Chot Par Shayari | चोट पर शायरी

मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोए बड़ी चोट खाई जवानी पे रोए जवानी पे रोए, दोस्तों आशा करता हूँ यह कलेक्शन आपको बेहद पसंद आएगा धन्यबाद।

2 Line Chot Shayari In Hindi

2-Line-Chot-Shayari
चोट लगी तो अपने अन्दर चुपके चुपके रो लेते हो, अच्छी बात है आसानी से जख्मों को तुम धो लेते हो।
2-Line-Chot-Shayari
दिन भर कोशिश करते हो सबको गम का दरमाँ मिल जाये, नींद की गोली खाकर शब भर बेफ़िक्री में सो लेते हो।
2-Line-Chot-Shayari
नज़र की चोट जिगर में रहे तो अच्छा है, ये बात घर की है, घर में रहे तो अच्छा है।

Baat Par Shayari

2-Line-Chot-Shayari
जिसकी चोट पर हमने सदा मरहम लगाए, हमारे वास्ते उन्ही ने खंज़र मंगाए।
2-Line-Chot-Shayari
बड़ी चोट खायी, जमाने से पहले, जरा सोचिये, दिल लगाने से पहले।
2-Line-Chot-Shayari
मुहब्बत हमारी, नहीं रास आई, लगी आग घर को, बसाने से पहले।
2-Line-Chot-Shayari
हम उनकी ज़िन्दगी में सदा अंजान से रहे, और वो हमारे दिल में कितनी शान से रहे।

Chot Par Shayari

ज़ख्म गैरों के तो बेअसर थे हमारी हस्ती पर, अपनों ने लगाई चोट तो थोड़ा परेशान से रहे।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको, किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको।

Bahane Shayari

पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा, अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको।
इश्क में हम तुम्हे क्या बताये किस कदर चोट खाए हुए हैं, मौत ने हमको बक्शा हैं लेकिन ज़िन्दगी के सताए हुए हैं।
दर्दे दिल की दवा नहीं करते, ये करम दिलरुबा नहीं करते, चोट खाई तो ये यकीन हुआ, हुस्न वाले कभी दुआ नहीं करते।
तुम्हारे प्यार में हम बैठें हैं चोट खाए, जिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द पाये।

Chot Hindi Shayari

फिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहता हूँ, हमारे लब पर तुम्हारे लिये सिर्फ दुआ आये।
लोगो को भुला पाना आसान नहीं होता, बेवफाई की सौगात को भुलाना भी आसान नहीं होता।
अगर भुलाना हैं तो इस प्यार को ही भूल जाना, ऐ मेरे दोस्त, क्योंकि दिल पर बार बार चोट खाके भी जीना आसान नहीं होता।
जिनके दिल पे लगती है चोट वो आँखों से नही रोते, जो अपनो के ना हुए किसी के नही होते।

Baate Par Shayari

मेरे हालातों ने मुझे ये सिखाया है, की सपने टूट जाते हैं पर पूरे नही होते।
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये, चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ।
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
मेरे टूटे हुए दिल से कोई ये आज ये पूछे, तुम्हारा हाल क्या हैं तुम्हारा हाल क्या हैं।

2 Line Chot Shayari In Hindi

निगाहों से भी चोट लगती है.. जनाब, जब कोई देख कर भी अनदेखा कर देता है।
दर-बदर, चोट खाने के बाद, मुझें दवा मिली भी तो मैखांने मे।
फिर चोट खा गए हैं इस जख्मी जिगर पे, फिर आज रो रहे हैं हम गमगीन नजर से।
ये रोज ही होता है कि तुम याद आते हो, दिल रोज कराहता है माज़ी के कहर से।

Baras Shayari

दर्द बेचते है हम यहां लफ़्ज़ों में ढालकर, अगर चोट पहुँचे तो गुस्ताखी माफ़ कीजिये।
किसी के दिल को चोट पहुचाकर, माफ़ी मांगना बहुत ही आसान है।
लेकिन खुद चोट खाकर, दूसरों को माफ़ करना बहुत मुशकिल है।
पेड़ पर टंगे आम को चोट पहुँचाये एक अरसा बीत गया, कुछ हुनर उम्र के साथ चले जाते है।

Chot Hindi Shayari

ना कर तू इतनी कोशिशे, मेरे दर्द को समझने की, तू पहले इश्क़ कर, फिर चोट खा, फिर लिख दवा मेरे दर्द की।
मोहब्बत करने में चंद लम्हे लगते ह, चोट खा कर भूलने में पूरी जिंदिगी लग जाती है।
दिल पर चोट पड़ी है तब तो आह लबों तक आई है, यूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं।
सुना है उसको मुहब्बत दुआएँ देती है, जो चोट खाये और गिला भी न करे।

Chup Par Shayari

कुछ इसी तरह से रिश्तों को हम निभाते रहे, हर बार चोट खा के भी ऐसे ही मुस्कुराते रहे।
अब मानना नहीं है, कोई दिल का मशविरा, बात जब दिल की सुनी है, तो चोट खाई है।
बातो से चोट मारती है वो अब मुझे, कहती निकलती हूँ तो अब देखते नही क्यूँ मुझे।
इस सफर में अभी सबक और बाकी है, ठोकरें मिली है, गहरी चोट और बाकी है।

Chot Hindi Shayari,

यु निगाहे ना फेरा करो तुम, दिल पर चोट लगती हैं।
पी लेने दो शराब इस आशिक को, लगता हैं ये भी इश्क में चोट खाया हुआ है।
चोट हिंदी शायरी, चोट स्टेटस, बात व्हाट्स अप स्टेटस, चोट पर शायरी, चोट पर शेर।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.