Aaj Par Shayari आज पर शायरी

आज टूट गया तो बचकर निकलते है कल आईना था तो रुक-रुक कर देखते थे। ख़ुदा बदल न सका आदमी को आज भी और अब तक आदमी ने सैकड़ों ख़ुदा बदले।
Aaj Shayari In Hindi
unaka haunsale ka mukaabala hee nahin hai koee,proto kurbaanee ka karj ham par hai.
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई, जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है।
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि, सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।
बेहतरीन आज पर शायरी
एक ख्वाईश ने फिर आज दम तोड़ दिया, पुख्ता सबूत हैं ये मेरे आँसू।
कहते हैं हो जाता है संगत का असर पर... काँटों को आज तक नहीं आया महकने का सलीका।
Aaj Shayari In Hindi
छल में बेशक बल है, माफ़ी आज भी हल है।
कुछ ख़त आज फिर डाकघर से लौट आये, डाकिया बोला जज्बातों का कोई पता नहीं होता।
आज पर शायरी
आज दिल कर रहा है कि बचों कि तरह रुठ ही जाऊं, फिर सोचा उम्र का तकाजा है मनायेगा कौन।
अब बयाँ करने की आदत नहीं रही, वरना मुझे शिकायतें आज भी है तुमसे।
Aaj Shayari
आज का दिन उनके नाम जो, क़िस्मत से मिलते है क़ीमत से नहीं।
कहते हैं के हो जाता है संगत का असर, पर काँटों को आज तक नहीं आया महकने का सलीका।
बेहतरीन आज पर शायरी
आज जिस्म मे जान है तो देखते नही हैं लोग, जब रूह निकल जाएगी तो कफन हटा-हटा कर देखेंगे लोग।
इश्क चख लिया था इत्तफ़ाक से, ज़बान पर आज भी दर्द के छाले हैं।
Aaj Shayari In Hindi
एक बात मुझे आज तक समझ नहीं आयी जो, गरीबों के लिये लड़ते हैं वो लड़ते लड़ते अमीर कैसे हो जाते हैं।
वो शख़्स जो आज मोहब्बत के नाम से बौखला गया, किसी जमाने में एक मशहूर आशिक़ हुआ करता था।
Best Aaj Shayari
आज सड़क पर निकले तो तेरी याद आ गई, तूने भी इस सिगनल की तरह रंग बदला था।
जो हमें हंसाने के लिए.. खुद घोड़ा बन जाते थे, आज हम उनके जीने का सहारा भी नहीं बन पाते।
Aaj Hindi Shayari
आज टूट गया तो बचकर निकलते है, कल आईना था तो रुक-रुक कर देखते थे।
ख़ुदा बदल न सका आदमी को आज भी और अब तक आदमी ने सैकड़ों ख़ुदा बदले।
2 Line Aaj Shayari In Hindi
आज फिर दिल दिमाग के करीब हो गया आज फिर एक रिश्ता गरीब हो गया।
वक़्त मिले तो मेरे घर तक चले आना कभी, तेरी खुश्बू के मोहताज़ मेरे गुलदस्ते आज भी हैं।
Aaj Facebook status
सहर ख़्वाब में तुम फ़िर आये थे, सरहाने पे फ़िर आज ओस की बून्दें हैं।
आज बहुत मेहरबान हो सनम क्या चाहते हो, हमें पाना चाहते हो या किसी को जलाना चाहते हो।
Aaj hindi Status
मेरे साथ मिल के हँसने वालो, कहाँ हो आज की रोना है मुझे।
चेहरे को आज तक भी तेरा इंतज़ार है, हमने गुलाल और को मलने नहीं दिया।
Hindi Shayari on Aaj
आज दिल को ना छेड़ना मेरे, जो बिखर गया तो लाल गुलाल हो जायेगा।
होली दीवाली ईद थोड़ी दूर है अभी, चल आज तुझको मनाया जाए।
Aaj whatsapp status in hindi
फासले इस कदर आज है रिश्तों में, जैसे कोई क़र्ज़ चुका रहा हो किस्तो में।
किसी ने पूछा कभी इश्क हुआ था, हम मुस्कुरा के बोले आज भी है।
Large collection of Aaj Shayari Status in Hindi
अब आप बुरा मान सकते हैं, आज होली नहीं हैं।
जगा दिया सुबह तेरी याद-ए-उल्फत ने वरना, आज इतवार था बहुत देर तक सोते हम।
आज हिंदी शायरी
आज भी एक सवाल छिपा है दिल के किसी कोने में, कि क्या कमी रह गई थी तेरा होने में।
तन्हाई- ए-फ़िराक से घबरा रही हो तुम, तेरे लिए सुकूं भी क़यामत है आज कल।
आज स्टेटस
मेरी आँखों के जादू से तु आज भी नहीं है वाकिफ़, ये उसे भी जीना सिखा देती हैं जिसे मरने का शौक़ हो।
आज सोचा तो नजरिया कुछ कुछ समझ आया, बना लिये थे मजबूत रिश्ते कुछ कमजोर लोगो से।
आज व्हाट्स अप स्टेटस
हाल पूछा न खैरियत पूछी, आज भी उसने मेरी हैसियत पूछी।
मुकम्मल हो ही गयी आखिर आज ज़िन्दगी की ग़ज़ल, मेरे महबूब ने भी उसको पढ़कर वाह-वाह बोला है।
आज पर शायरी
आज के दौर में उम्मीद वफ़ा कैसे रखें, धूप में बैठा है खुद पेड़ लगाने वाला।
मजहबी इबारतें आती नहीँ मुझको, आज भी इंसानीयत ही मेरा खुदा हुआ है।
आज पर शेर
आज हमसे वो पूछ रहे है हमारी औकात, जो हमारी रहमतों के कर्जदार आज भी हैं।
साल भर भूख छुपाता रहा जो लोगों से, आज वो फ़ख्र से बोलेगा मेरा रोज़ा है।
Aaj Shayari
मोहब्बत की बात भले ही करता हो जमाना, मगर प्यार आज भी "माँ" से शुरू होता है।
तापमान तो AC और कूलर वालो के लिए बढा है साहब, खेत में किसान और सीमा पर जवान तो आज भी वहीं है।
आज पर शायरी
जिन पत्थरों को कभी हमने दी थी धड़कने, आज उनको जुबां मिली तो हम पर बरस पड़े।
मेरे खामोश होठो से मोहब्बत गुनगुना रही है, तुम्हे आज रँगना है और बेशुमार रँगना है।
आज पर शायरी
जख्म तो आज भी ताजा है बस वो निशान चला गया, मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया।
अधूरे ख्वाब अधूरी मोहब्बते अधूरी ज़िन्दगी, चल चाँद तू ही खुश हो जा तू तो पूरा है न आज।
Aaj Shayari
तुम भी झूमो मस्ती में हम भी झूमे मस्ती में, शोर है आज बस्ती में झूम रहे है सब मस्ती में।
कफ़न न डालो मेरे चेहरे पर मुझे आदत है मुस्कुराने की, आज की रात न दफनाओ मुझे यारो कल उम्मीद है उनके आने की।
आज पर शायरी
सोच रहे आज से लिखना बंद करें, कुछ वक़्त वाह! वाह! के लिये भी निकाला जाए।
दिल तोडना आज तक नही आ पाया मुझे, प्यार करना माँ से जो सीखा है मैने।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.