150+ Mahadev Quotes in Hindi | Shiva Quotes in Hindi

जरुरी नहीं की महादेव का नाम संकट में ही लिया जाए, हो सकता है महादेव नाम लेने से जिंदगी में संकट ही न आए।
दोस्तों क्या आप हिंदी में हर हर महादेव कोट्स ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं, यहां हमने हिंदी में शिव कोट्स लिखे हैं जिनका उपयोग आप अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में कर सकते हैं और साथ ही आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।
जरुरी नहीं की महादेव का नाम संकट में ही लिया जाए, हो सकता है महादेव नाम लेने से जिंदगी में संकट ही न आए।

devo ke dev mahadev quotes in hindi

भोले थकान सारी दुनिया सुकून सिर्फ तुम हो, फरेबी सारी दुनिया यकीन सिर्फ तुम हो।

Shiva Quotes in Hindi

तेरी भक्ति एक वरदान है, जिसने पाया वो धनवान है।

mahadev quotes in hindi

कितना भी लिखू महादेव शब्द कम है, सत्य तो यह है महादेव आप है तो हम है।

Instagram Mahadev Quotes

मैंने कब कहा महादेव मुझे रोने मत देना, बस तेरे शिवा कही और झुकना पड़े ऐसा होने मत देना।

Mahadev Caption in Hindi

महादेव मुझसे रूठ कर बोले, तुम्हे सब शिकायत मुझसे है ना, मैंने भी मुस्कुरा कर कह दिया, मुझे सारी उम्मीद भी आप से ही है।

quotes on mahadev in hindi

एक माटी का दिया भी सारी रात अँधेरे से लड़ता है, तू तो शिव भक्त है, तो मुश्किलों से क्यों डरता है।

har har mahadev quotes in hindi

सोच समझ के तकलीफ देना, किसी महादेव के भक्त को, क्योकि उनका हिसाब महादेव करते है।

lord shiva quotes in hindi

तेरी रजा समाझ पाऊँ ये हुनर मुझमे नहीं मेरे भोलेनाथ, जिंदगी को आजमाने के बाद, बस इतना जाना है, तूने जो किया मेरे भले के लिए किया।

shiva quotes in hindi

बाबा की तारीफ करू कैसे, मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं, सारी दुनिया में जाकर देख लेना, मेरे महादेव जैसा कोई और नहीं।

mahakal quotes in hindi

जहाँ भांग के झरने बहते है, जहाँ चिलम के बादल बनते है, मुझे जाना है वहाँ, जिसे लोग कैलाश कहते है।

shiva quotes in hindi

जब कोई नहीं था, तब महादेव थे, जब कोई नहीं होगा, तब भी महादेव होंगे।

mahadev quotes for instagram

महादेव के दरबार में दुनिया बदल जाती है, रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती, लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम, एक पल में उसकी तक़दीर बदल जाती है।

mahadev quotes in hindi text

भक्ति का भंडार है, भस्म का श्रृंगार है, त्रिशूल डमरू हाथ में सजाए बैठे, कालों के काल महाकाल है।

Mahadev Thoughts In Hindi

एक आस, एक एहसास, यह विश्वास बस तुम, एक सवाल, एक जवाब, बेहिसाब बस तुम, एक बात, एक शाम, मेरा साथ बस तुम, एक दुआ, एक फरियाद, मेरी याद बस तुम, मेरा सपना, मेरा अपना महादेव बस तुम।

mahadev quotes in hindi with images

लोग कहते है अगर हाथो की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती, लेकिन हम कहते है की सर पर हाथ महादेव का हो तो लकीरों की जरुरत नहीं होती।

har har mahadev

महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी है, शक की ना गुंजाइश है, रखना हमेशा चरणों में ही, छोटी सी ये फरमाइश है।
शिव सृजन है और विनाश भी, शिव मंदिर है और शमशान भी, शिव आदि है और अनंत भी।

mahadev quotes

वही शून्य है, वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय।
आदि है, अंत है, शिव ही अनंत है, समय है, काल है, शिव ही महाकाल है।

Mahadev Thought in Hindi

तू ही पर्वत तू ही कंकर, तू ही शांत तू ही भयंकर, रण में रूद्र घरों में शंकर।

mahadev quotes in hindi 2 line

पत्थर पूजे हरी मिले, तो मैं पुजू पहाड़, जब मन में है महादेव, तो मैं काहे लगाऊ पुकार।

Mahakal Quotes

माथे पर तिलक, दिल में मूरत, होठों पर उसका ही तो नाम है, महाकाल की भक्ति ही मेरा सबसे पहला काम है।
मेर दिल में भी तू मेरे दिमाग में भी तू, मेरे ख़यालों में तेरा नशा है, तुझे भूलू तो कैसे भूलू महादेव, तू तो मेरी रग रग में बसा है।

My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.