Lootera Shayari two Line
ये दुनिया अक्सर सस्ते में उन्हें लूट लेती है, खुद की क़ीमत का जिन्हें अन्दाज़ा नहीं होता।
ना तेरा है ना मेरा है, इश्क फितरत से ही लुटेरा है।
वो दिल ही क्या जिसका कोई लुटेरा न हो, वो यादें ही क्या जिसमें किसी का बसैरा न हो।लुटेरा शायरी 2 लाइन Status
दिल का खिलौना हाय टूट गया, कोई लुटेरा आ के लूट गया, हाय कोई लुटेरा आ के लूट गया।
और भी खुश लुटेरे हुए, इतने गहरे अँधेरे हुए, याद आते ही मन में मेरे, दु:ख के बादल घनेरे हुए।
लूट लेते हैं अपने ही, वरना गैरों को क्या पता, इस दिल की दीवार, कमजोर कहाँ से है?लुटेरा/लूट शायरी in Urdu
कोई कहता है कि मैं इश्क में लुट गया, तो कोई कहता है कि मैं इश्क से जुड़ गया, मैं तो कहता हूँ कि ये रोग इश्क का पालो ही मत, क्योंकि जो भी इसमें पड़ गया वो हमेशा के लिए उड़ गया।
तेरी आँखों में जो संवर जाये वो ख्वाब हूँ मैं, तेरे नाम पे जो लूट जाये वो प्यार हूँ मैं।
मुझको लूट कर जाने वाले चले गए, मेरी आँखों से नींद चुरा कर ले गये, मोहब्बत की दिल से तो आँसू गिरे, लोग उन्हें मोती समझकर उठा ले गये।Lootera-Shayari-2-Lineहमे तो लूट लिया मिल के हुश्न वालों ने, काले काले बालों ने गोरे गोरे गालों ने।ये तो देखों के तुम्हें लूट लिया है उस ने इक तबस्सुम पे ख़रीदार के गुन गाते हो।दिल की बातें दूसरों से मत कहो लुट जाओगे आज कल इज़हार के धंधे में है घाटा बहुत।Lootera Shayari two Lineतेरा दिल तो मैंने बहुत पहले ही लूट लिया होता, अगर बुजुर्गों ने लूटपाट को गलत न बताया होता।ऐ दिल चल छोड अब ये पहरे, ये दुनिया है झूठी यहाँ लोग हैं लुटेरे।ग़नीमत है नगर वालों लुटेरों से लुटे हो तुम, हमें तो गांव में अक्सर, दरोगा लूट जाता है।ऐसी तपींश तो दुनिया में नहीं मिलती, कातिल ही लुटेरा है कातिल ही सिपाही है।