Type Here to Get Search Results !

Nazar Shayari Status In Hindi Urdu नज़र पर शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Top Post Ad

Nazar Shayari Status Images In Hindi Urdu
apane chehare se jo zaahir hai chhupaaye kaise,
teree marzee ke mutaabik nazar aayen kaise.

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाये कैसे, तेरी मर्ज़ी के मुताबिक नज़र आयें कैसे।

Copy
"Nazar Shayari"

चलो तुम्हारी ज़िद पे पिये लेते हैं हम साक़ी, पर ये वादा रहे नज़रें कभी ना चुराना हमसे।

Copy

ये रात है, ये तुम्हारी जुल्फें खुली हुई है, है चांदनी या तुम्हारी नज़रें से मेरी रातें धुली हुई है।

Copy
Nazar Shayari For WhatsApp

कोई एक पल हो तो नज़रें चुरा लें हम, ये तुम्हारी याद तो साँसों की तरह आती है।

Copy

तुम्हारी शातिर नज़रें क़त्ल करने में माहिर हैं, हम भी मर-मर कर जीने में उस्ताद हो गये हैं।

Copy
Shayari On Nazar

तुम्हारी मस्त नज़र अगर इधर नहीं होती, नशे में चूर फ़िज़ा इस क़दर नहीं होती।

Copy

वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में आ जाते, अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली।

Copy
"Teri Pahli Nazar Shayari"

देख इतना मुझे कि तेरी ही नज़र लग जाए मुझे, अच्छा लगता है तेरी ही नज़र से मर जाना।

Copy

एक नज़र हम को भी देख लो तुम बिन ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।

Copy
Ek Nazar Par Shayari

नज़र जो कोई भी तुझ सा हसीं नहीं आता, किसी को क्या मुझे ख़ुद भी यक़ीं नहीं आता।

Copy

खूबसूरती भी अजीब बला है जिसने भी नज़र डाली बुरी नज़र डाली।

Copy
"Buri Nazar Par Shayari"

देख इतना मुझे कि तेरी ही नज़र लग जाए मुझे, अच्छा लगता है तेरी ही नज़र से मर जाना।

Copy

ख़ुशी थे तुम मेरी पर ना जाने कब मेरी ख़ुशी को किसी की नज़र लग गई।

Copy
Buri Nazar Par Shayari

हम देखने लगे है तुझमे अपना हर दिन और रात, ज़रूर ये तेरी ही नज़र का कमाल है।

Copy

यहाँ भला कौन अपनी मर्ज़ी से जी रहा है सभी इशारे तेरी नज़र से बंधे हुए हैं।

Copy
"Teri Nazar Par Shayari"

तेरी नज़र में असर है सनम जो तू देख ले तो तुझे देखने वाला नज़ारे देख ले।

Copy

कुछ तो अलग बात है तुम में जो तुम लाखों में भी कुछ अलग सी नज़र आती हो।

Copy
Teri Nazar Par Shayari

नजरें मिलाकर कुछ ऐसा कर गयी, गायब जेब का सारा पैसा कर गयी।

Copy

नज़रे ये तुम्हारी कुछ कहना चाहती है, वो मेरे और सिर्फ मेरे संग रहना चाहती है।

Copy
Nazar Status With Images

पहले सौ बार इधर और उधर देखा है, तब कहीं डर के तुम्हें एक नज़र देखा है।

Copy

आवाज न होते हुए भी सब कह जाती है, नज़रे तुम्हारी माशाल्लाह जान ले जाती हैं।

Copy
Nazar Poetry In Hindi

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर, क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम।

Copy

तुम्हारी नज़र नहीं नज़राना है मेरे लिए सारी जहान की खुशियां मुझे उन्हें देख कर मिल जाती है।

Copy
Romantic Nazar Shayari

झुकी ये नज़रे इशारा कर रही है कि तुमको मुझसे प्यार है।

Copy

आँखें बोलने को बेताब और होंठ मुस्कुराने को ज़ुल्फें चेहरा छुपाये रहती है बुरी नज़र से बचाने को।

Copy
"Beautiful Nazar Shayari"

नज़र में रखा नज़र भर के नहीं देखा नज़र न लग जाए उसे मैंने उसकी तरफ नहीं देखा।

Copy

तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो, जान-ए-जाना मुझे पसंद है तुम्हारी आँखो में अपना चेहरा देखना।

Copy
Pyaar Bhari Nazaro Par Shayari

मुझे मालूम नहीं कैसी होती है परियाँ, मेरी नज़रों में तो परी वो है जो तुम सी दिखती हो।

Copy

सलीका पर्दे का बड़ा ही अजीब रखा है, नज़रें जो कातिल हैं उन्हे ही खुला रखा है।

Copy
"Nazar Status With Images"

मौसम चल रहा है इश्क का साहिब जरा सम्भल कर के रहियेगा अगर नजरें नज़रों को मार देंगी तो हमें कातिल ना कहियेगा।

Copy

आ गया है फर्क तुम्हारी नज़रों में यकीनन, अब एक खास अंदाज़ से नज़र अंदाज़ करते हो।

Copy
Heart Touching Nazar Shayari In Hindi Urdu

हम अपने दुश्मन को भी बहुत मासूम सज़ा देते हैं, नही उठाते उस पर हाथ बस नज़रों से गिरा देते है।

Copy

नज़रें मिलाकर यूँ ना जाओ, दिल कहता है यहीं बस यहीं ठहर जाओ।

Copy
Tumhari Nazar Par Shayari

जाने क्या कशिश है तुम्हारी मदहोश आँखों में, नज़र अंदाज़ जितना करो नज़र तुम्हीं पे ही पड़ती है।

Copy

नज़रों का ही खेल है ये सारा, जिनमे फस गया दिल बेचारा।

Copy
nigahein shayari

जाने किस किस पे पड़ी होंगी तुम्हारी नज़रें, मैंने चुन चुन के तेरे शहर के पत्थर चूमे।

Copy

जिसे रिश्तों में न दिखा तो पत्थर में क्या दिखेगा इबादत की नज़र से देख ज़र्रे ज़र्रे में ख़ुदा दिखेगा।

Copy
Romantic Shayari On Nazar

अब तो सिर्फ हिकारत भरी नज़रें है, या खामोश अलफ़ाज़ जो जता जाते हैं की अब हम ना हैं तुम्हारी दुनिया में, ना कोई चाह हमारी।

Copy

हमको तूफ़ान के ख़तरों से डराते क्यों हो, हम समंदर के तमाशों पे नज़र रखते हैं।

Copy
"Nazar Status For Whatsapp"

दुनिया में किसी पर हद से ज्यादा निर्भर ना रहें क्यूंकि जब आप किसी की छाया में होते हैं तो आपको अपनी परछाई नज़र नहीं आती।

Copy

निकाल दे अपने दिल से हर डर को नजारे मिलेंगे नए फिर तेरी नजर को, दामन भर जाएगा सितारों से तेरा ये दुनिया देखेगी तब तेरे उभरते हुनर को।

Copy
"Nazare Shayari For Whatsapp"

नजर और नसीब के मिलने का इत्तफाक कुछ ऐसा है कि नजर को पसंद हमेशा वही आता है जो नसीब मे नही होता।

Copy

मदहोश नजरों में अब इश्क की चाहत उभर आई है, मोहब्बत को छुपा लू दिल मे पर आँखे तो हरजाई है।

Copy
"Teri Pahli Nazar Shayari"

मेरा आईऩा भी अब मेरी तरह पागल है, आईना देखने जाऊं तो नज़र तू आए।

Copy

बस इतनी पाकीज़ा रहे आईना-ऐ-ज़िन्दगी, जब खुद से मिले नज़र तो शर्मसार ना हो।

Copy
Nazaro Ke Khel Par Shayari

आईने में खड़ा शख्स तुझे अच्छे से जानता है, तू लाख भला बन जा किसी और की नज़र में।

Copy

देख कर हैरान हूँ आईने का जिगर एक तो कातिल सी नज़र उस पर काजल का कहर।

Copy
Nazaro Par Hindi Shayari

ये नाज़ो-हुस्न तो देखो कि दिल को तड़पाकर नज़र मिलाते नहीं मुस्कुराये जाते हैं।

Copy

नज़र से गुफ्तगू,ख़ामोश लब,तुम्हारी तरह, ग़ज़ल ने सीखे है अंदाज़,सब तुम्हारी तरह।

Copy
Romantic Nazar Poetry

ये सुर्ख लब ये रुख़्सार और ये मदहोश नज़रें, इतने कम फासलों पर तो मैखाने भी नहीं होते।

Copy

तजुर्बे से सारी दुनिया देखी है मैंने पर सच सारी दुनिया में, मैंने कोई खूबसूरत तुम सा नहीं देखा।

Copy
"Pyaar Bhari Nazaro Par Shayari"

दिल नज़र पर अगर नज़र रखते प्यार का हादसा नहीं होता।

Copy

किसी की नज़र में चढ़ गया हूँ मैं पता करो, चेहरे पे मेरे नूर की बरसात हो रही है।

Copy
Nazaro Par Shayari

तुम्हारी नज़रों में वो नूर दिखता है, की मुझे तो सपनों में भी तुम्हारी ही नज़र आता है।

Copy

हक-ए-बंदगी इस तरह अदा किया हमने, सभी की नज़र में तुझे खुदा किया हमने।

Copy
Nazaro Par Shayari

नज़र मिला कर हमसे नजर चुरा रहे हो तुम, हम नजर भर के देख भी नहीं पाए थे तुम्हारी किसी अदा पे।

Copy

मतलब निकल जाने पर पलट के देखा भी नही तुमने, रिश्ता तुम्हारी नज़र में कल का अखबार हो गया।

Copy
Hindi Nazaro Par Shayari

ये कहो, वो कौन सी बात ज़ुबाँ तक आते-आते रूक गयी, ये बताओ उस बात की चुप्पी से तुम्हारी नज़रें क्यूँ झुक गयी।

Copy

पहचानने लगा हूँ तुम्हारी नज़र को मैं, हमदर्दी न करो मुझसे मेरे हमदर्द, वो भी बड़े हमदर्द थे जो दर्द हज़ारों दे गये।

Copy
"Nazaro Par Shayari"

नज़र ख़ामोश, ज़ुबान चुप, सदा-ऐ-दिल महरूम, किसी का ज़िक्र न निकला, तुम्हारी बात के बाद।

Copy

तुम्हारी सीधी नज़र ने तो कोई बात न की तुम्हारी तिरछी नज़र का सवाल अच्छा था।

Copy
"Nazar Shayari For Whatsapp"

तुझे देख कर ये जहां रंगीन नजर आता है, तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है, तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।

Copy

कोई नज़र तुझको छुए न तेरी नज़र उतार लूँगी, मैं आज की पूरी रात सिर्फ तेरी आँखों में गुजार दूंगी।

Copy
"Nazar Poetry In Urdu"

आप ने कसम खाई थी दोस्ती निभाने की, फिर क्यों करते हो बातें हमे सताने की, हम इसलिए लड़ते है सबके सामने क्योंकि नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की।

Copy

जहाँ भरोसा और सच्चाई नज़र आये, वहाँ दोस्ती का हाथ बढ़ाओ वरना तुम्हारी तन्हाई तुम्हारी बेहतरीन साथी है।

Copy
Nazar Shayari In Urdu

मत मुस्कुराओ इतना कि फूलों को खबर लग जाए, करें वो तुम्हारी ताऱीफ इतनी कि नज़र लग जाए।

Copy

नज़र को नज़र की खबर ना लगे कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे, आपको देखा है बस उस नज़र से जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे।

Copy
katil Nazar Par Shayari

ना जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा के मिलते हैं अन्दर के सारे गम छुपा के मिलते हैं, जानते हैं आंखे सच बोल जाती हैं शायद इसी लिए वो नज़र झुका के मिलते हैं।

Copy

कितनी शिकायत भरी नज़रें हैं तुम्हारी मेरी बे-परवाही को चीरती हुई आ गई, मेरी ख़ामोशी की क़द्र तुम कर न पाए, मेरा डर अब एक रूमानी वाक़िया हो गया।

Copy
Nazar Poetry In Urdu

ज़ख़्मी हो जाता है ये हर बार तुमसे मिल कर, चाबुक सी नज़रें पड़ती है तुम्हारी इस दिल पर।

Copy

ऐ शाहिद-ए-जमाल कोई शक्ल है की हो तेरी नज़र से तेरा नज़ारा कभी कभी।

Copy
Sharmili Nazaro Par Shayari

तुम्हारी राह में मिट्टी के घर नहीं आते, इसीलिए तो तुम्हें हम नज़र नहीं आते।

Copy

यकीनन याद आती रहेगी, तुम्हारी वो रूहानी नज़र, रात भर, और तुम्हारी महकती खुश्बू रहेगी मेरी हमसफ़र रात भर।

Copy
Nazar Shayari In Urdu

ये शर्म हैं या हया हैं क्या हैं, नज़र उठाते ही झुक गयी हैं, तुम्हारी पलकों से गिर के शबनम, हमारी आँखों में रुक गयी है।

Copy

शर्म के मारे झुक रही हैं तुम्हारी नज़रें, कहा था इतने क़रीब ना आया करो।

Copy
"Nazar Shayari For Facebook"

इन आंखों की मस्ती इस कदर छाई है, बीच में फसा हूँ क्यूंकि एक तरफ कुआं तो एक तरफ खाई है।

Copy

मै तुम्हारी हर नज़र का गरूर हो भी सकता था, मै तेरी सब खताओं का कसूर हो भी सकता था।

Copy

तुम एक नज़र देख लो खुद को मेरी नज़र से, तुम्हारी नज़रें तलाशेंगी खुद फिर मेरी नज़र को।

Copy
"तेरी नज़र पर शायरी"

यूँ तो शिकायतें मुझे सैंकड़ों हैं तुमसे मगर, तुम्हारी एक नज़र ही काफी है सुलह के लिये।

Copy

बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कराहट पर तुम मुस्कुराती कम हो, सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर तुम नज़र आते ही कम हो।

Copy
"ख़ामोश नज़रों पर शायरी"

एक झूठा व्यक्ति कभी भी अपने जीवन में किसी सच्चे व्यक्ति की आँखों में आंखे मिलकर बात नहीं कर सकता।

Copy

तेरी कातिल नज़रों से जो टकराया होगा मुझे नहीं लगता वो अब तक घर पहुँच पाया होगा।

Copy
नज़र पर फेसबुक स्टेटस

एक बात बोलूं दीवाना तो तुम्हारी नजरों ने बनाया है, बाकि सब तो फेंक जिसने सिर्फ लोगो को जलाया है।

Copy

क़त्ल करती है तुम्हारी एक नज़र हज़ारों का, ऐसे ना देखा करो हमे.. तुम्हारा एक दीवाना और ख़त्म हो जाएगा।

Copy
"शरारती नजरों पर शायरी"

क्या तारीफ करूँ मैं तेरी नजरों की इसने तो दीवाना बना दिया, छोरी से डरने वाले को नज़रों ने आज राँझा बना दिया।

Copy

आता है इक सितारा नज़र चाँद के क़रीब, जब देखते हैं ख़ुद को तुम्हारी नज़र से हम।

Copy
नज़र पर फेसबुक स्टेटस

तुम्हीं बताओ कि किस किस से मैं कलाम करूँ हो, तुम भी गोया तुम्हारी नज़र भी गोया है।

Copy

जान-ऐ-जा अब हम तुम्हारी नज़र में खटकते ज़रूर है, ये बात अलग है तुम्हारी मोहब्बत भटकते ज़रूर है।

Copy
तुम्हारी नज़र पर शायरी

दिलबर हो एक तुम कि हमारी नज़र में हो, दिल है हमारा दिल कि तुम्हारी नज़र में है।

Copy

जीना भी आ गया मुझे, मरना भी आ गया, पहचानने लगा हूँ तुम्हारी नज़र को मैं।

Copy
कातिल नज़र पर शायरी

तुम्हारी नज़र हमारा दिल ले बैठी, बताते आपको हमारे दिल का हाल अगर तुम्हारी अमीरी बीच में नही आई होती।

Copy

ज़िन्दगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना, पङता है कुछ अंदाज़ से कुछ नज़र-अंदाज़ से।

Copy
"एक नज़र पर शायरी"

तुम्हारी शरारती नजरों को नज़र न लगे, ख़ुदा करे ये हमेशा यूँ ही मुस्कुराती रहे।

Copy

तस्वीरें आज भी बड़ी शिद्दत से देखती हूं तुम्हारी, पर आंखों मे तेरी वो चाहत नज़र नही आती अब।

Copy
pahli nazar Nazar Par Shayari

आंखे ना होती तो इन नज़रों का चार होना भी मुश्किल था, तुम ना होती तो दिल के टुकड़े हजार होना भी मुश्किल था।

Copy

एक तरफा प्यार भी बड़ा घातक होता है, उनकी नज़रे तो बार बार मिला देता है, पर दिल एक बार भी नहीं।

Copy
एक नज़र पर शायरी

तेरी नज़रे देख दिल संभल नहीं पता किसी और की नज़र ना लगे हर वक्त मेरा दिल यहीं है चाहता।

Copy

नज़रे मिलकर बातें छुपाना अच्छा नहीं पास बुलाकर यूँ चले जाना अच्छा नहीं फिर ना कहना ये तुम्हारा प्यार भी सच्चा नहीं नज़रे मिलाकर यूँ भूल जाना अच्छा नहीं।

Copy
"तिरछी नज़र पर शायरी"

पहला प्यार भी अनोखा है, अरे ये नज़रों का धोखा है, जिसे दिल ने कई कई बार इसे रोका है।

Copy

नज़रें कुछ तो छुपा रही है दिल में कुछ और नज़रों में कुछ और ला रही है, अब ये नज़रें मुझको शता रहीं है, सच्ची बात ना तुझको बता रहीं है, दिल में छिपा रही है, बस रोये जा रहीं है।

Copy
नज़र पर शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से, वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से।

Copy

चाँद से इस चेहरे को नज़रों में बसाकर, कहां चलदी यूँ ऐसे दिवाना बनाकर, रुक भी जाओ ए सनम दिले बहार बात भी कर लो हमें कभी अपना बनाकर।

Copy
"तेरी नज़र पर शायरी"

नज़रे ये हमारी एक ख्व्वाब देखती है, खव्वाब में मेरा और तुम्हारा साथ देखती है, वो सपना ये बेहिसाब देखती है आखिर नज़रे है, फिर एक ख्वाब देखती है ख्व्वाब में तुम और तुम्हारा साथ देखती है।

Copy
"ख़ामोश नज़रों पर शायरी"

झुकी झुकी सी ये नज़र कमाल करती है, सीधे-साधे लोगो को भी बेहाल करती है, निहाल करती है बवाल करती है, इन नज़रों के कैदियों को हलाल करती है।

Copy

मैंने उनसे पूछा की क्या तुम्हे मुझसे प्यार है, उन्होंने तो मुझे कुछ नहीं कहा पर पर उनकी शर्माई हुई झुकी नजरे जाते जाते सब बयां कर गयी।

Copy
नज़र पर फेसबुक स्टेटस

तेरी झुकी ये नज़रें क्या कमाल लगती है इसे देख, शरीफों के दिलों में भी एक धमाल मचती है।

Copy

अल्फाज़ो में ढूंढता हु तुम्हे हक़ीक़त में कहा तुम नज़र आते हो।

Copy
"शरारती नजरों पर शायरी"

अजीब दुविधा है ये भी तुम्हारा चेहरा देख जो फिर से जीने लगते है तुम नज़रों से देख हमे फिर से मार देती हो।

Copy

हर वो पत्थर जिसकी ठोकर करे आगाह, मुझे दर्द दे भी तो भी हमदर्द नज़र आता है।

Copy
नज़र पर फेसबुक स्टेटस

खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार दूर रहते हुए भी हम पास नजर आएंगे।

Copy

मेरी नजरो को आज भी तलाश है तेरी बिन तेरे ख़ुशी भी उदास है मेरी खुदा से मांगा है तो सिर्फ इतना मरने से पहले आपसे मुलाक़ात हो मेरी।

Copy
तुम्हारी नज़र पर शायरी

नज़र से दूर रख कर भी मुझ पर नज़र रखते हो, आखिर बात क्या है जो इतनी ख़बर रखते हो।

Copy

रिश्ते कभी कुदरती मौत नहीं मरते इनको हमेशा इंसान ही कल्त करता है, कभी नफ़रत से कभी नज़र अंदाज़ी से तो कभी ग़लतफहमी से।

Copy
कातिल नज़र पर शायरी

ाख़ जिगर की यूँ उड़ाने लगा हैं वो आँखों में अब नजर आने लगा हैं वो, मोहब्बत की हदें देखना चाहता हैं हमारी सब्र हमारा अब आजमाने लगा हैं वो

Copy

पैगाम आया है उनकी तरफ से ज़रा गौर फरमाना, नज़रो से जो शुरू हुआ था जो इश्क नज़र लगा गया उसको जमाना।

Copy
"एक नज़र पर शायरी"

ना जाने तुझे कैसा ये हुनर आता है, मैं तेरे प्रेम से बच कर जाऊं तो कहाँ जाऊं तू मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है

Copy

नज़र में ख़्वाब नए,रात भर सजाते हुए तमाम रातें कटी तुमको गुनगुनाते हुए तुम्हारी बात ख़याल में गुमसुम सभी ने देख लिया हमको मुस्कराते हुए।

Copy
pahli nazar Nazar Par Shayari

उस नज़र की एक जुम्बिश पर 'नज़ीर' काएनात-ए-इश्क़ लहराने लगी -नज़ीर बनारसी।

Copy

नज़रें ना चुराओ यूँ हमसे, सुबह होने में वक़्त काफी है, तुम्हारी आँखों को पढ़ लेने दो, उनमें राज़ अभी भी बाकी हैं।

Copy

नज़र तुम्हारी कभी जो उठे, हमारी तरफ, नज़र अन्दाज़ ही कर लेना, हमें जी भर कर।

Copy
एक नज़र पर शायरी

अब आएँ या न आएँ इधर पूछते चलो क्या चाहती है उन की नज़र पूछते चलो।

Copy

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी, लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।

Copy

नज़रों की बात कर रहा है तू अरे नजरें तो ऐसा काम कर जाती है पल में सोना है, नहीं तो पत्थर की तरह नीलाम कर जाती है ये नज़रें हैं बाबू नींदे हराम कर जाती है।

Copy
"तिरछी नज़र पर शायरी"

एक सपने की तरह तुझे सजा के रखूं चाँदनी रात की नज़रों से छूपा के रखूं, मेरी तक़दीर में तुम्हारा साथ नही वरना सारी उमर तुझे अपना बना के रखूं।

Copy

आँखों में तुम्हारी मेरे ही ख्वाब नज़र आते हैं, जब मैं भी कुछ कहना चाहूँ तो बस तेरे ही अल्फाज़ जुबाँ पर आते हैं।

Copy

मेरी नज़रे सिर्फ तेरी दुआ करती है, तू खुश रहे बस ये चाह रखती है, फिर मिलेंगे एक दिन हम दोनो मेरी नज़रे उस दिन की राह तकती है।

Copy
नज़र पर शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी, उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना वो नादान है यारो अपना हाथ जला लेगी।

Copy

इस कदर प्यार है तुमसे है हमसफर, अब तो जीतें हैं हम बस तुम्हे चाहकर तुम्हारी हर अदा तुम्हारी हर नज़र ये क्या कहने लगी तुम्हे है क्या ख़बर।

Copy

Below Post Ad

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.