Basti Shayari Status In Hindi बस्ती पर शायरी

हम तो रह के दिल्ली में ढूँडते हैं दिल्ली को पूछिए 'रविश' किस से क्या यही वो बस्ती है। तुम्हारी याद का दरिया और तन्हा दिल की कश्ती, दूर फलक तक बस यादें

Basti Shayari Status In Hindi

हम तो रह के दिल्ली में ढूँडते हैं दिल्ली को पूछिए किस से क्या यही वो बस्ती है।

Basti Shayari Status in Hindi

तुम्हारी याद का दरिया और तन्हा दिल की कश्ती, दूर फलक तक बस यादें,न कोई जमीन न बस्ती।

Best Basti Hindi Shayari

एक चिंगारी नज़र आई थी बस्ती में उसे, वो भी अलग हट गयी आधियों को इशारा करके।

Best-basti-Hindi-Shayari

इस बस्ती में कौन हमारे आँसू पोंछेगा, जो मिलता है उसका दामन भीगा लगता है।

2 Line Basti Shayari In Hindi

अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा जहाँ लोग मिलते कम, झांकते ज़्यादा है।

Best Basti Hindi Shayari

बस्ती जंगल सी लगे, मैँ जाऊँ किस ओर, घात लगाये राह मेँ, बैठे आदमखोर।

बस्ती पर शायरी

खुदगर्जो की बस्ती में एहसान भी गुनाह है, जिसे तैरना सिखाओ वही डुबाने को तैयार रहता है।

बस्ती पर शायरी

तेरे कूचे में जो आया है ग़ुलामों की तरह, अपनी बस्ती का सिकंदर भी तो हो सकता है।

Basti Quotes In Hindi

पत्थर सा दिल कहाँ से लाऊ, कंक्रीट की बस्ती में निभ पाऊं।

Line Basti Shayari In Hindi

हादसों के जद आके क्या मुस्कुराना छोड़ देंगे एक बस्ती बिखर गयी तो क्या बस्ती बसाना छोड़ देंगे।

Basti Shayari Status in Hindi

तुम भी झूमो मस्ती में हम भी झूमे मस्ती में, शोर है आज बस्ती में झूम रहे है सब मस्ती में।
अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा जिसे वो शहर कहते हैं, जहाँ लोग मिलते कम, झाँकते ज्यादा हैं।

Basti Quotes In Hindi

वो हो जायेंगे खुश कुछ पतगें लूट कर ही, ऐ हवा तु अपना रुख गरीबों की बस्ती तरफ ही रखना।
YourQuoteZone brings you the best collection of quotes, shayari, captions, and motivational thoughts to inspire, express, and connect.