best Ishq Shayari in hindi
इबादत ए इश्क बस इतना है तु रहे सदा पास मेरे मै रहू सदा एहसासो मे तेरे।
मुक़म्मल इश्क़ तो इबादत है.. बस करते चले जाना है।
Ishq Shayari
Ishq-Status
इश्क StatUs - Ishq ShayAri
Ishq Shayari
इश्क Status
इश्क Status
Ishq-Status
बंदगी में इश्क सी दीवानगी पैदा करों, एक दम दुआओं में असर आ जाएगा।
किसी ने पूछा कभी इश्क हुआ था, हम मुस्कुरा के बोले आज भी है।ishq-Shayari-Hindi
किसे पता था मैं इश्क करूंगा, हकीम भी दवा नहीं देता बच्चा समझकर।
इश्क़ है अगर तो शिकायत न कीजिए, और शिकवे हैं तो मोहब्बत न कीजिए।
मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैं औरों से मुझे तन्हा होने पर भी इश्क़ करना आता है।
तुम्हें चाहने की वजह कुछ भी नहीं, बस इश्क की फितरत है बे-वजह होना।ishq-Shayari-2019
खुदा तू इश्क न करना वरना बहुत पछतायेगा, हम तो मर के तेरे पास आयेंगे तू कहाँ जायेगा?
तुझसे इश्क़ कर के ये यक़ीन हुआ की इबादत के लिए ख़ुदा का मिलना ज़रूरी नहीं है।
चर्चे, किस्से नाराजगी आने दो मुझको इश्क़ में और इश्क़ को मुझमें मशहूर हो जाने दो।
तुम चाहो अगर तो लिख दो इश्क़ मेरी तकदीर में. तुमसे खूबसूरत इबादत तो जन्नत में भी नही।इश्क Status
महफ़िल सजी है सनम भी Online हैं हम कंफ्यूज हैं इश्क़ करे या शायरी?
लफ़्ज़ों से तुम मेरी तारीफ कर लो.. इश्क हम तेरी आंखो में ढूँढ लेंगे।
क्या कहूँ तुमसे मैं क्या है इश्क, जान का रोग है बला है इश्क।ishq-Shayari
चाहे कितनी भी तकलीफ दे इश्क़, पर सुकून भी इश्क़ से ही मिलता है।
लफ़्ज़ों से तुम मेरी तारीफ कर लो.. इश्क हम तेरी आंखो में ढूँढ लेंगे।Ishq Shayari
इश्क ने कब इजाजत ली है आशिकों से, वो होता है और होकर ही रहता है।
इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं , पर जो तुमसे है वो किसी और से नही।
अच्छा सुनो तुम अपना जरा ध्यान रखना, अभी मौसम बीमारी का भी हैं और इश्क का भी।इश्क StatUs - Ishq ShayAri
ये इश्क़ के इन्तहा थी या दीवानगी मेरी, हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।
इश्क का रोग है जाता नहीं कसम से, गले में डालकर सारे ताबीज देखे मैंने।
नशा है इश्क़, खता है इश्क़, क्या करें यारो बड़ा दिलकश है इश्क़।
बादशाह थे हम अपनी मिजाज-ए मस्ती के इश्क़ ने तेरे दीदार का फ़क़ीर बना दिया।
नजर नमाज नजरिया सब कुछ बदल गया , एक रोज इश्क हुआ मेरा खुदा बदल गया।ishq-Shayari-Hindi
इबादत ए इश्क बस इतना है तु रहे सदा पास मेरे मै रहू सदा एहसासो मे तेरे।
मुक़म्मल इश्क़ तो इबादत है.. बस करते चले जाना है।
सुनो मुझे इश्क़ हुआ है दूर रहना तुम हमसे सुना है ये मर्ज छूने से बढ़ जाता है।
कितना चाहा ना जाऊं इश्क़ की गली पर इस दिल के आगे मेरी एक ना चली।
वों जुल्फें हवाओं संग लहरायी थीं, हम असर इश्क का समझ बैठे।ishq-Shayari-2019
नज़ाक़त और ग़ुरूर होना चाहिये इश्क़ में एक तरफ़ा ही सही पर सुरूर होना चाहिए इश्क़ में।
इश्क कोई घाव नहीं जो भर जायेगा, रिवाज है साहब हीर के बगैर रांझा मर जायेगा।
इश्क़ की उम्र नही होती, ना ही दौर होता है, इश्क तो इश्क़ है जब होता है. तो बेहिसाब होता है।
काले जादू जैसा है ये तेरा तिलस्मी इश्क़, दुआ और दवा सब बेअसर मालूम होती है।इश्क Status
इश्क़ की राह में खुबसूरत क्या हैं एक मैं हूँ, एक तुम हो और जरूरत क्या हैं।
क्यों एक दिल को दूसरे दिल की खबर ना हो वो दर्द ए इश्क ही क्या जो इधर हो उधर ना हो।
तेरे दिल में मेरी साँसों को पनाह मिल जाये, तेरे इश्क में मेरी जान फ़ना हो जाये।
अदा-ए-मोहब्बत सजदा-ए-इश्क, नाम कुछ भी हो मतलब तुम्ही से है।
मिलावट है तेरे इश्क में इत्र और शराब की, कभी हम महक जाते हैं कभी हम बहक जाते हैं।Ishq Shayari
न जिद है न हमे कोई गुरूर है बस तुम्हे पाने का हमे सुरूर है. इश्क गुनाह है तो गलती की अब सजा जो भी हो हमे मंजूर है..।
एक तो मेरी चाहत और दुसरा इश्क का बुखार, शहर का तापमान 50 डिग्री ना हो तो क्या हो।
भीगेंगे जो किसी रोज हम मोहब्बत की बरसात में फिर कमज़ोर से इस दिल को इश्क का बुखार पक्का है।
बारिश-ए-इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है? मैं हूँ तुम हो और कुछ की ज़रुरत क्या है।
उल्टी ही चाल चलते हैं इश्क़ के दीवाने, आँखों को बंद करते हैं दीदार के लिये।Ishq Shayari
गलत सुना था कि, इश्क आँखों से होता है.. दिल तो वो भी ले जाते है, जो पलकें तक नही उठाते ।
मैंने जान बचा के रखी है एक जान के लिए, इतना इश्क कैसे हो गया? एक अनजान के लिए?
नही पसन्द इश्क मे मिलावट मुझको, अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी बस मेरे देखे।
एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है, एक तुम हो जो भीगने को तैयार ही नहीं।
जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती इश्क उम्र कैद है प्यारे इसमें रिहाई नहीं होती।
कमबख्त आईने को भी तुझसे इश्क हो गया है, देखो उसे भी हर पल तेरे दीदार का ही इन्तजार रहता है।
कभी रुक न सकेगा तुमसे सिलसिला मेरी मोहब्बत का ऐ जान मेरा इश्क तेरी "हां" या "ना" का मोहताज नही।
इजहार ए इश्क करूँ या पुछलूं तबियत उनकी ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का ।
हमने हमारे इश्क़ का, इज़हार यूँ किया, फूलों से तेरा नाम, पत्थरों पे लिख दिया।
हमें कहा मालूम था क़िइश्क़ होता क्या है बस एक तुम मिलेऔर ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई।
गजल-ए-उल्फत पढ़ लिया करो, एक खुराक सुबह एक खुराक शाम, ये वही दवा है जिससे बीमारे-इश्क को मिलता है तुरंत आराम।
मैंने रंग दिया है हर पन्ना तेरी यादों से, मेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं।
मेरी शायरी को मेरा इश्क़ ना समझना ये तो मेरे नादान दिल की ख्वाहिशें हैं जो तुम्हें बयाँ करता हूँ।
इश्क़ करना तो हम सिखाएंगे आपको. जरा मेरा इश्क़ कुबूल तो करके देखिये।
मत सिखाओ तुम हमे मुहब्बत का बही खाता हिसाब-ऐ-इश्क़ रखना हम दीवानो को नही आता।इश्क StatUs - Ishq ShayAri
यकीन है मुझ पर तो बेपनाह इश्क कर, वफाए मेरी जवाब देगी तू सवाल तो कर।
तुझे नाज है तु हुस्न है .तेरे गुलिस्ता की मुझे फक्र है मैं इश्क हूँ तुझे तड़पा न दूं तो कमाल क्या।
चाहत से फतेह कर लो नजरों से करम फरमाओ इश्क़ इबादत है मेरी हर दुआ में तुम नज़र आओ।
दिवाना हर शख़्स को बना देता है इश्क़, सैर जन्नत की करा देता है इश्क़, मरीज हो अगर दिल के तो कर लो इश्क़, क्योंकि धड़कना दिलों को सिखा देता है इश्क़।
जूनून-ए-इश्क, नहीं रास आया हमें, जब भी देखा आइना अक्स उनका ही नजर आया हमें।ishq-Shayari
दिल एक है तो कई बार क्यों लगाया जाए, बस एक इश्क ही काफी है अगर निभाया जाए।
मुझसा कोई जहान में नादान भी ना होगा करके जो इश्क कहता है, कोई नुकसान भी ना होगा।
किताबें इश्क की पढकर ना समझो खुद को आशिक़, ये दिल का काम दिल वालों को करने दो तो अच्छा है।
लम्हों का इश्क नही, सदियों की इबादत है कैसे करें शिकायत हर साँस को तेरी चाहत है।
इश्क़ हुआ है तुमसे, बस यही ख़ता है मेरी. तुम दिल हो, तुम मोहब्बत हो, और तुम ही कमजोरी हो मेरी।
मैंने जान बचा के रखी है, एक जान के लिए इतना इश्क कैसे हो गया एक अनजान के लिए।इश्क StatUs - Ishq ShayAri
तुम समझो गर ये ख़ालीपन तो कोई बात भी बने, के बातें बेवजह भी ज़रूरी है कभी कभी इश्क़ में।
इश्क़ तो सिर्फ़ मुझे हुआ था, उसे तो कुछ पल कानशा हुआ था।
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया में अपने, फिर हुआ इश्क और हम अकेले हो गए।
इश्क की चोट का कुछ दिल पर असर हो तो सही, दर्द कम हो या ज्यदा हो मगर हो तो सही।
हम बने थे तबाह होने को, आपका इश्क़ तो बहाना था।
Join the conversation