Type Here to Get Search Results !

Kohra Shayari Status Images In Hindi For FB-WhatsApp कोहरा (धुंध) शायरी का बेहतरीन कलेक्शन

Kohra Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा कोहरा शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, धुंध शायरी, 2 Line Kohre Par Shayari Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

कोहरे और मोहब्बत में यह बात समझ में नही आती है,सब कुछ सामने ही होता है पर नजर नही आती है।
कोहरे और मोहब्बत में यह बात समझ में नही आती है, सब कुछ सामने ही होता है पर नजर नही आती है।

Dhundh Shayari Images In Hindi

घने कोहरे में सूरज को दिखाया नही जा सकता, भगवान होते है किसी अज्ञानी को समझाया नही जा सकता।
कल रात के सर्द इश्क़ का असर कुछ गहरा रहा, इस सुबह पर कोहरों का घनघोर पहरा रहा।

"कोहरे पर शायरी"

मुसीबतों का कोहरा तब जीवन में छाता है, जब ज्ञान बनकर सूरज निकल नही पाता है।
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कि जीवन का रास्ता स्पष्ट न दिखाई दे तो बहुत दूर देखने की कोशिश व्यर्थ है, एक-एक कदम चलो रास्ता खुलता जाएगा।

Fog Quotes In Hindi

माना शहर में धुंध और कोहरा ज्यादा है, पर इससे नजरें धुंधली होती है नजरिया नही।
चारो तरफ कोहरा है हवाओं में ठंड का पहरा हैं, हाथ में चाय का प्याला है अब आग का सहारा है।

"Fog Quotes In Hindi"

सर्द दर्दीली रातें और गमों का कोहरा, तनहाईयां भी सितम ढ़ानें पे आमादा हैं।
इश्क़ न हुआ कोहरा हो जैसे, तुम्हारे सिवा कुछ दिखाई नही देता।

Kohara Shayari

कोहरा शायरी का बेहतरीन कलेक्शन जब जीवन में घना कोहरा छाता है, तो अपना सूरज भी नजर नही आता है।
ये जो आँखों के पर्दों पर कोहरे सा छा जाते हो, बताओ मुझे तुम क्यों इतना याद आते हो।
ख्यालों का कोहरा कुछ यादों की धुंध चाय की चुस्की और थोडी सी तुम।

Best Kohra Shayari In Hindi Urdu For FB-WhatsApp

जीवन में आगे बढ़ने से आपको कोहरा नही रोकता है, आपके विचार रोकते है चलने वाले एक-एक कदम आगे बढ़ते है।
मैं जनवरी का ठंड हूँ तो घना कोहरा प्रिये, तुम समझ न सकी मेरा प्यार था गहरा प्रिये।

Kohra With Tea Shayari

जला जो दिल से होता है बुझा रहता है उसका चेहरा, जब जल रही हो दिमाग की बत्ती तो क्या करेगा अज्ञानता का कोहरा।
जीविका की टूटी आशायें ढकी धुंध से सभी दिशायें, भूख से बच्चे व्याकुल होते है रोटी के सवाल पर रोते है।

"Kohra Shayari For WhatsApp"

किस्मत में दीदार नही लिखा था फिर मैं किस्मत से भी लड़ गया, किराये पर कमरा ठीक उनके घर के सामने लिया और कुछ ही दिन में कुहरा बढ़ गया।
न जाने किस हसीना के सपनों में खोया रहता है, धुंध की चादर ओढ़ कर देर तक सूरज सोया रहता है।
सुनो पर्दा-नशीं आज तो आ जाओ मिलने, भला इस घने कोहरे में तुम्हें कौन देखगा।

Kohra Shayari For Facebook

सुहाने मौसम में साथ चले थे लेकर चरित्र दोहरे, बीच राह में ही साथ छोड़ गये वो देखकर घने कोहरे।
ना मैं दिल में आता हूँ ना समझ में आता हूँ, ठंड, कुहरा और धुंध इतना है कि मैं कही नही आता-जाता हूँ।
रात छाया रहा कोहरा नवम्बर का, और हम भी तेरी याद में दिल खोलकर रोए।
काश मोहब्बत Fog सा हो जाता, उसके सिवा कुछ भी नजर नही आता।

2 line Kohra Status In Urdu

ओस पड़ी थी रात बहुत और कोहरा था गर्माइश पर सैली सी ख़ामोशी में आवाज़ सुनी फ़रमाइश पर।
तेरी हँसी में तेरी हंसी गम सी है, सूरज तो निकला है मगर धुंध सी है।
जिन्दगी में जब धुंध और कोहरा बढ़ जाता है, अपने दिखाई नही देता और जो दिखते है वो अपने नही।
कहाँ मिल पाते हैं हम सर्दियों में रोज़ रोज़, कभी कोहरा नहीं होता कभी तुम नहीं होते।

"Kohra Shayari Status Images In Hindi"

इश्क ना हुआ कोहरा हो जैसे तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं।
न जाने किस हसीना के सपनों में खोया रहता है, धुंध की चादर ओढ़ कर देर तक सूरज सोया रहता है।
चलो अच्छा हुआ कि धुंध पड़ने लगी, दूर तक तकती रहती थी निगाहें उनको।
कोहरा-सा बनकर मेरे दिल पे छाई गए हो, तुम्हारे सिवाय कुछ दिखता ही नहीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad