Asar Shayari Status Images In Hindi Urdu असर शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

मोहब्बत का तुम से असर क्या कहूँ नज़र मिल गई दिल धड़कने लगा। अपने हर लफ्ज़ में कहर रखते हैं हम, रहें खामोश फिर भी असर रखते हैं हम।

best Asar Shayari In Hindi Urdu

asar
बस इतना सा असर होगा हमारी यादों का, की कभी कभी तुम बिना बात मुस्कुराओगे।
किस मुँह से हाथ उठाएँ फ़लक की तरफ़ 'ज़हीर' मायूस है, असर से दुआ और दुआ से हम।

"Asar Shayari Images In Urdu"

पता है बेअसर है वो फिर भी तैयार हो जाते है, खुद ही ज़िद करते है खुद ही हार जाते है।
इस सर्दी ने तो और भी धुंधली कर दी है दुनिया, तेरी यादों के कोहरे का असर पहले क्या कम था।

Asar Shayari Status Images In Hindi Urdu

मोहब्बत का तुम से असर क्या कहूँ नज़र मिल गई दिल धड़कने लगा।
तेरी नज़र में असर है सनम जो तू देख ले तो, तुझे देखने वाला नज़ारे देख ले।

Beautiful Asar Par Shayari

बदलती दुनिया का ऐसा असर होने लगा है, आदमी पागल और फ़ोन स्मार्ट होने लगा है।
अपने हर लफ्ज़ में कहर रखते हैं हम, रहें खामोश फिर भी असर रखते हैं हम।

Asar Shayari

कुछ ज़िंदगी के तल्ख तजर्बे सिखा गए, कुछ कुछ तुम्हारे साथ का मुझ पे असर हुआ।
लफ्जों से क्या मुकाबला नज़रों के वार का, असर अक्सर गहरा होता है बेज़ुबां प्यार का।

"Mausam Ka Asar Shayari"

बाजार में जब पानी पूरी देखती हूँ, होश ना खबर होता है, ना जाने ये कैसा असर होता है।
इश्क़ का क्या हुआ है असर देखें, आप ही आप हैं अब जिधर देखें।

"Ishq Ka Asar Shayari"

इस धड़कते दिल का साज तुम हो मेरी बेताबियों का राज तुम हो, कैसे करेगी दवा असर अब हकीमों की जब सारी तकलीफ का इलाज तुम हो।
मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है, मुझसे नफरत करने वालों अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ।

Asar Shayari For WhatsApp

इश्क़ का तो कुछ ऐसा असर है दोस्तो कि, उसकी दी हुई चॉकलेट का रैपर भी फेंकने का मन नही करता।
क्या कह गई है उनकी नजर, कुछ पूछिए, क्या हुआ दिल पे असर, कुछ न पूछिए।

Ishq Ka Asar Shayari

सादगी सा एक ख़्याल तेरा क्या ख़ूब असर करता है, बंज़र ज़मीन को बारिश ने तरबतर किया हो जैसै।।
मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली, छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ।

"Julfo Ka Asar Shayari"

कल रात के सर्द इश्क़ का असर कुछ गहरा रहा, इस सुबह पर कोहरों का घनघोर पहरा रहा।
हमनें दुनिया में मोहब्बत का असर ज़िंदा किया है, हमनें नफ़रत को गले मिल-मिल के शर्मिंदा किया है।

"Ishq Ke Jaadu Ka Asar Shayari"

यूँ असर डाला है मतलबी लोगो ने दुनियाँ पर, हाल भी पूछो तो लोग समझते है की कोई काम होगा।
इनपे कभी मौसम का असर क्यों नहीं होता, रद्द क्यों तेरी यादों की उड़ाने नहीं होती।

Julfo Ka Asar Shayari

ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरी खातिर, तुझ से फासला भी शायद उनकी बददुआओं का असर है।
खोलकर खुली जुल्फें मुझे कैद कर लिया, क्या कहूँ इश्क में क्या क्या असर किया।

Ishq Ke Jaadu Ka Asar Shayari

चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें, दिल पे असर हुआ है तेरी हर एक बात का।
इश्क की चोट, का कुछ दिल पर असर हो तो सही, दर्द कम हो या ज्यादा हो मगर हो तो सही।

"Dil Par Asar Shayari"

बेमुरव्वत रहूँ मगर वक़्त पे वफ़ादार हो जाऊ, ज़हर होकर भी दवा के तौर पर असरदार हो जाउ।
जहर के असरदार होने से कुछ नही होता दोस्त, खुदा भी राजी होना चाहिए मौत देने के लिये।

Beasar Shayari

वों जुल्फें हवाओं संग लहरायी थीं, हम असर इश्क का समझ बैठे।
बंदगी में इश्क सी दीवानगी पैदा करों, एक दम दुआओं में असर आ जाएगा।

Dil Par Asar Shayari

कुछ नशा तेरी बात का है कुछ नशा धीमी बरसात का है, हमे तुम यूँही पागल मत समझो यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है।
दोस्तों आज की पोस्ट की शुरुआत से पहले एक प्यारे से नगमे की, एक लाइन से करते हैं जिसे फिल्माया गया फिल्म नागीन में।

"Asar Par Shayari Images"

तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है, न अपनी ख़बर है न दिल की ख़बर है।
है इश्क़ तो फिर असर भी होगा, जितना इधर है उधर भी होगा।

Asar Shayari Images

ये कैसा असर है तेरे इश्क़ का मेहरबां, सँवर कर भी रहते हैं बिखरे बिखरे से हम।
काले जादू जैसा है ये तेरा तिलस्मी इश्क़, दुआ और दवा सब बेअसर मालूम होती है।

"Beautiful Asar Shayari"

या तो वो मिट्टी का ना था, या मेरे अश्क़ो मैं असर कम था।
यूँ तो चाहत में निहाँ जून की हिद्दत है मगर, सर्द लहजे में दिसम्बर का असर लगता है।

Asar Status Images In Hindi Urdu

जब बेअसर होने लगे मन्नतों के धागे, तब समझो और इम्तिहान है इसके आगे।
दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है, मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है।

"Shayari On Asar"

सुना है उन्होने इरादा किया है खामोश रहने का, हम भी देखे हमारी मोहब्बत मे असर कितना है।
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, लेकिन माँ के प्यार में असर बहुत है।

"2 Line Asar Shayari"

उल्फ़त का है मज़ा कि 'असर' ग़म भी साथ हों, तारीकियाँ भी साथ रहें रौशनी के साथ।
मोहब्बत करने वालों का यही हश्र होता है, दर्द-ए-दिल होता है, दर्द-ए-जिगर होता है. बंद होंठ कुछ ना कुछ गुनगुनाते ही रहते हैं, खामोश निगाहों का भी गहरा असर होता है।

Shayari On Asar

नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो, मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो, मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ, मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
कुछ नशा तो आपकी बात का है, कुछ नशा तो धीमी बरसात का है. हमें आप यूँ ही शराबी ना कहिये, इस दिल पर असर तो आप से मुलाकात का है।

2 Line Asar Shayari

तुम जानती हो की मैं बहुत जालिम हूँ, फिर इतना मोहब्बत क्यों करती हो मुझसे, तुम कहती हो मोहब्बत बहुत, असर रखती है, और उसी से मैं बदल डालुंगी तुम्हें।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो, वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो, कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको, क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।

"Asar Par Hindi Shayari"

दिलों को जीतने का वो , हुनर मैं भी रखती हूं, लाखों में नज़र आऊं , वो असर मैं भी रखती हूं, वादा किया हैं किसी से , मुस्कुराने का ए दोस्त, वरना आंखों में दर्द का , समंदर मैं भी रखती।
दिल की ज़मीं पे फैली नमी का असर, अक्सर उसकी आँखों में झलक जाता है, क्योंकि दिल जब भारी हो जाता है, तो रो लेने से हल्का भी हो जाता है।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.