Khel Shayari Images In Hindi बेहतरीन खेल पर शायरी स्टेटस फेसबुक व्हात्सप्प

वाह रे नसीब तूने भी क्या खेल खेला है, मुहब्बत बाँटने वाला भी आज अकेला है। वक़्त के खेल में हम खिलाड़ी भी थे और खिलौना भी।
Khel Shayari In Hindi में मिलेगा 2 लाइन बेहतरीन खेल पर शायरी फेसबुक वाट्सऐप के लिए चित्रों के साथ Khel Status In Hindi Images को साझा भी कर सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ फेसबुक ग्रुप में।
Best Khel Status Images In Hindi For Facebook-WhatsApp
निकल आते है आँसू गर जरा सी चूक हो जाये, किसी आँख में काजल लगाना खेल थोड़ी है।
Khel Status In Hindi For WhatsApp
khel-sayari-image
इश्क ज़िस्मानी खेल बन के रह गया, पनघट किनारे इंतजार के ज़माने चले गये।
चलो के आज बचपन का कोई खेल खेलें, बडी मुद्दत हुई बेवजाह हँसकर नही देखा।
बात वफाओं की होती तो कभी न हटते हम, खेल नसीब का था.. उसे किस तरह तब्दील करते।
Khel Shayari Images In Hindi For Facebook-WhatsApp
शतरंज मे वज़ीर और ज़िंदगी मे ज़मीर, अगर मर जाए तो खेल ख़त्म समझिए।
Khel Shayari
बुरा न मान अगर यार कुछ बुरा कह दे, दिलों के खेल में ख़ुद्दारियाँ नहीं चलतीं।
ना हारना जरूरी है ना जीतना जरूरी है, जीवन एक खेल है खेलना जरूरी है।
Khel Status In Hindi
लगता है माँ बाप ने बचपन में खिलौने नहीं दिए, तभी तो पगली हमारे दिल से खेल गयी।
खेल और इश्क़ दोनों मुख़्तलिफ़ सी बातें हैं, एक में तुम माहिर एक में मैं माहिर।
Khel Shayari In Hindi For Facebook
जब तक है डोर हाथ में तब तक का खेल है, देखी तो होंगी तुम ने पतंगें कटी हुई।
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे कोई बुराई थी, सब मुक़द्दर का खेल है बस किस्मत में जुदाई थी।
Khel Shayari Images
शायरी भी एक खेल है शतरंज का जिसमे लफ़्ज़ों के मोहरे मात दिया करते है एहसासों को।
"Khel Status In Hindi"
इक रोज़ खेल खेल में हम उस के हो गए, और फिर तमाम उम्र किसी के नहीं हुए।
वो क्या है ना कि ज़िन्दगी हमसे खेलती रही और हम अल्फाज़ो से।
तकदीर के खेल से नाराज नहीं होते, जिंदगी में कभी उदास नहीं होते, हाथों किं लक़ीरों पे यक़ीन मत करना, तकदीर तो उनकी भी होती हैं, जिन के हाथ ही नहीं होते।
अजीब खेल है ये मोहब्बत का, किसी को हम न मिले कोई हमें ना मिला।
"Khel Shayari In Hindi For Facebook"
चलो आज फिर मिटटी से खेलते है दोस्तों, हमारी उम्र ही क्या थी जो दिलो से खेल बैठे।
"Khel Status In Hindi For Facebook"
प्यार वो खेल है जिसमें खेलने वाले दोनों ही जीतते है।
तक़दीर का ही खेल है सब, पर ख़्वाहिशें है की समझती ही नहीं।
"Khel Status In Hindi"
कैसी कैसी रीत चली और कैसे कैसे मेल, तब खेल खेल में प्यार हुआ अब प्यार हो गया खेल।
वक़्त के खेल में हम खिलाड़ी भी थे और खिलौना भी।
वाह रे नसीब तूने भी क्या खेल खेला है, मुहब्बत बाँटने वाला भी आज अकेला है।
खेल पर शायरी स्टेटस
जिंदगी का खेल शतरंज से भी मज़ेदार निकला, मैं हारा भी तो अपनों से ही।
Khel Status In Hindi Images
ज़िन्दगी को इतना सस्ता भी मत बनाओ दोस्तों, के दो कौड़ी के लोग खेल कर चले जाये।
"Khel Status In Hindi For WhatsApp"
मौत से क्या डर मिनटों का खेल है, आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है।
ये ज़िन्दगी भी ना, रोज़ नए नए खेल खेलती हैं।
इश्क वो खेल नहीं जो छोटे दिल वाले खेलें, रूह तक काँप जाती है सदमे सहते-सहते।
"Khel Shayari In Hindi For Facebook"
चंद साँसों का खेल बाकी है, और फिर आप रोने वाले हैं।
खेल में जीत जाते हैं बेखबर हमसे, किसी दिन जिंदगी में जीतो तो बात हो।
जब देश में थी दिवाली वो झेल रहे थे गोली, जब हम बैठे थे घरों में वो खेल रहे थे होली, क्या लोग थे वो अभिमानी है धन्य वो उनकी जवानी।
अभी तो राख ही हुए है तेरे इश्क में, मेरे बिखरने का खेल तो अभी बाकी है।
बात वफाओं की होती तो कभी न हारते हम, खेल नसीबों का था तो खो दिया उसको।
खेल न खेल ये ज़िन्दगी, अब हम थक चुके हैं।
Khel Shayari Images
मोहब्बत भी खेल हैं, जब तक मन हुआ खेला फिर छोड़ दिया।
खेल ना समझों मेरी मोहब्बत को, तुझे चाहता हूँ अपनी ज़िन्दगी से बढ़ कर।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.