Laj Shayari Status 2 Line लाज शायरी 2 लाइन

>रोशन करेगा बेटा तो बस एक ही कुल को, दो दो कुलों की लाज होती है बेटी। घूँघट शान है घूँघट बोझ नहीं लाज हैं, घूँघट शोक नहीं घूँघट साज हैं।

Laj Shayari 2 Line

laj
सफल होंगे सब काज माँ रखेगी हमारी लाज, वक़्त आ गया है दे दे सपनो को अपने नया आगाज़।
मरूँ पर माँगू नहीं अपने तन के काज, परमारथ के कारने मोहिं न आवै लाज।
लाज शायरी 2 लाइन
रोशन करेगा बेटा तो बस एक ही कुल को, दो दो कुलों की लाज होती है बेटी।
कल कभी ना आवेगा जो करना है वो आज कर, कब-तक घर में बैठेगा थोड़ी बहुत तो लाज कर।
Laj Shayari 2 Line
वफ़ा की लाज में उसको मना लेते तो अच्छा था फ़राज़, अना की जंग में अक्सर जुदाई जीत जाती है।
मोहब्बत पर लाज का पहरा बिठा आँखों से पैगाम भेजा, हाल ऐ दिल लिख अपना खत तुम्हारे नाम भेजा।
लाज Status
जमाना ख़राब कर रही हैं ये बेटियां नवाब की, ना सर पे लाज का दुपट्टा ना फुर्सत है हिजाब की।
तुम्हारी बेरुख़ी ने लाज रख ली बादाख़ाने की, तुम आँखों से पिला देते तो पैमाने कहाँ जाते।
लाज शायरी 2 लाइन
घूँघट शान है घूँघट बोझ नहीं लाज हैं, घूँघट शोक नहीं घूँघट साज हैं।
चेहरा देखने का हक़ तो सिर्फ आपको दिया है, वरना लोग तो हमारी पायल की, आवाज़ सुन कर सर झुका देते हैं।
लाज Status
किसी के छूने से बिक जाये, ऐसी उसकी लाज नहीं होती, हीरे की कीमत किसी मोहर की, मोहताज नहीं होती।
अगर शर्म और लाज स्त्री का गहना है तो, ठरकपन और गाली पुरुष की शेरवानी।
raj ki bat tow line Status
क्या कहूं तुम्हारी नजाकत ने लाज रख ली मैखाने की, तुम आंखों से पिला देते तो पैमाने कहां जाते।
सर के पल्लू की लाज, जो इज़्ज़त से जीना चाहती है, उतार शर्म उस की, उसे अब बेहया ना बनाओ।
लाज शायरी Hindi
वफ़ा का लाज हम वफ़ा से निभाएंगे, चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे, कभी जो गुज़ारना हो तुम्हे दुसरे रास्तो से, हम फूल बनकर तेरी राहो में बिखर जायेंगे।
वफ़ा की लाज हम वफा से निभायेगें, चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे, कभी जो गुजरना हो तुम्हें दूसरे रास्तों से, हम फूल बनकर तेरी राहों में बिखर जायेंगे।
लाज शायरी Hindi shayri two line
नजर की लाज बच गई तुझे देखकर ऐ जानेजां, वरना मैं तो नाराज था बेवफाओं के जहान से।
वो लाज का पर्दा जरूरी नहीँ, जरूरी है तो सिर्फ तेरा मुझपे यकीन करना, तेरा हरदम के लिये होकर मेरा तुझमें फ़ना होना।
लाज शायरी Hindi
धरती माँ का लाज हो तुम, पर आज घिनौना राज़ हो तुम, कल तक माँ के थे रखवाले, आज बन गये तुम बेगाने, अब मौत के हक़दार हो तुम।
सावन ने आज तो मुझ को भिगो दिया, हाय मेरी लाज ने, मुझ को डुबो दिया।
लाज Shayari
मैनें कहां तुझको सनम खुद से जुदा रखा है, आंचल बना कर लाज की सिर पे सजा रखा है।
सुनो मुझे कुछ कहना है, अब तेरे बिना नहीं रहना है, बोलो तुम्हे क्या कहना है?
कैसे कह दूँ मै लाज, हया, शर्म औरत का गहना है, अब कुछ मत कहो मुझे मेरा उत्तर मिल गया है, मैं गलत था मुझे लगा हिंदुस्तान बदल गया है
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.