Basheer Badr

मैं जब सो जाऊँ इन आँखों पे अपने होंट रख देना, यक़ीं आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है।तुम मोहब्बत को खेल कहते हो, हम ने बर्बाद ज़िंदगी कर ली।

Basheer Badr

मैं जब सो जाऊँ इन आँखों पे अपने होंट रख देना, यक़ीं आ जाएगा पलकों तले भी दिल धड़कता है।
कभी तो शाम ढले अपने घर गए होते, किसी की आँख में रह कर सँवर गए होते।

Basheer Badr

हर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते हैं, उम्रें बीत जाती हैं दिल को दिल बनाने में।
घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे, बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला।

Fan-o-Shakhsiyat

लहजा कि जैसे सुब्ह की ख़ुश्बू अज़ान दे, जी चाहता है मैं तिरी आवाज़ चूम लूँ।

Bashir Badr

अभी राह में कई मोड़ हैं कोई आएगा कोई जाएगा, तुम्हें जिस ने दिल से भुला दिया उसे भूलने की दुआ करो।
अजीब शख़्स है नाराज़ हो के हँसता है, मैं चाहता हूँ ख़फ़ा हो तो वो ख़फ़ा ही लगे।

Basheer Badr Ki Ghazlen

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो, न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।

Basheer Badr Ki Ghazlen

तुम मोहब्बत को खेल कहते हो, हम ने बर्बाद ज़िंदगी कर ली।
बहुत अजीब है ये क़ुर्बतों की दूरी भी, वो मेरे साथ रहा और मुझे कभी न मिला।
YourQuoteZone brings you the best collection of quotes, shayari, captions, and motivational thoughts to inspire, express, and connect.