300+ True Love Quotes in Hindi

प्यार की शुरुआत मुस्कान से ही होती है, इसीलिए सबसे मुस्कुरा कर मिलना चाहिए। मेरी तन्हाई उसमे कहीं खोने लगी, उसे देखा और मुझे मोहब्बत होने लगी।
दोस्तों आज हम आपके लिए प्यार के कुछ अच्छे (Love Quotes in Hindi) लेकर आए है,जो शायद आपको काफी पसंद आएंगे। प्यार कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है। अपनी ज़िन्दगी में हर इंसान को किसी न किसी से कभी न कभी प्यार ज़रूर होता है। इन कोट्स के जरिए आप आसानी से समझ सकते हैं कि प्यार क्या है, यह कैसा है और इसे कैसे किया जाना चाहिए। आप इन्हें पढ़ने के बाद अपने प्रेमी के साथ साझा कर सकते हैं, ताकि आपके बीच का प्यार और भी गहरा हो सके।

True Love Quotes in Hindi

सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम, और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम।
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नही लेकिन, दिल करता है के में उम्र भर उसका इंतजार करू।

True Love Quotes in Hindi

प्यार की शुरुआत मुस्कान से ही होती है, इसीलिए सबसे मुस्कुरा कर मिलना चाहिए।
कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक़्त दुनिया, जब कोई अपना कहता है, तुम याद आ रहे हो।

Love Quotes in Hindi

मेरी तन्हाई उसमे कहीं खोने लगी, उसे देखा और मुझे मोहब्बत होने लगी।
होश में भी आना नहीं चाहूंगा मैं, एक बार मुझे अपनी मोहब्बत का नेशा करा दे।

True Love Quotes in Hindi

सुनो तुम मेरी वो आदत हो, जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता।
ना दिन ना रात कुछ ख्याल नहीं रहता है, सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है।

Love Quotes in Hindi

गमों को कुछ यूं भी हराया करों तुम बेवजह मुस्कुराया भी करो।
ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा, ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा।

True Love Quotes in Hindi

मनचाहा शख्स आसानी से मिल जाये, ये इश्क़ इतना भी आसान नही।
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे पर जब तुम मिले तो हम खो गए।

Love Quotes in Hindi

उसे न सही मुझे प्यार रहेगा, वो आये या न आये मुझे, इंतज़ार रहेगा।
दुख की शाम हो या सुख का सवेरा, सब कुबूल है जब साथ हो तेरा।
ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले, खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

Love Quotes in Hindi

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर, जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रूरत हो।
इश्क़ में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है, अपनी मोहब्बत को समय देना।
दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम, जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।
बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।

True Love Quotes in Hindi

सबसे अच्छा जो हो सकता है वो है, एक दूसरे को जिन्दगी में बनाये रखना।
अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हम से भी ज़्यादा करता है।
झूठ कहते हैं लोग की सच्ची मोहब्बत लौटकर आती हैं।
काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।

Romantic Love Quotes in Hindi

प्यार ही जिंदगी है. और यदि आपने प्यार नही किया तो जिंदगी में कुछ नही किया।
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,जो दिल से नही जाता।
तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ, मैं तुझसे शुरू होकर तुझमे खत्म हो जाऊं।
जिस तरह एक फूल बिना धूप के नहीं खिलता है ठीक उसी तरह प्यार के बिना जीवन भी नहीं है।

Sad Love Quotes in Hindi

आसान नहीं होता उस इंसान से मोहब्बत करना जिसको उसकी मोहब्बत करने वाले की कदर ना हो।
तुझे भूलने चला था पर इस ‘एक तरफ़ा’ प्यार न खुद को भुला दिया।
शायद मेरे किस्मत में कोई और है पर दिल में हमेशा तू ही रहेगी।
डर लगता है की तुझे कही खो ना दू फिर याद आता है की तू तो मेरी है ही नहीं।

Best Love Quotes in Hindi

सच कहु तो प्यार सिर्फ एक बार होता है दूसरी बार तो बस टाइमपास करते ही लोग।
कितने बेवफा होता है ये जुगनू भी … रौशनी दिखाकर अंधेरों की तरफ ले जाते हैं।
याद आ जाये तो बता देना, मैंने आज भी दिल के दरवाज़े खुले रखे है।
वो शख्स मेरे हर किस्से कहानी में आया, जो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से ना आया।

True Love Quotes in Hindi

प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे, मगर जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले।
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू, जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
तुम्हे जो देखा था पहली बार तो दिल बोला, यही है वो शख्स जिसके साथ सारी उमर बितानी है।
जरूरी नहीं है की इश्क बाहों के सहारे मिले, किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है।

Love Quotes in Hindi

ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं, इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं।
हर फ़िज़ा में तेरा रंग है, तू दूर रह कर भी है मेरे संग है।
लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो, यूँ ख्वाबो में आकर इश्क महकाया न करो।
इंतजार करते करते एक और रात बीत जायेगी, पता हैं तुम नहीं आओगे और ये तनहाई जीत जायेगी।

Sad Love Quotes in Hindi

महसूस किया जाने वाला इश्क़ छुये जाने वाले इश्क़ से ज्यादा असरदार होता हैं।
सुबह होते ही जो इंसान मुझे सबसे पहले, याद आता है, वो सिर्फ तुम हो।
मोहब्बत वहीं अंधूरी रह जाती है ‘जनाब’ जो बड़ी सिद्धत से निभाई जाती है।
एक हल्की सी मुस्कुराहट से शुरू हुई मोहब्बत, हजारों आंसु बहाने पर भी खत्म नहीं होती।

Romantic Love Quotes in Hindi

धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल, अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका।
सबसे प्रिय आवाज उस महिला की हमे लगती है, जिस से हम प्यार करते है।
अपने दिल में प्यार रखिये क्योंकि इसके बिना जिन्दगी जैसे है जैसे कि कोई बिना फूलो के बगीचा।
दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो सकते हो, लेकिन एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो सकते हो।

True Love Quotes in Hindi

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है, वो अपना हो न हो दिल पर राज, हमेशा उसी का रहता है।
ये जुनून-ए-इश्क है साहब किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही जो सुबह होते ही उतर जाए।
जब जब किसी को चाहने का सवाल आया, दिल को बस तेरा ही ख्याल आया।
सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए, मैं तुझे चाहता हूं तेरा साथ देने के लिए।

Love Quotes in Hindi

हम दोनो को कोई भी बीमारी नही है, फिर भी तू मेरी और मैं तेरी दवा हूं।
बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में, मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी।
किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो, जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।
मोहब्बत समेट लेती है जमाने भर के रंज औ गम, सुना है सनम अच्छा हो तो कांटे भी नहीं चुभते।

Sad Love Quotes in Hindi

दिलों के बंधन में दूरियां नहीं गिनते, जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां नहीं गिनते।
गजब का सुकून है उस नींद में, जो तुमसे बात करने के बाद आती हैं।
सिर्फ चेहरे से ही नहीं, तेरी रूह से भी मोहब्बत की है मैंने।
रात भर करता रहा तारीफ़ चाँद से चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया।

Romantic Love Quotes in Hindi

मोहब्बत की हद न देखना जनाब, साँसे खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नही।
कहानी नहीं जिंदगी चाहिए, तुझसा नहीं तू चाहिए।
लव कोट्स हिंदी मे प्यार कुछ ऐसा नहीं है, जिसे आप ढूंढ लेते है असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है।
प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है, असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है।

True Love Quotes in Hindi

तुमसे मोहब्बत कुछ इस तरह निभाएंगे, चाहे पूरा जमाना खिलाफ हो, पर तुमसे ही ब्याह रचाएंगे।
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर, इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता।
मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो, नाराजगी हो सकती है, पर नफ़रत कभी नहीं।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.