75+ Mohabbat Shayari-Status In Hindi With Images

सोचते है, अब हम भी सीख ले यारों बेरुखी करना, सबको मोहब्बत देते-देते, हमने अपनी कदर खो दी। मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पे खतम, ये वो जुल्म हैं, .....

Mohabbat-Status-For-Facebook

“mohabat-shayari”
सोचते है, अब हम भी सीख ले यारों बेरुखी करना, सबको मोहब्बत देते-देते, हमने अपनी कदर खो दी।
“mohabat-shayari”
मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पे खतम, ये वो जुल्म हैं, जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं।

Latest-Mohabbat-Shayari-In-Hindi

“mohabat-shayari”
खत्म कर दी थी जिन्दगी की हर खुशियाँ तुम पर, कभी फुर्सत मिले तो सोचना मोहब्बत किस ने की थी।
“mohabat-shayari”
ये दिल न जाने क्या कर बैठा, मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा, इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता, और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा।

Best-Collection-of-Mohabbat-Shayari-In-Hindi

“mohabat-shayari”
सुना था मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले, जब हमारी बारी आयी तो रीवाज ही बदल गया।
“mohabat-shayari”
कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे, मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं।

सच्ची मोहब्बत शायरी

कमाल की मोहब्बत थी उसको हम से, अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म।
मोहब्बत के बिना ज़िन्दगी, एक ऐसे पेड़ की तरह है जिसमे कभी फल और फूल नहीं लगे।

Mohabbat-shayari-sms-Hindi

न पूछो हुस्न की तारीफ़ हम से, मोहब्बत जिस से हो बस वो हसीं है।
न जख्म भरे,न शराब सहारा हुई, न वो वापस लौटी न मोहब्बत दोबारा हुई।

"2 Line Mohabbat Status"

ऐ मोहब्बत, तुझे पाने की कोई राह नहीं, तू तो उसे ही मिलेगी जिसे तेरी परवाह नहीं।
तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे, अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती।

Mohabbat Status In Hindi

ना पेशी होगी ना गवाह होगा, जो भी उलझेगा मोहब्बत से वो सिर्फ तबाह होगा।
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा, किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे. जो मौत तक वफा करे।

2-Line-Mohabbat-Status

वो जिस दिन करेगा याद मेरी मोहब्बत को, रोयेगा बहुत खुद को बेवफा कह कर।
मुझें छोड़कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी, अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी।

Shayari-On-Mohabbat-In-Hindi

ऐ मोहब्बत, तूझे पाने की कोई राह नही, तू तो उसे ही मिलेगी जिसे तेरी परवाह नही।
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा, राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा।

"Mohabbat Shayari In Hindi"

मोहब्बत कैसी भी हो कसम से, सजदा करना सिखा देती है।
वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने, अब से जल्दी सोया करेंगे, मोहब्बत छोड दी मैँने।

"2 लाइन मोहब्बत शायरी"

बहुत रोका लेकिन रोक ही नहीं पाया, मुहब्बत बढ़ती ही गयी मेरे गुनाहों की तरह।।
फिक्र ना करो कोई जंजीर नही है के पाव से लिपट जायेगे, हम तो मोहब्बत है राख बन के तेरी राहो मै बिखर जायगे।

Shayari On Mohabbat In Hindi

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं, चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
मुझे तेरे साथ ही चाहत थी जीने के लिए, वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी।

Mohabbat Par Sher-o-Shayari

इतना आसान नहीं है शहर मोहब्बत का, यहां खुद भी भटकते हैं रास्ता बताने वाले।
मेरी मोहब्बत का अंदाजा, मत लगाना मेरी जान, हिसाब मैं लूंगी नहीं, और चुकता तुम कर नहीं पाओगे।

"Mohabbat Status For Whatsapp"

याद रखते हैं हम आज भी उन्हें पहले की तरह, कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते हैं।
चली आती है तेरी याद रातो में अक्सर, तुझे हो ना हो तेरी यादो को जरूर मोहब्बत है मुझसे।

"Mohabbat Quotes"

कितनी छोटी सी है ये जन्नत मेरी, एक मैं हूँ और एक मोहब्बत मेरी।
इक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है, सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है।

Mohabbat-Shayari-For-Facebook

किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही, किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत है।
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का, उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले।

Mohabbat-Quotes

मुझें छोड़कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी, अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी।
मुहब्बत तो दिल देकर, की जाती है मेरे दोस्तों, चेहरा देखकर तो लोग,सिर्फ सौदा करते हैँ।

"Mohabbat Par Khusurat Sher-o-Shayari"

मेरी मोहब्बत की सच्चाई को तो देख, अब मैं तेरे नाम वालो से भी मोहब्बत से पेश आता हूं।
जाने कब उतरेगा कर्ज उसकी मोहब्बत का, हर रोज आँसुओं से इश्क की किस्ते भरता हूँ।

Mohabbat-Status-For-Whatsapp

कैसे ये कह दूं की तुमसे मोहब्बत नहीं, मुँह से निकला झूठ.आँखों से पकड़ा जायेगा।
जब कभी सिमटोगे इन बाहो मे आ कर, मोहब्बत की दास्तां हम नही हमारि धड़कने सुनाएंगी।

Mohabbat-Par-Khusurat-Sher-o-Shayari

वो जिस दिन करेगा याद मेरी मोहब्बत को, रोयेगा बहुत खुद को बेवफा कह कर।
कैसे भूले वो उसका तर्ज़ मोहब्बत, वो उसका गुस्से में मुझे आप कहना।

"Mohabbat Status For Facebook"

मोहब्बत करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में, अकाल तो निभाने वालों का पडा है साहब।
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के, वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के।

Mohabbat-Par-Sher-o-Shayari

मिलने का दौर और बढ़ाइए मोहब्बत में, अब यादों से गुज़ारा नहीं होता।
मोहब्बत क्या है चलो दो लब्ज़ों में बताते है, तेरा मजबूर करना मेरा मजबूर हो जाना।

Beinteha Mohabbat Shayari

ये सोचकर हमने ख़ुद को बेरंग रखा है, सुना है सादगी ही मोहब्बत की रूह होती है।
बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो, जब उसने कहा था, मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी।

Mohabbat Quotes For Facebook

बस रिश्ता ही तो टूटा है, मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है।
वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने, अब से जल्दी सोया करेंगे , मोहब्बत छोड दी मैँने।

Sachchi-Mohabbat-Shayari

हम से क्या हो सका मोहब्बत में, ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की।
मोहब्बत और भी बढ़ जाती है जुदा होने से, तुम सिर्फ मेरे हो इस बात का ख्याल रखना।

Beinteha-Mohabbat-Shayari

जब हो जाये मेरी मोहब्बत पे एतबार, तो लौट आना हम आज भी तेरे इन्तजार में हैं।
मिलने को तो दुनियाँ मे कई चेहरे मिले पर तुझ सी मोहब्बत तो हम खुद से भी ना कर पाये।

Sachchi Mohabbat Shayari

मोहब्बत की दास्ताँ लिखने का हुनर तो आ गया मुझमे, पर महबूब को मनाने मेंअब भी नाकाम हूँ मैं।
आग़ाज़-ए-मोहब्बत का अंजाम बस इतना है, जो दिल की तमन्ना थी अब दिल में ही रह गई।
ज़िंदगी किस तरह बसर होगी, दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में।
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा, किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे.जो मौत तक वफा करे।

New-Mohabbat-Shayari

तुम मोहब्बत को खेल कहते हो, हम ने बर्बाद ज़िंदगी कर ली।
कितना हसीं है हम दोनों का रिश्ता, तुम्हारा मुझसे मेरा तुमसे मोहब्बत
ये रात, उसकी यादे और नींद का बोझ, अगर हम मोहब्बत ना करते तो कब के सो गये होते।
बेवजह है तभी मोहब्बत है, वजह होती, तो साजिश होती।

"2 लाइन मोहब्बत शायरी"

मोहब्बत क्या है चलो दो लब्ज़ों में बताते है, तेरा मजबूर करना मेरा मजबूर हो जाना।
गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी, वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह।
मेरी महोब्बत के अपने ही उसुल है, तुम करो न करो पर मुझे साँसो के टुटने तक रहेगी।
मोहब्बत करने में चंद लम्हे लगते है, चोट खा कर भूलने में पूरी जिन्दगी लग जाती है।

"Mohabbat Shayari In Urdu-Hindi"

इस अँग्रेजी की ''लव'' वाली दुनिया में, मेरी उर्दू की 'मोहब्बत' को वो समझ ना सका।
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे, मुझसे ही कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नही।
ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया, जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया।
मोहब्बत कैसी भी हो कसम से, दिल टूटता हैं तो रोना आता हैं।

Mohabbat-Shayari-In-Urdu-Hindi

मोहब्बत वहाँ होती है जहाँ विश्वास होता है शक की बुनियाद से ही मोहब्बत बरबाद होती है।
ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है, उस ही मालिक ने मुझे भी तो मोहब्बत दी है।
करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम, मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता।
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की, मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई।

बेइंतहा मोहब्बत शायरी

लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की, मैंने तो हर बार दिल की गहराईयो से पुकारा है तुम्हे।
एक बार दर्द-ए-दिल ख़तम कर दे ए खुदा, वादा करता हु दुबारा मोहब्बत ना करूँगा।
प्यार मोहब्बत आशिकी.ये बस अल्फाज थे, मगर.. जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले।
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना, नफरत बता रही है तूने गज़ब की मोहब्बत थी।
मेरी मोहब्बत की सच्चाई को तो देख, अब मैं तेरे नाम वालो से भी मोहब्बत से पेश आता हूं।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.