Payal Shayari in hindi two line पायल शायरी

उसके पैर की एक पायल ने ही सबको पागल बना रखा है, खुदा का शुक्र है कि उसने दोनों पैरों में पायल नही पहनी। पायल कभी न खोल दे साजन दिल का राज़ दूर दूर तक

Payal-Shayari-2-Line

payal sayari
जब उनके आने की आहट आती हैं, उनके पायल की आवाज मदहोशी लाती हैं।
दिल धड़कने लगता है बड़ी जोर से सुनके तेरी पायल की झंकार, ज़रा आहिस्ता आहिस्ता चला करो कुछ वक़्त तो मिले बेकरार दिल को संभालने का।
उसके पैर की एक पायल ने ही सबको पागल बना रखा है, खुदा का शुक्र है कि उसने दोनों पैरों में पायल नही पहनी।
पायल कभी न खोल दे साजन दिल का राज़ दूर दूर तक जाएगी घुंघरू की आवाज़।
Payal Shayari 2 Line
सांसों की पायल पहन के ज़िंदगी निकली तो है, क्या पता कब छनके ना जाने कब टूट जाये।
वो पायल नहीं पहनती पाँव मे.. बस एक काले धागे से कहर बरसाती है।
पगली मै तुम्हारी पायल की झंकार सुनने के लिए बेताब हूँ, और तुम्हे आदत है धीरे चल कर आने की।
ायल शायरी in Urdu
पायल को रोकूँ तो कँगना शोर मचाता है. दिल के हर कोने में उनका इश्क़ ही छाया है।
हमने तो उनको दिल दिया था यारो मगर उनको गैरो की पायलें ज्यादा रास आयी।
छनकती पायलों का कसूर कम नहीं हैं, पर इश्क में जान देने का दस्तूर अब नहीं हैं।
पायल Shayari
पायलों की छनक में अब वो बात नहीं, क्योंकि मेरा महबूब अब मेरे साथ नही।
छम-छम करती पायल तेरी, कानों में रस घोल गई, तू तो राधे. कुछ ना बोली, तेरी झाँझर.कान्हा-कान्हा बोल गई।
पायल तेरी, झुमकी तेरी, और ये जो नथनी नाक की, हुस्न तो, जो है सो है, ख़लिश हैं लोगों की आंख की।
पायल शायरी in Urdu
मेरे आँगन के सन्नाटे को , तेरी पायल की झंकार चाहिए, झम-झम बरसते एहसास ए सावन में , तुम्हारा प्यार चाहिए बस इत्तू-सा प्यार चाहिए।
कोई जुबां नही पायल की मगर, जब छनकती है बेहिसाब, मोहब्बत ब्यां करती है।
यूं तो हम भी अनमोल थे यारो , मगर उनकी पायल के आगे कीमत जरा कम पड़ गयी।
पायल शायरी 4 लाइन
पायल शोर नहीं मचाते हैं, सच पूछों तो प्रेम का गीत गाते हैं।
सुन तुम मेरे ख्वाबों में अपनी पायल उतार कर आया करो, तुम्हे पता नही तेरी पायल की झंकार से मेरा पूरा मोहल्ला रात भर जगा रहता है।
उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए, अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे।
पायल शायरी 2 लाइन / पायल Status
मेरी पायल के खनकते हुए घुंघरु, मेरे दिल में तेरे प्यार को जगाते हैं।
पायल मेरी जादू जगाती है तुमको बुलाती है ओये ओये ओये मैं क्या करूँ, जब उनके पैरों में पायल बजते हैं तब मेरे दिल में संगीत के सुर सजते हैं।
उसके जाने के बाद, जीने की आस झूट गई, अब क्या सवरते अब तो पैरों की पायल भी टूट गई।
पायल Shayari
छनकती पायलों की भी अदाएं है, दीवानों को पागल बनाने में इनकी भी खताएं हैं।
सुन रहे हो तुम कुछ कहना है आज, उनकी पायल खो गई हैं तभी आज़ शहर में सन्नाटा है।
तेरी पायल चूम कर तेरे पैरो को होंठों से अपने यह पायल आज उतार मैं ले जाऊँगा, पहन जोड़ी अपने पैरो में तेरे नाम की आज मैं इश्क़ का वह गीत बनाऊंगा।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.