Kirdaar shayari and Status for facebook wahtsaap - किरदार शायरी 2 लाइन

ज़िंदगी तेरी कहानी का हु मैं भी किरदार हो सके तो रोशन मेरा भी चेहरा करना। किरदार शिद्दत से निभाइये ज़िन्दगी में कहानी एक दिन सभी को होना है।
"Kirdaar Shayari " के इस खास कलेक्शन में Kidaar पर बनी शायरियों को जो इंसान के बदलते किरदारों को अपने शब्दों में पिरोये हुए हैं। यह पोस्ट आपको बेहद ही पसंद आएगी इसे शेयर करना ना भूले अपने दोस्तों को और इस पोस्ट का लुफ्त उठाये। 2 line Kirdaar Status for Instagram
jhoot bola hai to qaayam bhee raho us par zafar aadamee ko saahab-e-kiradaar hona chaahie.
झूट बोला है तो क़ायम भी रहो उस पर 'ज़फ़र' आदमी को साहब-ए-किरदार होना चाहिए।
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया, मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया।
Kirdaar Status for Instagram
न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार, बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया।
ज़िंदगी तेरी कहानी का हु मैं भी किरदार हो सके तो रोशन मेरा भी चेहरा करना।
2 line Kirdaar Status for whatsapp
किरदार शिद्दत से निभाइये ज़िन्दगी में कहानी एक दिन सभी को होना है।
उनका इतना सा किरदार है.मेरे जीने में की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में।
बड़ा गज़ब किरदार है मोहब्बत का अधूरी हो सकती है मगर खत्म नही।
Kirdaar Status for Facebook
जिसको भी हासिल किरदार ना हुआ मेरा वो मेरे दामन-ऐ-वजूद को दाग़दार कह गए।
अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना, लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू।
चढ़ता है नज़रो में शख्स तो बस अपने किरदार से यूँ ही किसी इंसान की इज़्जत नहीं होती।
Kirdaar Status for whatsapp
किरदार मेरे का आईना तुम हो मिलोगे मुझसे तो मिलोगे खुद से।
साहब वक़्त का आईना वहीं होता है एक जैसा बस उस आईने में किरदार बदलते रहते हैं।
बेशक़ तुम्हारा किरदार हमसे महंगा होगा पर रुतबा नहीं।
किरदार शायरी 2 लाइन - Kirdaar Status
मेरे किरदार से वाकिफ़ होने की कोशिश मत करो उसे समझने में दिल लगता है और तुम दिमाग वाले हो।
बरसों सजाते रहे हम किरदार को मगर कुछ लोग बाज़ी ले गए सूरत सँवार कर।
किरदार अपना पहले बनाने की बात क़र फिर आइना किसी को दिखने की बात कर।
किरदार शायरी
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे अगर में तेरे हि अंदाज मे तुझसे बात करुं।
किरदार को अपने यूं न बयां करो खुल कर ये शरीफों का शहर है अदाकारी जरूरी है।
मैं झुक जाती तो बेशक मसला आसान हो जाता मेरे किरदार का लेकिन बड़ा नुकसान हो जाता।
किरदार शायरी in Urdu
मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसला तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते।
ना ढूंढ मेरा किरदार दुनिया के भीड़ में वफ़ादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैँ।
बदन से रूह जाती है तो बिछती है सफ-ए-मातम मगर किरदार मर जाये तो क्यूँ मातम नहीं होता?
2 line Kirdaar Status for Facebook
किरदार देख कर लोग हो जाते हैं मुरीद हम ज़बरदस्ती दिलों पर कब्ज़ा नहीं करते।
कहानी के किरदार बदल चूके थे कब के और मेरा किरदार मर चुका था कब का।
यूँ तो फिर कई किरदार हैं मेरे पर तू जो समझे बस वही हूँ मैं।
Kirdaar Status
आसान नहीं है किरदार औरतों का निभा पाना एक सफेद चादर है नारी दाग पानी से भी लग जाता है।
अहम किरदार हूँ अपनी कहानी की, मगर बाग़ी हूँ ज़िद्द पर आऊं तो कहानी से निकल जाती हूँ।
किरदार मेरा भी शाम ए अवध सा गुलाबी हो जाए गर तुम आ जाओ तो इश्क मेरा नवाबी हो जाए।
किरदार शायरी 2 लाइन
आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे।
मेरे अल्फ़ाज़ ही मेरा किरदार बताते है किसी के दिल को छूते है और किसी के दिल को लग जाते है।
तुम वफ़ा करो या जफ़ा करो, किरदार तुम्हारा तुम जानो।
किरदार शायरी 2 लाइन - Kirdaar Status
हम तो वफ़ा के आशिक हैं, तुम सच मानो या ना मानो।
दिल दुखाने वाले अपना किरदार याद रखना कभी आयेगा तुम्हारा नम्बर भी ये बात याद रखना।
कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको जिन्हें मोहब्बत ना हो मुझसे वो नफरत भी ना कर सके।
किरदार शायरी in Urdu
किरदार देख देखकर आईना भी गया है थक शख्स कोई तो हो हूबहू जिसका अक्स हो।
मेरे किरदार को तू जितना चाहे आजमा ले पर उसके बाद की कहानी फिर मैं लिखूँगी।
पन्नों के परे भी है एक ज़िन्दगी सब किरदार किताबों में नहीं होते।
किरदार शायरी
इत्र से कपड़ो का महक ना बड़ी बात नही मजा तो तब है जब मेरे किरदार से खुशबू आए।
जिंदगीमें बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे।
चेहरों की इतनी फ़िक्र क्यूँ है, रंगों की इतनी क़द्र क्यूँ है? हुस्न अस्ल किरदार का है गोरा काले से बेहतर क्यूँ है?
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.