उस नजर को क़ाबिले तारीफ कैसे कहूँ, जो हर आशिक़ के कत्ल की गुनहगार है।
चाय से आशिक़ी का मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल तो बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।Aashiqi Shayari In Hindi
मोहब्बत में महबूबा संग आशिक आवारा हो गया डुबा दिया दरिया में दुश्मनों ने कुदरत के कमाल से किनारा हो गया।
एक सिगरेट सी मिली तू मुझे ऐ आशिकी, कश एक पल का लगाया था लत उम्र भर की लगी।
शौहरत का शौक कहा मै तो बस आम होना चहता हू, आशिक हू तेरा तेरे इश्क मे निलाम होना चहता हू।
दिल होना चाहिए जिगर होना चाहिए, आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए।"Aashiq Status For Facebook"
नजर से नजर मिलने पर इश्क नहीं होता, नजर के उस पार भी एक असर होना चाहिए।
तुम वफ़ा करो या जफ़ा करो किरदार तुम्हारा तुम जानो हम तो वफ़ा के आशिक हैं तुम सच मानो या ना मानो।
रात भी नींद भी कहानी भी हाय क्या चीज है जवानी भी, एक पैगामे-जिन्दगानी भी आशिकी मर्गे-नागहानी भी।
ये मोहब्बत भी तो किसी गुनाह से कम नही हर आशिक यहाँ सज़ा-याफ़्ता है।"4 Line Aashiq Shayari In Hindi"
जो इश्क तकलीफ न दे वो इश्क कैसा और जो इश्क में तकलीफ न सहे वो आशिक़ कैसा।
पानी से प्यास ना बुझी तो मैखाने की तरफ चल निकला सोचा शिकायत करूँ तेरी खुदा से पर खुदा भी तेरा आशिक़ निकला।
दर्दे दिल , दर्दे जिगर, दिल मे जगाया आपने पहले तो मैं शायर था आशिक़ बनाया आपने।
खून चूसती है आशिकों का यू ही इन हसीनाओ के होठ लाल नही होते।Hindi Aashiq Shayari
बना के ताजमहल एक दौलतमंद आशिक ने गरीबों की मोहब्बत का तमाशा कर दिया।
आशिक़ी लिखें, दीवानगी लिखें या अपनी ख़ामोशी लिखें दिल के जज़्बात अब अल्फ़ाज़ नहीं बनते आखिर आज क्या लिखें।
पी लेने दो शराब इस आशिक को, लगता हैं ये भी इश्क में चोट खाया हुआ है।
इतना करुगा मोहब्बत के तू खुद कहेगी देख वो मेरा आशिक जा रहा है।"Aashiqo Par Shayari In Hindi"
ऐ समन्दर मैं तुझसे वाकिफ नहीं हूँ मगर इतना बताता हूँ, वो आँखें तुझसे ज़्यादा गहरी हैं जिनका मैं आशिक हूँ।
मैं आशिक हूं दिवाना क्या बिगाडे़गा मेरा जमाना सबको सिखा दूंगा प्यार करके प्यार को निभाना।
इश्क जुनूं जब हद से बढ़ जाए, हंसते-हंसते आशिक सूली चढ़ जाए।
चुपके-चुपके रात-दिन आंसू बहाना याद है हमको अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है।"Aashiq Shayari In Hindi"
चाँद की ज़रूरत हैं जैसे चाँदनी के लिए, बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए।
सच्चों की कमी झूठों की है भरमार जमाना ख़राब है झूठों के साथ साथ सच्चे आशिक भी बर्बाद है।
आशिक है पागल दिल लगाने वाले माशूक है अब के ज़माने वाले।
हम तो सिर्फ दोस्त थे, आशिक बनाया सिर्फ आपने।"Aashiqi Shayari For Facebook"
घूंघट की आड़ से दिलबर का दीदार अधूरा रहता है, जब तक ना पड़े आशिक की नजर, शृंगार अधूरा रहता है।
इस कदर तुझ से प्यार हुआ की हम बन बैठे आशिक तुम ही बता दो ए बेवफा क्या कमी थी मेरे प्यार में आखिर।
मौत से तो दुनिया मरती है, आशिक तो प्यार से ही मर जाता है।
ए-खुदा तूने भी बड़ा सितम किया है आशिकों पर, बनाया गर चांद तो महबूब मेरे नसीब में क्यों नहीं।Aashiqo Par Shayari
फूल हूँ गुलाब का चमेली का मत समझना आशिक हूँ आपका अपनी सहेली का मत समझना।
बहुत महँगी हुई अब तो वफा लोग कहाँ मिलते हैं, जो सच्चा प्यार करें मोहब्बत तो बन गई है अब सजा, आशिक कहाँ मिलते हैं जो संग-संग इश्क का दरिया पार करें।"Aashiq Shayari"
सुन पगली हम दिल फेक आशिक हैं हर काम में कमाल कर दे जो वादा करे वो काम हर हाल में कर दे, तुझे लिपस्टिक लगाने की क्या जरुरत हम तो एसे हैं की तेरा होठो चूम छु कर लाल कर दे।
आशिक पागल हो जाते है प्यार में बाकी कसर पूरी हो जाती है, इन्तजार में मगर ये दिलरूबा नहीं समझती वो तो पानी-पूरी खाती फिरती है बाजार में।Aashiq Shayari In Hindi
बहुत महँगी हुई अब तो वफा लोग कहाँ मिलते हैं जो सच्चा प्यार करें मोहब्बत तो बन गई है अब सजा आशिक कहाँ मिलते हैं जो संग संग इश्क का दरिया पार करें।
आशिकी आशिक शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन महबूब के सिवा किसी मन्नत को नहीं मांगता, कोई आशिक कभी भी जन्नत को नहीं मांगता।"2 Line Aashiq Shayari In Hindi"
उड़ा देती है नींदे कुछ जिम्मेदारियां घर की, रात में जागने वाला हर शख्श आशिक नहीं होता।
एक पगले ने आज मेरा दिल तोड दिया, हम भी कमाल के आशिक है, लगाया फेवीक्वीक और पल में जोड लिया।
पी लेने दो शराब इस आशिक को, लगता हैं ये भी इश्क में चोट खाया हुआ है।
कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने, ताकत थी हाथ में होसला दिलाया आपने, मंजिल थी सामने रास्ता दिखाया आपने, हम तो सिर्फ दोस्त थे आशिक बनाया आपने।"Aashiqi Status For Facebook"
आशिकी पर शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन गज़ब की आशिकी है तेरी इन निगाहो में जब भी देखती है डूबने को मजबूर कर देती है।
जन्नत-ए-इश्क मैं हर बात अजीब होती है, किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
आदत है या तलब इश्क है या चाहत तू दिल मे है या साँसों मे तू दीवानगी है या मेरी आशिकी तू ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा पर जो भी है सिर्फ तू है।
समुंदर बहा देने का जिगर तो रखते है लेकिन हमें आशिकी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त।Aashiqi Shayari
लम्हा-दर-लम्हा कुछ इस तरह मेरा इम्तिहान लेगी लगता है तेरी ये कमबख़्त आशिक़ी मेरी जान लेगी।
आशिकी हैं तुझे से ऐसी की मेरे हर ख्याल बस तू है, मोहब्बत बयान करने लिए तो बस यही काफी हैं की मेरी सूबह तेरे नाम से शुरू और तेरे नाम से खतम होती हैं।"आशिक शायरी"
झुकाया तुने झुके हम बराबरी ना रही ये बन्दगी हुई ऐ दोस्त आशिकी ना हुई।
न खबर होगी तुम्हे मेरी आशिकी की सुना है सांसो की हद सिर्फ मौत होती है।
मैने इश्क करने का मिजाज बदल दिया है अब तो बस तन्हाईयों से आशिकी करते हैं।
सब्र करो इतना के आशिकी भी बेहूदा न लगे खुदा मेहबूब न लगे और मेहबूब खुदा न लगे।"आशिक शायरी"
आसान नही था ये सफर आशिकी का डूबे भी है और जले भी है।
कितनी है आशिकी तुमसे ये कह नहीं पाते बस इतना कह सकते हैं के तुम बिन रह नहीं पाते।Aashiq Shayari Images
मैं शायर नहीं फिर भी शायरी करता हूँ मैं आशिक़ नहीं फिर भी आशिकी करता हूँ।
दिसंबर की सर्दी है तेरी आशिकी जैसी याद भी करूँ तो पूरा बदन कांपता है।
खत तो बहुत लिखे आशिकी में उसके नाम उसका पता होता तो उसे भी पता होता।
आशिकी की किताब का एक उसूल बताते हैं मुड़ कर देखा तो इश्क़ माना जाएगा।Shayari On Aashiqi
धीरे धीरे जलते हैं धीमे सी आंच पर शायद तभी आशिकी और चाय बहुत मशहूर है।
तेरे शहर में आके बेनाम हो गए तेरी चाहत में अपनी मुस्कान हो खो गए जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे की जैसे तेरी आशिकी के गुलाम ही हो गए।"Hindi Aashiq Shayari"
साँसों की ज़रूरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए।
वो दौर भी देखा मैंने अपनी आशिकी का जब उसने तस्वीर ही नही मेरा दिल भी जलाया था।
एक थप्पड़ से अच्छे अच्छों की आशिकी उतर जाती हैं।
चाँद की चाँदनी हो तुम तारो की रोशनी हो तुम सुबह की लाली हो तु मेरी आशिक़ी हो तुम।"Shayari On Aashiqi"
उम्र ना पूछो इश्क करने वालों की हुज़ूर, मिज़ाज ऐ आशिकी रखने वाले हमेशा जवान रहते हैं।
साँसों से प्यारी यादें हैं तुम्हारी, धड़कन से प्यारी बातें हैं तुम्हारी, तुम्हें यक़ीन हो ना हो पर, ज़िंदगी से प्यारी आशिक़ी है तुम्हारी।Junun Shayari In Hindi
अच्छा हुआ आशिकी करना छोड़ दिया हमने, फालतू में कार्टून जैसे लड़को को स्मार्ट, हैंडसम रणवीर कपूर कहना पड़ता था।
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता, दिल लगाने सें कोई भी दिवाना नहीं होता, अगर सीखनी हैं आशिकी तो हमसें सीखों, हमें पता हैं प्यार का मतलब पाना नहीं होता।
दिल के दर्द से बड़ा कोई दर्द नहीं होता, आशिकों का शराब के सिवा कोई हमदर्द नहीं होता, जब दिल टूटता है तो आँसू उनके भी निकलते हैं, जो कहते हैं कि मर्द को दर्द नहीं होता।
तेरी आशिकी इस कदर चढ़ीँ मुझ पर, अब तो खुद का भी ख्याल नही रहता।"आशिकी शायरी"
आशिकी मेरी यूँ बिखर जाये आप ही आप फिर नज़र आये, प्यार करती हूँ आपको जितना आपको भी मेरा ख्याल आये।
रात की तन्हाईयो का जोर बहुत है, यहाँ आशिको की मुरादे और उनके, आहो का शोर बहुत है ऐ चाँद मत सुना दास्ताने उनकी के हमारा दिल कमजोर बहुत है।pani puri status
फ़ुलो के साथ कांटे नसीब होते है ख़ुशी के साथ गम भी नसीब होता है यु तो मजबुरी ले डुबती हर आशिक को वरना खुषी से बेवफ़ा कौन होता है।
जो ना समझ में आये उससे फ़ासला ही अच्छा, इश्क़ का आग अक्सर आशिकों को कर देता है राख।
देख के हाल शरीफों का कि शराफत छोड़ दी हमने, देखा जो हल आशिकों का कि मुहब्बत छोड़ दी हमने।
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता, दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता, आशिक़ी सीखनी हो तो सीखो हमसे हमें पता है, मोहब्बत का मतलब पाना नहीं होता।top aashiq status
ये शायरी की महफ़िल बनी है आशिकों के लिये, बेवफाओं की क्या औकात जो शब्दों को तोल सके।
इश्क का समंदर भी क्या समंदर है जो डूब गया वो आशिक जो बच गया वो दीवाना जो तैरता ही रह गया वह पति।Aashiqi Status For WhatsApp With Images
वो शख़्स जो आज मोहब्बत के नाम से बौखला गया, किसी जमाने में एक मशहूर आशिक़ हुआ करता था।
पगली धड़कन मेरी तुम से है आंशिकी मेरी तुम से है, बताये तो कैसे तुम मेरी जिन्दगी मेरी साँसें तुम से है।
इश्क ने कब इजाजत ली है आशिकों से, वो होता है और होकर ही रहता है।
खुदा सलामत रखे इन झुठे आशिकों को Fecebook पे सारी रौनक इन्ही से है।आशिकी शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन
किताबें इश्क की पढकर ना समझो खुद को आशिक़, ये दिल का काम दिल वालों को करने दो तो अच्छा है।
आसान नहीं है ख्वाहिशे समझना आशिको की, दर्द भी खत्म करने के लिए दवा में जहर लेते हैं।Aashiqi Aashiq Shayari Status Images In Hindi Urdu
देख के हाल शरीफों का कि शराफत छोड़ दी हमने देखा जो हाल आशिकों का कि मोहब्बत छोड़ दी हमने।
जो बेकसूर होने पर भी तुम्हे मनाये तो समझ लेना आपका सच्चा आशिक़ है।
हम दिलफेक आशिक़ है हर काम में कमाल कर दे, जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे, क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की, हम चूम-चूम के ही होंठ उसके लाल कर दे।
सुन्दर चेहरे के लिए आशिक़ो की कमी नहीं तलाश तो उसकी है जो दिल से प्यार करे।2 line top aashiq status
जमाना चाहे कुछ भी कहे लेकिन आशिक़ सिर्फ इश्क़ की फिराक में होगा।
मेरी नजरों से पूछ तेरी आशिक़ी की हद क्या है जरा करीब से देख इनमें तेरी तस्वीर की गहराई क्या है।
हद से गुजरने को बेकरार होती है ये तेरी आशिक़ी मुझे इतना क्यों बेचैन करती है।