बड़ा दिलचस्प है तेरी याद का सिलसिला, कभी एक पल कभी पल पल कभी हर पल।दिलचस्प हिंदी शायरी
काश इस गुमराह दिल को ये मालूम होता कि, मोहब्बत उस वक्त तक ही दिलचस्प होती है, जब तक नहीं होती है।Best Dilchasp Shayari
हमसे दिलचस्प कभी सच्चे नहीं होते है अच्छे लगते है मगर अच्छे नहीं होते है।Hindi Shayari on Dilchasp
चाँद में दुनिया और बुजुर्गो में खुदा को देखे भोले इतने तो अब ये बच्चे नहीं होते है।
बहुत आएँगे तुम्हारी ज़िन्दगी में दिलचस्प लोग, लेकिन.. भुला ना पाओगे हमारे साथ गुज़रे वो दो पल।Dilchasp Facebook status
मिल रहे हो न खो रहे हो तुम, दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम।
गलतफहमियों के सिलसिले आज इतने दिलचस्प हैं, कि हर ईंट सोचती है दीवार मुझ पर टिकी है।2 Line Dilchasp Shayari In Hindi
हम बेक़सूर लोग भी बड़े दिलचस्प होते हैं, शर्मिंदा हो जाते हैं ख़ता के बग़ैर भी।Dilchasp Hindi Shayari
बड़े दिलचस्प वादे थे बड़े रंगीन धोके थे, गुलों की आरज़ू में ज़िंदगी शोले उठा लाई।