माना बहुत गुज़ार चुके, कोई कहानी सुनाओ बड़ा अँधेरा है।
मैं अपने दर्द पर आंसू बहाऊँ तो कितने आखिर, यहाँ हर शख्स की मुझ जैसी कहानी निकली।

कहानी स्टेटस

सुनाई गयी मेरी ही कहानी हर जगह, यार मैं इश्क़ इतना भी झूठा नही।
ढूंढते हो क्या आँखों में कहानी मेरी, खुद में गुम रहना तो आदत है पुरानी मेरी।

कहानी स्टेटस

पतझड़ को भी तू फुर्सत से देखा कर ऐ दिल, बिखरे हुए हर पत्ते की अपनी अलग कहानी है।
मेरे किरदार को तू, जितना चाहे आजमा ले, पर उसके बाद की कहानी, फिर मैं लिखूँगी।
कहानी हिंदी शायरी, मोहब्बत की भी देखो ना कितनी अजीब कहानी है, जहर तो पिया मीरा ने और फिर भी राधा दिल की रानी है।
न तू खुदा न मेरी बंदगी वैसी, सबकी कहानी है तेरे - मेरे जैसी।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.