Best Aurat Shayari Status Images In Hindi औरत शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

कौन बदन से आगे देखे औरत को, सब की आंखें गिरवी हैं इस नगरी में। ऐसी खुदा की रहमत नहीं देखी मैने, माँ से अच्छी कोई औरत नहीं देखी मैने।

Best Aurat Shayari Status Images In Hindi Urdu

Aurat Shayari
दौलत के लिए जब औरत की इस्मत को न बेचा जाएगा, चाहत को न कुचला जाएगा ग़ैरत को न बेचा जाएगा।

"2 Line Aurat Shayari In Hindi"

ऐसी खुदा की रहमत नहीं देखी मैने, माँ से अच्छी कोई औरत नहीं देखी मैने।

"Aurat Shayari Images"

कौन बदन से आगे देखे औरत को, सब की आंखें गिरवी हैं इस नगरी में।

"औरत शायरी"

अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता, अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता, वो देखो एक औरत आ रही है।

Aurat Shayari

ये औरतों में तवाइफ़ तो ढूँड लेते हैं, तवाइफ़ों में इन्हें औरतें नहीं मिलतीं।

Aurat Poetry In Hindi

अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता, वो देखो एक औरत आ रही है।

"Aurat Shayari In Hindi"

औरतें काम पे निकली थीं बदन घर रख कर, जिस्म ख़ाली जो नज़र आए तो मर्द आ बैठे।

Shayari On Aurat

औरत को भी हमवार करने के लिए, तुम कैसे कैसे जतन करते हो।

"Aurat Poetry In Hindi"

क़िस्सा-ए-आदम में एक और ही वहदत पैदा कर ली है, मैंने अपने अंदर अपनी औरत पैदा कर ली है।

"Aurat Shayari Images In Urdu"

छुट्टी तो आती है, पर कोई आराम नहीं आता, क्यों औरत के हिस्से में उसका इतवार नहीं आता।

"औरत शायरी फेसबुक के लिए"

मर्द हो तो तुम्हारी हस्ती का इतना तो खौफ हो, बगल से निकले कोई औरत, तो वो बैखोफ हो।

Aurat Shayari Images In Urdu

औरत ने जनम दिया मर्दों को, मर्दों ने उसे बाज़ार दिया, जब जी चाहा मसला कुचला जब जी चाहा दुत्कार दिया"।

Aurat Status For WhatsApp

नायाब होते हैं वो मर्द जो गुस्से में भी, औरत से बात करने की तमीज नहीं भूलते।

2 Line Aurat Shayari In Hindi

इश्क़ इंसान में औरत को जगा देता है, लोग हो जाते हैं शादाब समझ लो लड़की।

"Aurat Status For WhatsApp"

गुलनार देखती हैं ये मज़दूर औरतें, मेहनत पे अपने पेट से मजबूर औरतें।

"औरत शायरी स्टेटस"

शो-केस में रक्खा हुआ औरत का जो बुत है, गूँगा ही सही फिर भी दिल-आवेज़ बहुत है।

"औरत स्टेटस"

बताऊँ क्या तुझे ऐ हम-नशीं किस से मोहब्बत है, मैं जिस दुनिया में रहता हूँ वो इस दुनिया की औरत है।

Aurat Shayari Status Images In Hindi Urdu

औरत अपना आप बचाए तब भी मुजरिम है, औरत अपना आप गवाए तब भी मुजरिम है।

Aurat Shayari For WhatsApp

आसान नहीं है, औरत का किरदार निभा पाना, एक सफ़ेद चादर है, और दाग पानी से भी लग सकता है।
शहर का तब्दील होना शाद रहना और उदास, रौनक़ें जितनी यहाँ हैं औरतों के दम से हैं।

"Aurat Shayari For WhatsApp"

माना जीवन में औरत इक बार मोहब्बत करती है, लेकिन मुझ को ये तो बता दे क्या तू औरत ज़ात नहीं।
एक औरत से वफ़ा करने का ये तोहफ़ा मिला, जाने कितनी औरतों की बद-दुआएँ साथ हैं।

Aurat Par Shayari

औरत कभी खिलौना नहीं होती, वो तो परमात्मा के बाद वो पूजनीय व्यक्ति है, जो मौत की गोद में जाकर, जिन्दगी को जन्म देती है।
औरत मोहब्बत में जन्नत और नफरत में औकात दिखा सकती है।

Aurat Shayari Images

औरत को समझता था जो मर्दों का खिलौना, उस शख़्स को दामाद भी वैसा ही मिला है।
यहाँ की औरतों को इल्म की परवा नहीं बे-शक, मगर ये शौहरों से अपने बे-परवा नहीं होतीं।

"Beautiful Aurat Par Shayari Images"

औरत तुम प्रेम हो, आस्था हो विश्वास हो, टूटी हुई उम्मीदों की, एकमात्र आस हो, हर जान का तुम्हीं तो आधार हो, नफरत की दुनिया में, मात्र तुम्हीं प्यार हो।
औरत के लिए कोई व्रत नहीं रखता, फिर भी लंबी उम्र जी लेती है, प्रेम करती है राधा की तरह, और मीरा की तरह विष भी पी लेती है।

Best Aurat Shayari In Hindi Urdu

दुनिया की पहचान है औरत, दुनिया पर एहसान है औरत, हर घर की जान है औरत, बेटी, माँ, बहन, भाभी बनकर, घर-घर की शान है औरत, ना समझो इसको तुम कमजोर कभी, ये है रिश्तों की डोर, मर्यादा और सम्मान है औरत।
होते है जिनसे रौशन, सभी दुनिया के चिराग, जलाती है जिसे औरत, खुद को जलाने के बाद, उस रौशनी से रोशन, फिर होती है कायनात।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.