Type Here to Get Search Results !

Ghar Status Shayari Images Home Quotes In Hindi English घर पर शायरी स्टेटस

Top Post Ad

Best Ghar Status Shayari Images For Whatsapp And Facebook

कभी तो शाम ढले अपने घर गए होते किसी की आँख में रह कर सँवर गए होते ।

Copy

Best ghar status In Hindi

कोई वीरानी सी वीरानी है, दश्त को देख के घर याद आया।

Copy

Best Ghar Quotes In Hindi

बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा, पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा।

Copy

Ghar-Shayari

काश मेरा घर तेरे घर के बराबर होता, तू ना आती तेरी आवाज़ तो आती।

Copy

Ghar Ki Yad Shayari In Hindi

घर में झीने रिश्ते मैंने लाखों बार उधड़ते देखे, चुपके चुपके कर देती है जाने कब तुरपाई अम्मा, बाबूजी गुज़रे आपस में सब चीज़ें तक़सीम हुईं, तब, मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से आई अम्मा।

Copy

House Quotes Images Hindi

बाज़ार जा के ख़ुद का कभी दाम पूछना, तुम जैसे हर दुकान में सामान हैं बहुत, आवाज़ बर्तनों की घर में दबी रहे, बाहर जो सुनने वाले हैं, शैतान हैं बहुत।

Copy

Ghar Status Images Hindi

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें, इनको तू बेकार ना कर, मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई, घर के आँगन में दीवार ना कर।

Copy

Ghar Shayari Images Hindi

घर से दूर हैं तो घर की याद आती है, वो बचपना, वो छोटी सी मुहब्बत याद आती है कभी मन होता है कि भूल जायें सब कुछ मगर हाथ जलता है जब तवे से, तो माँ की याद आती है।

Copy

Missing Home Quotes In Hindi

सब कुछ तो है क्या ढूँडती रहती हैं निगाहें, क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यूँ नहीं जाता।

Copy

Best ghar Quotes In Hindi

पहले हर चीज़ थी अपनी मगर अब लगता है, अपने ही घर में किसी दूसरे घर के हम हैं।

Copy

Ghar Status Images Hindi

किस से पूछूँ कि कहाँ गुम हूँ कई बरसों से, हर जगह ढूँढता फिरता है मुझे घर मेरा।

Copy

Missing Home Instagram Captions

तमाम रिश्तों को मैं घर पे छोड़ आया था, फिर उस के बाद मुझे कोई अजनबी नहीं मिला।

Copy

Ghar Status Images Hindi

लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में।

Copy

एक मकान तब तक घर नहीं बन सकता, जब तक उसमे दिमाग और शरीर दोनों के लिए भोजन और भभक ना हो।

Copy

कोई भी घर में समझता न था मिरे दुख सुख, एक अजनबी की तरह मैं ख़ुद अपने घर में था।

Copy

"Missing Home Quotes"

हम ने घर की सलामती के लिए, ख़ुद को घर से निकाल रक्खा है ।

Copy

अकेला उस को न छोड़ा जो घर से निकला वो, हर इक बहाने से मैं उस सनम के साथ रहा।

Copy

अब घर भी नहीं घर की तमन्ना भी नहीं है, मुद्दत हुई सोचा था कि घर जाएँगे इक दिन ।

Copy

Missing Home Quotes In English

घर की तामीर तसव्वुर ही में हो सकती है, अपने नक़्शे के मुताबिक़ ये ज़मीं कुछ कम है।

Copy

बोल मीठे ना हों तो हिचकियाँ भी नहीं आती घर बड़ा हो या छोटा अगर मिठास ना होंतो इंसान क्या चींटियां भी नहीं आती।

Copy

एसा घर तक साथ रहेगा और परिवार श्मशान तक जबकि कर्म और धर्म इस के साथ परलोक में साथ रहेगा।

Copy

"Missing Home Quotes In English"

चले हैं घर से तो धूप से भी जूझना होगा, सफ़र मे हर जगह घने बरगद नही मिलते। घर पर चुनिंदा शेर।

Copy

दर-ब-दर ठोकरें खाईं तो ये मालूम हुआ, घर किसे कहते हैं क्या चीज़ है बे-घर होना "सलीम अहमद।

Copy

अब तक न ख़बर थी मुझे उजड़े हुए घर की वो आए तो घर बे-सर-ओ-सामाँ नज़र आया "जोश मलीहाबादी।

Copy

Home Instagram Captions

बारिश का इंतज़ार कितनी सिद्दत से करता है किसान, मालूम है उसे जबकि उसका घर मिट्टी का है।

Copy

घर अपना बना लेते हैं जो दिल में हमारे, हम से वो परिंदे उड़ाये नहीं जाते।

Copy

घर की खूबसूरती घर की बनावट से नहीं, वहा रहने वालो से होती हैं।

Copy

"Missing Home Quotes Images"

आज भी मेरी आंखे घर के दरवाज़े पर टिकी रहती हैं, की तुम जरुर आओगे।

Copy

रातो में घर का दरवाज़ा खुला रखती हूँ, काश कोई लुटेरा आये और मेरे ग़मों को लुट ले जाए। घर पर चुनिंदा शेर।

Copy

ये घर खाली-खाली सा लगता हैं, जब तुम नहीं होती।

Copy

Missing Home Status

मोहब्बत मुक्म्मल न हो तो ही अच्छा हैं, वरना महबूब के घर झाङू पोंछा करना पङता।

Copy

ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर, बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनो का घर, काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन का पहर।

Copy

सुनो, तुम एक बार पुछ लो कि 'कैसा हुँ, घर मेँ पङी सारी दवाईयाँ ना फेँक दुँ तो कहना।

Copy

"घर स्टेटस Facebook"

काश मेरा घर तेरे घर के सामने होता, मोहब्बत न सही दीदार तो होता।

Copy

मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहा, ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा।

Copy

दिल मे घर करके बैठे है ये जो ज़िद्दी से ख़्वाब, कागज पे उतार मै वो सारे मेहमान ले आऊँ।

Copy

Quotes Images In Hindi English For Whatsapp And Facebook

दीवार क्या गिरी मेरे कच्चे मकान की फ़राज़, लोगों ने मेरे घर से रास्ते बना लिए।

Copy

नज़र की चोट जिगर में रहे तो अच्छा है, ये बात घर की है, घर में रहे तो अच्छा है।

Copy

बड़ी चोट खायी, जमाने से पहले, जरा सोचिये, दिल लगाने से पहले, मुहब्बत हमारी, नहीं रास आई, लगी आग घर को, बसाने से पहले।

Copy

"Home Quotes In English"

ए मौत, जरा पहले आना गरीब के घर, कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता है।

Copy

उस की आँखों में उतर जाने को जी चाहता है, शाम होती है तो घर जाने को जी चाहता है कफ़ील आज़र अमरोहवी।

Copy

हसीना ने मस्जिद के सामने घर क्या खरीदा, पल भर में सारा शहर नमाज़ी हो गया।

Copy

घर पर शायरी स्टेटस फॉर फेसबुक

सुना है कि उसने खरीद लिया है करोड़ो का घर शहर में, मगर आँगन दिखाने वो आज भी बच्चों को गाँव लाता है।

Copy

ये सर्द रात ये तन्हाईयाँ ये नींद का बोझ, हम अपने शहर में होते तो घर गए होते।

Copy

शहर भर में मजदूर जैसे दर-बदर कोई न था, जिसने सबका घर बनाया, उसका घर कोई न था।

Copy

अखबार तो रोज़ आता है घर में, बस अपनों की ख़बर नहीं आती।

Copy

Ghar Quotes Images Hindi

दुनियाँ भर की यादें हम से मिलने आती है, शाम ढले इस सूने घर में मेला सा लगता है।

Copy

एक ही ख्वाब देखा है कई बार मैंने, तेरी साडी में उलझी है चाबियां मेरे घर की।

Copy

ठहाके छोड़ आये हैं अपने कच्चे घरों मे हम, रिवाज़ इन पक्के मकानों में बस मुस्कुराने का है।

Copy

"Best Home Quotes In English"

आमाल मुझे अपने उस वक़्त नज़र आए, जिस वक़्त मेरा बेटा घर पी के शराब आया।

Copy

दिल मे घर करके बैठे है ये जो ज़िद्दी से ख़्वाब, कागज पे उतार मै वो सारे मेहमान ले आऊँ।

Copy

उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो, जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो, इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है, इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।

Copy

Ghar Ki Yad Shayari In Hindi

दिल मे घर करके बैठे है ये जो ज़िद्दी से ख़्वाब, कागज पे उतार मै वो सारे मेहमान ले आऊँ।

Copy

क्या शहर क्या गांव, सब बदलने लगे, एक घर में कई चूल्हे जलने लगे।

Copy

Below Post Ad

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.