Chup Shayari Status Images In Hindi For FB-WhatsApp चुप पर शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

चुप-चुप बैठे हो जरुर कोई बात हैं, पहली मुलाकात हैं जी पहली मुलाकात हैं। जिंदगी अजनबी मोड़ पर ले आई है, तुम चुप हो मुझ से और मैँ चुप हूँ सबसे।

Chup-Par-Shayari-In-Hindi

chup-chap
चुप-चुप बैठे हो जरुर कोई बात हैं, पहली मुलाकात हैं जी पहली मुलाकात हैं।

Chup Poetry In Hindi

chup-chap
जिंदगी अजनबी मोड़ पर ले आई है, तुम चुप हो मुझ से और मैँ चुप हूँ सबसे।

"2 Line Chup Shayari In Hindi"

मुझे भी आता है अंदाज़ दिल तोड़ने के, हर दिल में ख़ुदा बसता है यही सोचकर चुप हूँ।

"Chup Par Shayari In Hindi"

चुप रहुंगी कोई शिकवा न करूंगी अब, तु सितम करना मे मोहब्बत करूंगी।

Chup Shayari

आपकी गुमनामी के इस दौर में, चुप सी खामोशियाँ भी बेहद शोर मचाती है।

"Hindi Shayari on Chup"

नाराज़गियों को कुछ देर चुप रह कर मिटा लिया करो, ग़लतियों पर बात करने से रिश्ते उलझ जाते हैं।

Hindi Chup Shayari

जिस को देखो वही है चुप-चुप सा, जैसे हर शख़्स इम्तिहान में हैं।

"Chup Par Shayari In Hindi"

चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें, दिल पे असर हुआ है तेरी हर एक बात का।

Chup Shayari Images

जरूरी नहीं प्यार में सब कुछ कहना, प्यार जताने का नया तरीका हैं चुप रहना।

Chup Quotes In Hindi

दिल की हर बात जुबान से कहना ज़रुरी नहीं, किसी की याद में चुप रहना भी मोहब्बत है।

"Hindi Chup Quotes"

एक हुनर है चुप रहने का, इक ऐब है कह देने का।
इतना मत बोलों की लोग चुप होने का इंतजार करे, इतना बोलकर चुप हो जाओ कि लोग दोबारा बोलने का इंतजार करे।

Chup Shayari Images In Hindi

अनकहे शब्दों के बोझ से थक जाता हूँ कभी, पता नही चुप रहना समझदारी हैं या मजबूरी।
कोई बेसबब, कोई बेताब, कोई चुप, कोई हैरान है, ऐ जिंदगी, तेरी महफ़िल के तमाशे ख़त्म नहीं होते।

Chup Status For WhatsApp

शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी पर चुप इसलिये हु कि जो दिया तूने वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता।
चुप हूँ किसी सबब से तो पत्थर मुझे ना जान, दिल पर असर हुआ है तेरी हर बात का।

Chup Shayari Images For Facebook

कुछ आपका अंदाज है कुछ मौसम रंगीन है, तारीफ करूँ या चुप रहूँ, जुर्म दोनो संगीन है।
चुप रहो तो पूछती है, ख़ैर तो है ना, लो ख़मोशी भी अब शिकायत हो गई।

2 Line Chup Poetry

कुछ अपने हैं इसलिए चुप हैं, कुछ चुप हैं इसलिए अपने हैं।
ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है, और हकीक़त ने चुप रह कर जीना सिखा दिया।

Chup Status Images

जब तक हम चुप रहकर सब बर्दास्त कर लेते है, तब तक ही हम दुनिया को अच्छे लगते है।
जिन्दगी अजनबी मोड़ पर ले आई हैं, तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूं सबसे।

"Hindi Chup Quotes"

चुप रहना ही बेहतर हैं जमाने के हिसाब से, धोखा खा जाते हैं अक्सर ज्यादा बोलने वाले।
ऐ दिल मुझसे बहस ना कर अब चुप भी हो जा, उसके बिना साल गुजर गया दिसंबर और गुज़र जाने दे।

Chup Par Shayari In Hindi

हम चुप रहे तो और भी इल्ज़ाम आएगा, अब कुछ न कुछ जवाब ज़रूरी सा हो गया।
चुप रहना भी एक तहजीब है संस्कारो की, लेकिन कुछ लोग हमे बेज़ुबान समझ लेते है।

2 Line Chup Shayari In Hindi

खामोश शहर की चीखती रातें, सब चुप है पर, कहने को है हजार बातें।
मेरे यूँ चुप रहने से नाराज ना हो जाना कभी, दिल से चाहने वाले तो अक्सर खामोश ही रहते हैं।

"Chup Facebook status"

हम चुप रहे तो और भी इल्ज़ाम आएगा, अब कुछ न कुछ जवाब ज़रूरी सा हो गया।
तुम जब से चुप रहने लगी हो, बहुत कुछ कहने लगी हो।

Chup Poetry In Hindi Urdu

ये हुनर हादसो ने बख्शा हैं, फितरतन कोई चुप नहीं रहता।
बारी आई जब कुछ कहने की आदत हो चुकी थी चुप रहने की।

"Chup Par Shayari In Hindi"

नाराजगियों को कुछ देर चुप रह कर मिटा लिया करो, गलतियों पर बात करने से रिश्ते उलझ जाते हैं।
चुप-चाप चले थे जिंदगी के सफर में, तुम पे नजर पड़ी और गुमराह हो गए।

"Chup Par Shayari In Hindi"

सुना हैं वो समझ लेते हैं, बात अपनों की, हम भी चुप हैं आज, आजमां रहे हैं रिश्ता अपना।
गालियाँ देने से कोई ताक़तवर नहीं बन जाता, और चुप रहने से कोई डरपोक नहीं बन जाता।

Chup Status

जो बोलते है वो दूसरों की कम सुन पाते है, जो चुप रहते है वो अक्सर सब जानते है।
चुप पर शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन उन्होंने कहा, बहुत बोलते हो, अब क्या बरस जाओगे, हमने कहा, चुप हो गए तो तुम तरस जाओगे।

Chup Status For FB

जब कोई आपकी बात समझने वाला ना हो, तो बेहतर हैं कि वहाँ चुप ही रहा जाएँ।
सच कहूँ तो सवाल करते हैं लोग, चुप रहूँ तो इस्तेमाल करते हैं लोग।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.