Romantic Winter Shayari Hindi – Sardi Romantic Love Shayari

छूती है जब सर्द हवाएं मेरे तन को, तो ना जाने क्यूँ एहसास तुम्हारा होता है।समझ में नही आता, सारी रात गुजर जाती हैं, रजाई में हवा किधर से घुस जाती हैं।
Romantic Winter Shayari In Hindi: इस पोस्ट में हमने Couples or Lovers के लिए सर्दी के मौसम पर कुछ रोमांटिक सर्दी शायरी साझा है ! Sardi Romantic Love Shayari, Winter Romantic Shayari For GF and BF In Hindi, ठंड पर शायरी, सर्दी रोमांटिक शायरी, Thandi Mausam Shayari For Facebook and WhatsApp.
छूती है जब सर्द हवाएं मेरे तन को, तो ना जाने क्यूँ एहसास तुम्हारा होता है।
समझ में नही आता, सारी रात गुजर जाती हैं, रजाई में हवा किधर से घुस जाती हैं।
ख़ामोशियों का सर्द अँधेरा है इस कदर यूँ अजनबी से यार न जाने किधर चले।

Shayari On Thandi Hawayein

पहन लो आप स्वेटर आपसे यही हैं हमारी गुज़ारिश, मुबारक हो आपको सर्दी की पहली बारिश।
मत ढूढ़ना मुझे इस जहाँ की तन्हाई में, ठण्ड बहुत हैं मैं हूँ अपनी रजाई में।

Romantic Winter Shayari In Hindi

फूलों की सुगंध, मूँगफली की बहार सर्दी का मौसम आने को तैयार रजाई,स्वेटर रखो तैयार हैप्पी सर्दी का मौसम मेरे यार।
अच्छा सुनो, सर्दी तो कम होने का नाम ही नही ले रही बिल्कुल तुम्हारी बेरुखी की तरह।
वक़्त सर्द है थोड़ा बाहों का सहारा ले ले ज़रा।
ना जाने किस रैन बसेरे की तलाश है… इस चाँद को…! रात भर बिना कम्बल ,भटकता रहता है इन सर्द रातों में।
मौसम बहुत सर्द है, चलो… गलतफहमियों को आग लगाते है।

Sardi Funny Shayari, Status Hindi

सर्द रातों की तन्हाई में दिल अपना कुछ यूँ बहलातें हैं… कुछ उनका लिखा दोहरातें हैं कुछ अपना लिखा मिटाते है।
कुछ इस तरह से साथ मेरे हमसफ़र चले साये से जैसे जिस्म कोई बेख़बर चले।
मेरी ज़िन्दगी में, तेरी याद भी उसी तरह है, जैसे सर्दी की चाय में, अदरक का स्वाद है।
तुझे लग न जाये ठण्ड मेरी यादों को ओढ़ ले ज़रा।
ठंड में जब महबूब की याद आती है, बड़े मुश्किल से ये रातें काटी जाती है।

Sardi Romantic Love Shayari

अपना समझो या बेगाना, हमारा आपका हैं रिश्ता पुराना, इसलिए मेरा फ़र्ज हैं आपको बताना, ठंड आ गयी हैं, कृपया रोज मत नहाना।
उसको चाहा पर इजहार करना नही आया, कट गयी उम्र हमें प्यार करने नही आया, उसने कुछ माँगा भी तो मागी रजाई, और हमे इंकार करना नही आया।
धूप भी खुल के कुछ नहीं कहती रात ढलती नहीं, थम जाती है सर्द मौसम की एक दिक्कत है याद तक जम के बैठ जाती है।
काश तुम भी हवा की तरह होती, रजाई थोड़ी सी खुलती और तुम अंदर आ जाती।
सर्द मौसम का मज़ा कितना अलग सा हैं, तन्हा रात में इंतजार कितना अलग सा हैं, धुंध बनी नक़ाब और छुपा लिया सितारों को, उनकी तन्हाई का अब एहसास कितना अलग सा हैं।

Winter Romantic Shayari For GF

मोहब्बत में दिल टूटे तो मिलती है तन्हाईयाँ, ठण्ड आ गयी है अब काम आने वाली है रजाईयाँ।
कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता, गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता, विडियो कॉल मत कर पगली, रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता।
जब भी विंटर सीजन आती हैं, कसम से तेरी बहुत याद आती हैं, दिल सोचता है मेरा बार-बार आप कब आओंगे मेरे यार।
निकाल लो रजाई, पहन लो स्वेटर ये हैं हमारी प्यारी सी गुजारिश, मुबारक हो आपको सर्दी की पहली बारिश।
क्यूँ किसी की यादों को सोच कर रोया जाए, क्यूँ किसी के ख्यालों में यूँ खोया जाए, बाहर मौसम बहुत ख़राब हैं, क्यूँ न रजाई तानकर सोया जाए।

Romantic-Winter-Shayari-Hindi

सर्दी रोमांटिक शायरी ठण्ड का बहाना हैं, व्हाट्सऐप करके आपको सताना हैं, मौसम भी दीवाना हैं, आप भी दो-चार व्हाट्सऐप कर दो, क्या..नेट पैक का बैलेंस बचा के… नया स्वेटर लाना हैं।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.