Top Rakhi Quotes & Messages 2025 – भाई-बहन के अटूट बंधन के लिए क्लिक करो और देखो क्या मिस कर रहे थे अब तक!

Best Amanat Shayari Status Images In Hindi Urdu अमानत शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

अमानत में ख़यानत हो रही है सलीक़े से तिजारत हो रही है। दोस्तो ज़िंदगी अमानत है साँस लेना भी इक इबादत है।

Best Amanat Shayari Status Images In Hindi Urdu

amanat
तेरा राज़-ए-मोहब्बत ले के आए ले के जाएँगे मेरी अमानत को अमानत समझ कर रखना मैं लौटूॅगा जरूर इसे सलामत रखना।

"Amanat Shayari"

हर एक ज़र्रा बार-ए-अमानत से डर गया इक मैं ही था कि तेरे मुक़ाबिल ठहर गया।

Amanat Shayari

अमानत में ख़यानत हो रही है सलीक़े से तिजारत हो रही है।

Amanat Shayari For Facebook

मैं तिरी अमानत हूँ तू मेरी अमानत है, ये जो वक़्त है 'साजिद' ये सदा नहीं होगा।

Shayari On Amanat

अब तुझसे शिकायत करना मेरे हक मे नहीं, क्योंकि तू आरजू मेरी थी पर अमानत शायद किसी और की।

"Amanat Shayari In Hindi"

दोस्तो ज़िंदगी अमानत है साँस लेना भी इक इबादत है।

"AmanatShayari Images In Urdu"

खुद को किसी की अमानत समझकर हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क़ है।

"Amanat Shayari Images"

तेरी अमानत है ये रूह मेरी, न यकीं हो तो इम्तहान ले ले, ये फैसला भी तुझ पे है अब बख्श दे या फिर जान ले ले।

"Shayari On Amanat"

अमानत सौंप कर बुनियाद भी हश्र-आफ़रीं रख दी जहाँ से एक मुट्ठी ख़ाक उठाई थी वहीं रख दी।

2 Line Amanat Shayari

तुम मेरी अमानत ही नहीं तुम मेरी ज़िन्दगी हो।

Amanat Shayari Images

जागने की भी, जगाने की भी, आदत हो जाए, काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए, दूर हम कितने दिन से हैं, ये कभी गौर किया फिर न कहना जो अमानत में खयानत हो जाए।

"Amanat Status Images In Hindi"

हमारी जिंदगी है दोस्तों की अमानत, रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत, देना उन्हें खुशियाँ सारे जहाँ की बन जाए वो तारीफ हर एक जुबान की।

"Meri Amanat Par Shayari Images In Hindi"

तुम किसी और की अमानत हो, तुम पर अब कोई हक नहीं मेरा, तुम किसी और की हो जाओगी, तुम पर अब कोई शक नहीं मेरा।

Hindi Amanat Shayari

तेरी अमानत है ये रूह मेरी, न यकीं हो तो इम्तहान ले ले, ये फैसला भी तुझ पे है अब बख्श दे या फिर जान ले ले।

"अमानत शेर-ओ-शायरी"

जिंदगी किसी कि अमानत नही, दिल को संभालकर रखना प्यारे मेरी दोस्ती कि कैद मे जमानत नही।
आरज़ू और ख़्वाब ले जाओ, हर अमानत जनाब ले जाओ।

Amanat Shayari For WhatsApp

ये ज़रूरी नहीं हर शख़्स मसीहा ही हो, प्यार के ज़ख़्म अमानत हैं दिखाया न करो।
जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है, जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है, जिस पर हम अपना हक़ जमाते है, वो अमानत अक्सर किसी और की होती है।

Amanat Shayari In Hindi Urdu

ये ज़िंदगी तो तेरी यादों की अमानत है सनम, हम तो सिर्फ साँसों की रस्म अदा कर रहें हैं।
दिलो जान से करेंगे हिफाज़त उसकी, साहब बस एक बार वो कह दे कि अब मैं अमानत हूँ तेरी।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes…

Post a Comment

© Your Quote Zone. All rights reserved. Developed by Jago Desain