Best Aashiyana Shayari Status Images In Hindi Urdu आशियाना शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Best Aashiyana Shayari Status Images In Hindi Urdu
tumhari ankhon mein basa hai aashiyana mera, agar zinda rakhna chaho to kabhi aansu mat lana
तुम्हारी आँखों में बसा है आशियाना मेरा, अगर ज़िन्दा रखना चाहो तो कभी आँसू मत लाना।
Aashiyana Shayari Images
उजड़ गया है आशियाना तो क्या उम्मीदें अभी जिंदा है, बांकी ये ज़िन्दगी मेरी है सफर भी मेरा मंज़र में कहीं अब भी तिनका है बांकी।
"Shayari On Aashiyana"
हमारे दिल के आशियाने में आइए एक बार देखिए एक नजर प्यार से हमें कर दीजिए जां निसार।
"Aashiyana Shayari"
आपके लिए बेइंतहा प्यारा आशियाना सजाए कैसे आप खुद भी तो कम नहीं गुलाब की पंखुड़ी के जैसे।
"Aashiyana Shayari Images"
चाँद नगरी में होगा अपना आशियाना मोहब्बत में सारी दुनिया झुका दुँगा मेरे सबब जो आए हर्फ तुझ पर मैं खुद की हस्ती को मिटा दुँगा।
चाँद नगरी में होगा अपना आशियाना मोहब्बत में सारी दुनिया झुका दुँगा मेरे सबब जो आए हर्फ तुझ पर मैं खुद की हस्ती को मिटा दुँगा।
Aashiyana Status Images
अगर फलक को ज़िद है बिजलियाँ गिराने की तो हमें भी जिद है वहीं पे आशियाना बनाने की।
जवानी पे मेरी सितम ढहाने वाले मेरी रातों की नींदें चुराने वाले जिन के आशियानों पर गिरी बिजलियां फिर ना लौटेंगे गीत सुनाने वाले।
"Aashiyana Par Hindi Shayari"
एक पंछी के दर्द का फसाना था टूटे थे पंख और उड़ते हुए जाना था तूफान तो झेल गया पर हुआ एक अफसोस वहीं डाली टूटी जिस पर उसका आशियाना था।
जब तक ना मिले हमें आपकी बाहों का आशियाना सारा जहां लगे हमें बिल्कुल ही अंजाना।
Aashiyana Shayari For WhatsApp
पिन्हाँ था दाम-ए-सख़्त क़रीब आशियान के उड़ने न पाए थे कि गिरफ़्तार हम हुए।
अब कहाँ रातों को सोते हैं तुझे याद कर खूब रोते हैं वो क्या समझेंगे मसला खानाबदोशों का जिन के कई आशियाने होते हैं।
2 Line Aashiyana Shayari In Hindi
ज़िंदगी हुई बसर आशियाना बनाते बनाते, मुद्दतें गुज़र गई उसे भुलाते भुलाते, तज़किरा था जिस में तेरी बेवफाई का छलक पड़ी आँखे वो गज़ल सुनाते सुनाते।
यूँ हीं नहीं मिलती राही को मंज़िल एक जुनून सा दिल में जगाना होता हैं पूछा चिड़िया से, कैसे बनाया आशियाना तो बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार तिनका-तिनका उठाना होता है।
"2 Line Aashiyana Shayari"
बिजलियाँ अपना जोर दिखाती रहीं, और हम आशियाना बनाते रहे।
बहाना मिल न जाये बिजलियों को टूट पड़ने का कलेजा काँपता है आशियाँ को आशियाँ कहते।
"Aashiyana Shayari For WhatsApp"
ा रख उम्मीद-ऐ-वफ़ा किसी परिंदे से जब पर निकल आते हैं, तो अपने भी आशियाना भूल जाते हैं।
फिरते रहे खानाबदोशों सा दर बदर काश अपना भी कोई ठिकाना होता थक कर बदन चूर हुआ तो सोचा शहर में अपना भी आशियाना होता।
"Aashiyana Poetry In Hindi"
काश तू चाँद मैं तारा होता आसमान पे एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हें दूर से देखते पास आने का हक़ सिर्फ हमारा होता।
तू चाँद और मैं सितारा होता आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता।
Best Aashiyana Poetry In Hindi Urdu
दिल में एक छोटा-सा आशियाना हैं, वहाँ पे एक छोटा-सा नजराना हैं, पर ये बात सब से छुपाना हैं, की वहीं पे तो जान आपका ठिकाना हैं।
वो हमें छोड़ कर क्या चले, ख्वाबों का आशियाना टूट गया, बड़ी जालिम थी वो रात जब, वो अलविदा कहकर जाना भूल गया।
Aashiyana Shayari
ये जिन्दगी है जिन्दगी में तो तूफान तो हर रोज आयेंगे, तिनका-तिनका जोड़ कर फिर से आशियाना बनायेंगे।
पुकार लीजिए प्यार से हमें हम दौड़े चले आयेंगे आपका दिल ही तो है मेरा आशियाना, इसे छोड़ कर अब और कहाँ जायेंगे।
आशियाना शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन
काफिले ख्वाबों के आँखों से गुज़रे सारी रात कम्बख्त नींद ही थी जिसे आशियाना न मिला।
दर्द से दोस्ती हो गई यारों, जिंदगी बे दर्द हो गई यारों, क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा, दूर तक रोशनी तो हो गई यारो।
Shayari On Aashiyana
अपनी मोहब्बत के लिए आशियाना बदल देंगे, दिल ने चाहा तो ये फ़साना बदल देंगे, अरे दुनिया वालों तुम्हारी हस्ती ही क्या है, जरूरत पड़ी तो सारा ज़माना ही बदल देंगे।
Aashiyana Shayari In Hindi Urdu
ोहब्बत करने वालो को दीवाना कह दिया, प्यार मे जलने वालो को परवाना कह दिया, दफना दिया मोहब्बत को पत्थरो के नीचे, लोगो ने उसे मुमताज का आशियाना कह दिया।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.