Dard Shayari in hindi
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अजीज़ कोई और है, दर्द तब हुआ जब हम नज़र अंदाज़ किए गए।
Copy
मुझको ढूंढ लेती है रोज किसी बहानें से, दर्द भी वाकिफ हो गया है मेरे हर ठिकानें से।
Copy
Dard Status in Hindi with Images
काश दर्द तेरे भी पैर होते, कहीं थक के रुकते तो सही।
Copy
या कोई दर्द या ख़ुशियों का ख़ज़ाना ढूँढो, दिल के बहलाने को कोई तो बहाना ढूँढो।
Copy
Dard-shayari-2-Line
किसी के दर्द की दवा बनो, जख्म तो हर इन्सान देता है।
Copy
किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखना, क्योंकि उम्मीद हमेशा दर्द देती है।
Copy
"Dard Status Hindi"
जुदाइयों के ज़ख़्म दर्द-ए-ज़िंदगी ने भर दिए, तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया।
Copy
बुरा कैसे बन गया साहब, दर्द लिखता हुँ किसी को देता तो नही।
Copy
Dard Shayari For FB
ताबींजो मे क्या पू़ंछू इलाज दर्द -ए -दिल का, मंर्जं जब ज़िंदगी खुद हो तो दुआ कैसी दवा कैसी।
Copy
जख्म खरीद लाया हूँ बाजार-ए-दर्द से, दिल जिद कर रहा था मुझे मोहब्बत चाहिए।
Copy
Dard Status in Hindi For WhatsApp
हिचकियाँ रात दर्द तन्हाई आ भी जाओ तसल्लियाँ दे दो।
Copy
दर्द की शाम है, आँखों में नमी है, हर सांस कह रही है, फिर तेरी कमी है।
Copy
FB Dard Shayari
प्यार से भी गहरा हैं शराब का नशा, इसे दर्द में पीने पर ही हैं, असली मज़ा।
Copy
सुनसान सी लग रही है ये शायरों की बस्ती, क्या किसी के दिल में दर्द नहीं रहा।
Copy
Dard Status For Facebook
जिक्र उस का ही सही बज़्म में बैठे हो फ़राज़, दर्द कैसा भी उठे हाथ न दिल पर रखना।
Copy
इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती है, जितना तेरी ख़ामोशी ने दिया है।
Copy
Dard Shayari For WhatsAp
इश्क चख लिया था इत्तफ़ाक से, ज़बान पर आज भी दर्द के छाले हैं।
Copy
रात इकाई नींद दुहाई, ख्वाब सैकडा दर्द हजार।
Copy
जब जब मैने दर्द लिखा, शब्दो ने मेरे हाथ पकड़ लिए।
Copy
सुकून की तलाश में निकले हम, तो दर्द बोला औकात भूल गए क्या।
Copy
Dard par Shayari WhatsApp ke liye
ये मीठा मीठा दर्द हैं ये मीठी मीठी प्यास हैं, तेरे इश्क़ का ये कैसी आस हैं।
Copy
रात को आराम से हूँ मैं न दिन को चैन से, हाए ऐ वहशते दिल, हाए हाए दर्द-ए-दिल।
Copy
दर्द मुफ्त में ही मिलता है साहब इस जवाने में, यही एक चीज है जिसकी कीमत यहाँ कोई नही लेता।
Copy
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार, दर्द हो तो समझ लेना मुहब्बत अभी बाकी है।
Copy
Dard Shayari For Girl
बच्चे को जब तकलीफ होती है तो, दर्द सिर्फ माँ को होता है।
Copy
ज़ख्म ताज़ा हैं अभी यूँ न लगाओ मरहम, दर्द बढ़ जाता है, कुछ और भी सहलाने से।
Copy
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे, तेरे दर्द से, मुझे भी तकलीफ होती है।
Copy
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अजीज़ कोई और है, दर्द तब हुआ जब हम नज़र अंदाज़ किए गए।
Copy
Hindi Dard Shayari
मुझे क़ुबूल है तेरी चाहत में हर दर्द, हर तक़लीफ़ क्या तुझे क़ुबूल है मुहब्बत मेरी।
Copy
कुछ दर्द कुछ नमी कुछ बातें जुदाई की, गुजर गया ख्यालों से तेरी याद का मौसम।
Copy
एक ही ज़ख़्म नही पूरा वजूद ही ज़ख़्मी है, दर्द भी हैरान है आख़िर कहां कहां से उठे।
Copy
इसी ख्याल से गुज़री है, शाम-ए-दर्द अक्सर, कि दर्द हद से जो गुज़रेगा मुस्कुरा दूंगा।
Copy
Dard Shayari Images
तुम्हारे पैरो में दर्द नहीं होता क्या, सारा दिन मेरे ख्यालों में घूमती रहती हो।
Copy
इतना भी दर्द ना दे ऐ ज़िन्दगी प्यार ही किया था, किसी का क़त्ल नहीं।
Copy
आया था एक शख्स मेरा दर्द बाँटने, रुखसत हुआ तो अपना भी गम दे गया मुझे।
Copy
चलो छोड़ो तुम्हें क्या बताना, मोहब्बत के दर्द को, जान जाओगे तो जान से जाओगे।
Copy
Dard Shayari For Girlfriend
लिखु क्या आज वक्त का तकाजा हैं, दर्द-ए-दिल अभी ताजा हैं।
Copy
दर्द-ए-दिल को ताब आ जाए, जिसमे तुम हो काश कहीं से वो ख़्वाब आ जाए।
Copy
तुम्हे क्या पता, किस दर्द मे हूँ मैं, जो लिया नही, उस कर्ज मे हूँ मैं।
Copy
क्यों एक दिल को दूसरे दिल की खबर ना हो, वो दर्द ए इश्क ही क्या जो इधर हो उधर ना हो।
Copy
Hindi Dard Shayari For Boy
रोज़ पिलाता हूँ, एक ज़हर का प्याला उसे, एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है।
Copy
हैं दर्द सीने में मगर होंठों पे, जज़्बात नहीं आते, आखिर क्यों वापिस वो बीते हुए, लम्हात नहीं आते।
Copy
उसने होंठों को अपने दांत में दबा के मुझसे कहा, मैं दबाऊं तो दर्द क्यों? तुम दबाओ तो लुत्फ़ क्यों।
Copy
इश्क की चोट, का कुछ दिल पर असर हो तो सही, दर्द कम हो या ज्यादा हो मगर हो तो सही।
Copy
Best Hindi Dard Shayari
क्यों एक दिल को दूसरे दिल की खबर ना हो, वो दर्द ए इश्क ही क्या जो इधर हो उधर ना हो।
Copy
बस दर्द अश्क तन्हाई और तड़प, क्या करेगी मौत मेरी जिंदगी लेकर।
Copy
सुनो डॉक्टर्स एक इश्क का इंजेक्शन हमे भी लगा दो, उसके इश्क मे दर्द बहुत होता है।
Copy
नजरे बिछाकर मै, तुम्हें यूँ हीं देखती रहुँ, जो दर्द छुपा रहे हो वो मै सहती रहुँ।
Copy
dil ke Dard par Shayari
जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं, जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं।
Copy
दर्द की चाहत किसे होती है मेरे यारो, ये तो मोहब्बत के साथ मुफ़्त में मिलता है।
Copy
ज़िंदगी मे सबसे ज़्यादा दर्द, दिल टूटने पर नही यकीन टूटने पर होता हैं।
Copy
Hindi Dard Shayari Images
कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग, दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते।
Copy
मेरे यार को मेरी तकलीफ और दर्द से कभी कुछ फर्क ही नहीं पड़ा, मैं बेवकूफ की तरह खुद को तड़पा रहा हूं।
Copy
किस्मत के तराज़ू में तोलो तो फ़कीर हैं, हम और दर्द-ए-दिल में, हम सा कोई नहीं।
Copy
मेरे हर एक मर्ज की उसके पास हैं, दवा मिलते ही उससे हर दर्द हो जाता है हवा।
Copy
Dard Bhari Shayari 2024
एक दर्द छुपा हो सीने में, तो मुस्कान अधूरी लगती है, जाने क्यों बिन तेरे मुझको हर शाम अधूरी लगती है।
Copy
मुझे महसूस हुआ दर्द ए जुदाई क्या, मैने एक फूल जो टहनी से बिछड्ते देखा।
Copy
बेताब मै ही नही दर्द-ए-जुदाई की कसम, रोते तुम भी होंगे करवट बदल बदलकर।
Copy
उसकी जुदाई को लफ़्ज़ों में कैसे बयान करें, वो रहती दिल में धडकती दर्द में और बहती अश्क में।
Copy
dard me dubi shayari
सुना था दर्द का अहसास तो चाहने वालों को होता है, जब दर्द ही चाहने वाले दें तो एहसास कौन करेगा।
Copy
माँ ने अपने दर्द भरे खत में लिखा, सड़के पक्की है अब तो गाँव आया कर।
Copy
तुझसे नराज़ नहीं ज़िन्दगी, बस खुद से खफा हैं, जी रहे हैं बिन तमन्ना, शायद ये ही दर्द ए दिल की दवा हैं।
Copy
दर्द लेंगे ना हम दवा लेंगे, अपने हिस्से की कुछ सजा लेंगे।
Copy
gam aur dard bhari shayari
एक नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द का सबब फ़राज़ मोहब्बत भी सकूँ वालों को बड़ी तकलीफ़ देती है।
Copy
अजीब सकूँन मिलता है किसी के दिल को दर्द देकर, जालिम बेहतर होता तुम्हे इस दर्द का एहसास होता।
Copy
मेरे आँसू में मेरा दर्द तुम ढूंढ न पाए अगर चोट पहुँचे तो गुस्ताखी माफ़ कीजिये।
Copy
मेरा दर्द भी तुम हो, और दवा भी तुम हो।
Copy
Top Dard Bhari Hindi Shayari Images HD Download
अब दर्द का व्यापार करती हैं तुम्हारी यादे, जो रात को चली आती हैं एक और नए दर्द के साथ।
Copy
दर्द अब दिल से ही नहीं अब चेहरे से भी झलकने लगा।
Copy
इश्क़ ने जब माँगा खुदा से दर्द का हिसाब, वो बोले हुस्न वाले ऐसे ही बेवफाई किया करते हैं।
Copy
मेरे आँसू में मेरा दर्द तुम ढूंढ न पाए अगर चोट पहुँचे तो गुस्ताखी माफ़ कीजिये।
Copy
"Dard Shayari"
बेनाम आरजू की वजह ना पूछिए, कोई अजनबी था रूह का दर्द बन गया।
Copy
आते जाते रहा कर ए दर्द, तू तो मेरा बचपन का साथी है।
Copy
इलाजे-दर्दे-दिल तुमसे, मसीहा हो नहीं सकता, तुम अच्छा कर नहीं सकते मैं अच्छा हो नहीं सकता।
Copy
हल्की हल्की सी सर्द हवा, जरा जरा सा दर्द-ए-दिल, अंदाज अच्छा है ए नवम्बर तेरे आने का।
Copy
Shayari On Dard Bhari with Images
खामोशी बेसबब नहीं होती, दर्द आवाज छीन लेता है।
Copy
पहले इश्क़, फिर दर्द, फिर बेहद नफरत, बड़ी तरकीब से तबाह किया तुमने मुझको।
Copy
तकलीफ ये नही की उंन्हे अजीज कोई और है, दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किये गये।
Copy
जिंदगी की राहों में, मुस्कराते रहो हमेशा, क्योंकि उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।
Copy
"Dard Status Hindi"
आज दर्द ने इन्विटेशन दिया हैं, अब तो शूट-बूट में जाएंगे हम।
Copy
अपने दिल के दर्द सभी, मैं ग़ज़लों में कह लेती हू, वो मुझको पढ़ लेता है, तो मैं ज़िंदा रह लेती हूँ।
Copy
दर्द देने का तुझे भी शौक़ था बहुत, और देख हमने भी सहने की इन्तेहा कर दी।
Copy
हम वो धड़कन है जो सबके दिल में रहते है, बढ़ जाये तो दर्द देते है, और कम हो जाये तो जान ले लेते है।
Copy
Dard Status
ज़िस्म-ए-दामन में पहले ही दर्द कम ना थे, कुछ और मुनाफ़ा कर गए जो हमदर्द थे।
Copy
ना रोक कलम मुझे दर्द लिखने दे, आज तो दर्द रोयेगा या दर्द देने वाला।
Copy
कौन हमारे दर्द को समझा किसने, गम मे साथ दिया, कहने को साथ हमारे तुम क्या एक ज़माना था।
Copy
सुना था दर्द का एहसास अपनों को होता है, पर जब दर्द ही अपने दे तो एहसास कौन करें।
Copy
Hindi Dard Se Bhari Shayari Images
जब दर्द हो दिल मे तो दवा कीजे अगर दिल ही दर्द हो तो फिर क्या कीजिए।
Copy
Copy
Copyमाना इसमें दर्द ही दर्द है, मगर दिल से सोचें तो मोहब्बत, क्या खूबसूरत लफ्ज़ है।
Copy
Copyसाथ रहते-रहते मुद्दत हो गयी इसीलिए दर्द को दिल से महोब्बत हो गयी।
Copy
Copyआज उसने एक और दर्द दिया तो हमें याद आया, कि दुआओं में हमने ही तो उसके सारे दर्द खुदा से माँगे थे। दर्दशायरी।
Copy
CopyDard Status Images
Copyदर्द दिलो के कम हो जाते फोन अगर बन्द हो जाते।
Copy
Copy
Copy
Copyमुझे रुलाने की कोशिश भी मत करना, मेरी परवरिश ही दर्द ने की है।
Copy
Copyवही ज़िद वही हसरत ना दर्द ए दिल में कमी हुई, अजीब है मेरी मोहब्बत ना मिल सकी ना खत्म हुई।
Copy
Copyअजीब किस्म का शायर हूँ मैं भी यारो, सिर्फ एक वाह के लिये कई दर्द सुना देता हूँ।
Copy
Copy"Dard Shayari"
Copyसुना था दर्द अक्सर बेदर्द लोग देते है, मगर हमारी दुनिया उजाड़ी है एक मासूम चेहरे ने।
Copy
Copy
Copy
Copyदर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ, सुना है दर्द बहुत वक़्त तक साथ रहता है।
Copy
Copyकिसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है, हमने हँसते हुए कहा, पता नहीं कुछ अपने मुफ्त में दे जाते हैं।
Copy
Copyप्यार में दर्द भी मिले तो मत घबराना, सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है।
Copy
Copy