Jigar Shayari in hindi जिगर शायरी

नज़र की चोट जिगर में रहे तो अच्छा है, ये बात घर की है, घर में रहे तो अच्छा है। कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग, दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते।

Jigar Shayari two Line

Jigar Shayari in hindi
तकलीफ इस जिगर में बदन में थकान है, ये जिन्दगी नही है गमों की दुकान है।
आज की रात बचेंगे तो सहर देखेंगे, तीर-ए-नज़र देखेंगे, ज़ख़्म-ए-जिगर देखेंगे।
Jigar Shayari two Line
कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग, दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते।
नज़र की चोट जिगर में रहे तो अच्छा है, ये बात घर की है, घर में रहे तो अच्छा है।
न आँखों को चैन, न जिगर को करार आया, मेरे हिस्से मोहब्बत में, बस इंतजार आया।
Jigar Shayari for status
नज़र घायल जिगर छलनी, जुबां पर सौ सौ ताले है, मोहब्बत करने वालों के, मुकद्दर भी निराले हैं।
धर के हाथ अपने जिगर पर, मैं वहीं बैठ गया, जब उठे हाथ वो कल, रख के कमर पर अपना।
हमसे भुलाया नही जाता, एक शख्स का प्यार, लोग जिगर वाले है, जो रोज़ नया महबूब बना लेते है।
Jigar Shayari hindi me
अपने सितम को देख लेना खुद ही साक़ी तुम, ज़ख्म-ऐ -जिगर तुमको दिखायेगें किसी रोज़।
नज़र लगे न कहीं, उसके दस्त-ओ -बाज़ू को, ये लोग क्यों, मेरे ज़ख्म-ऐ -जिगर को देखते हैं।
मिर्ज़ा ग़ालिब
दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई, दोनों को एक अदा में रजामंद कर गई, मारा ज़माने ने ‘ग़ालिब’ तुम को, वो वलवले कहाँ , वो जवानी किधर गई।
फिर चोट खा गए हैं इस जख्मी जिगर पे, फिर आज रो रहे हैं हम गमगीन नजर से, ये रोज ही होता है कि तुम याद आते हो, दिल रोज कराहता है माज़ी के कहर से।
Jigar Shayari hindi for whatsapp
मोहब्बत करने वालों का यही हश्र होता है, दर्द-ए-दिल होता है, दर्द-ए-जिगर होता है, बंद होंठ कुछ ना कुछ गुनगुनाते ही रहते हैं, खामोश निगाहों का भी गहरा असर होता है।
वो जिसका तीर चुपके से जिगर के पार होता है, वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता है, किसी से अपने दिल की बात तू कहना ना भूले से, यहाँ ख़त भी थोड़ी देर में अखबार होता है।
दिल‬ होना चाहिए जिगर होना चाहिए, आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए, नजर से नजर मिलने पर ‪इश्क‬ नहीं होता, ‪नजर‬ के उस पार भी एक असर होना चाहिए।
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं, जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं।
Jigar Shayari 2 Line
मैं तेरी मुहब्बत को पाना चाहता हूँ, मैं तेरी निगाहों में आना चाहता हूँ, दीवानगी मचल रही है तेरी जिगर में, मैं तुमको जिन्दगी में लाना चाहता हूँ।
जिगर वाले का डर से, कोई वास्ता नहीं होता, मै वहा कदम रखता हूँ जहा कोई, रास्ता नहीं होता।
मैं दुनिया की सबसे खुशकिस्मत बन्दी हूँ, क्योकि मेरे पास Six Pack वाला Boyfriend नही है, लेकिन. जिगर वाले कामचोर Friends है।
तुम्हारी लहराती ज़ुल्फ़ों ने, सर्जिकल स्ट्राइक कर मन को घायल कर दिया, गोरे रंग में काली घटाओं ने दर्दे ज़िगर को, हमेशा के लिए तेरा क़ायल कर दिया।
best Jigar Shayari two Line
अपना तो एक ही इरादा हैं, हंसो तो दिल से दोस्ती निभाओ तो जिगर से।
बन्दे के पास अगर जिगर हो तो, बिना ट्रिगर के भी दुश्मनो की, Watt लगायी जा सकती है।
जिसके जिगर में ख़ून खोलता है, वही हर हर महादेव बोलता है।
best Jigar Shayari
सियासत' तुम्हारे जिगर में, अगर हौसला होता, लहू जवानों का, सड़कों पर यू नहीं पड़ा होता'।
दर्दे जिगर ने मेरा हाल वो किया, जान छुड़ा ली मैंने दिल दे दिया।
दर्दे दिल , दर्दे जिगर, दिल मे जगाया आपने, पहले तो मैं शायर था, आशिक़ बनाया आपने।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.