Suraj Shayari Status Images In Hindi Urdu सूरज शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

कुछ ख़्वाबों के ख़त इनमें, कुछ चाँदके आईने सूरज की शुआएँ हैं, नज़मों के लिफाफ़ोंमें कुछ मेरे तजुर्बे हैं कुछ मेरी दुआएँ हैं। पसीने बाटंता फिरता है....

Hindi Suraj Shayari

कुछ ख़्वाबों के ख़त इनमें, कुछ चाँदके आईने सूरज की शुआएँ हैं, नज़मों के लिफाफ़ोंमें कुछ मेरे तजुर्बे हैं कुछ मेरी दुआएँ हैं।

"Suraj Shayari For Facebook"

पसीने बाटंता फिरता है हर तरफ सूरज, कहीं जो हाथ लगा तो निचोड़ दूगां उसे।

"Suraj Shayari In Hindi"

इन अँधेरों से ही सूरज कभी निकलेगा “नज़ीर”, रात के साए ज़रा और निखर जाने दे।

"Suraj Shayari For WhatsApp"

रात के पेड़ पे कल ही तो उसे देखा था, चाँद बस गिरने ही वाला था फ़लक से पक कर, सूरज आया था,ज़रा उसकी तलाशी लेना।

"Suraj Status"

कोई सूरज से ये पूछे के क्या महसूस होता है, बुलंदी से नशेबों में उतरने से ज़रा पहले।

Hindi Suraj Shayari

घबराएँ हवादिस से क्या हम जीने के सहारे निकलेंगे, डूबेगा अगर ये सूरज भी तो चाँद सितारे निकलेंगे।

2 Line Suraj Shayari In Hindi Urdu

आप को शब के अँधेरे से मोहब्बत है, रहे, चुन लिया सुबह के सूरज का उजाला मैंने।

Shayari On Suraj

तेरे होते हुए महफ़िल में जलाते हैं चिराग़, लोग क्या सादा हैं सूरज को दिखाते हैं चिराग़।

"Shayari On Suraj"

कभी चाँद चमका ग़लत वक़्त पर, कभी घर में सूरज उगा देर से।

"2 Line Suraj Shayari In Hindi Urdu"

तीरगी चाँद को ईनाम-ए-वफ़ा देती है, रात-भर डूबते सूरज को सदा देती है।

Suraj Shayari Images

हम वो राही हैं लिये फिरते हैं सर पर सूरज, हम कभी पेड़ों से साया नहीं माँगा करते।

"सूरज शायरी"

किरन-किरन अलसाता सूरज, पलक-पलक खुलती नींदें, धीमे-धीमे बिखर रहा है, ज़र्रा-ज़र्रा जाने कौन।

Suraj Status With Images

चाँद सूरज मिरी चौखट पे कई सदियों से, रोज़ लिक्खे हुए चेहरे पे सवाल आते हैं।

Suraj Shayari

मैं सूरज हूँ कोई मंज़र निराला छोड़ जाऊँगा, उफ़क़ पर जाते जाते भी उजाला छोड़ जाऊंगा।

"सूरज शायरी"

किसी दिन तय है सूरज का ठिकाना ढ़ूँढ़ ही लेंगे, उजालों की हमारे पास एक पुख्ता निशानी है।

Suraj Poetry In Hindi

चढ़ने दो अभी और ज़रा वक़्त का सूरज, हो जाएँगे छोटे जो अभी साये बड़े हैं।

Suraj Shayari For WhatsApp

वो डूबते हुए सूरज को देखता है फराज़, काश मैं भी किसी शाम का मंजर होता।
सारा दिन बैठा,मै हाथ में लेकर खाली कासा, रात जो गुजरी,चाँद की कौड़ी डाल गई उसमें, सूदखोर सूरज कल मुझसे ये भी ले जायेगा।

Suraj Shayari Images In Hindi Urdu

रात के राही थक मत जाना, सुबह की मंजिल दूर नहीं, ढलता दिन मजबूर सही ढलता सूरज मजबूर नहीं।
तारीकियों में और चमकती है दिल की धूप, सूरज तमाम रात यहां डूबता नहीं।
गिरती हुइ दीवार का हमदर्द हूँ लेकिन, चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता।

Suraj Quotes In Hindi

अपना सूरज तो तुझे ख़ुद हि उगाना होगा, धूप और छाँव के इलहाक़ में क्या ढूँढता है।
तू है सूरज तुझे मालूम कहां रात का दुख, तू किसी रोज उतर घर में मेरे शाम के बाद।
काश होता मेरे हाथों में सूरज का निजाम, तेरे रस्ते में कभी धूप न आने देता।

"Hindi Suraj Shayari"

रौशनी की भी हिफाज़त है इबादत की तरह, बुझते सूरज से चरागों को जलाया जाए।
नज़दीकियों में दूरका मंज़र तलाश कर, जो हाथमें नहीं है वो पत्थर तलाश कर, सूरज के इर्द-गिर्द भटकने से फ़ाएदा, दरिया हुआ है गुम तो समुंदर तलाश कर।
आप को शब के अँधेरे से मोहब्बत है, रहे चुन लिया सुबह के सूरज का उजाला मैंने।

"Suraj Quotes In Hindi"

उजाले के पुजारी मुज़्महिल क्यूँ हैं अँधेरे से, के ये तारे निगलते हैं तो सूरज भी उगलते हैं।
अपनी ताबीर के चक्कर में मेरा जागता हुआ ख्वाब, रोज सूरज की तरह धर से निकल पड़ता है।
रात जब गहरी नींद में थी कल, एक ताज़ा सफ़ेद कैनवस पर, आतिशी सुर्ख रंगों से, मैंने रौशन किया था इक सूरज।

Suraj Status For WhatsApp

काले घर में सूरज रख के, तुमने शायद सोचा था, मेरे सब मोहरे पिट जायेंगे, मैंने एक चिराग़ जला कर, अपना रस्ता खोल लिया।
सूरज कही भी जाये,तुम पर ना धूप आये, तुम को पुकारते हैं,इन गेसूओं के साये, आ जाओ मैं बना दू पलकों का शामियाना।
तरस रहे हैं एक सहर को जाने कितनी सदियों से,. वैसे तो हर रोज़ यहाँ सूरज का निकलना जारी है।

"Suraj Poetry In Hindi"

फनकार है तो हाथ पे सूरज सजा के ला, बुछता हुआ दिया न मुकाबिल हवा के ला।
थका-थका सूरज जब नदी से होकर निकलेगा, हरी-हरी काई पे पांव पड़ा तो फिसेलगा।
मैं वो शजर भी कहाँ जो उलझ के सूरज से, मुसाफिरों के लिए साएबाँ बनाता है।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.