Best Dilbar shayari Status quote | दिलबर पर शायरी दिलबर पर शायरी

बेवजह है तभी मोहब्बत है दिलबर वजह होती तो साजिश होती। ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए दिलबर मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए।
"Dilbar Par Shayari"
vishvaas karo mera laakh prayaas kar raha hoon main na kee nazar rukatee hai dilabar na vivaah yaad.
यकीन करो मेरा लाख कोशिशें कर चुकी हूँ मैं ना सीने की धड़कन रुकती है दिलबर ना तुम्हारी याद।
दिलबर शायरी
खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर, पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर।
बेहतरीन दिलबर पर शायरी
दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे, एक कान के नीचे लगा दूंगी तो पल में सुधर जाओगे।
Dilbar Shayari
बहुत देर कर दी दिलबर मेरी धड़कन महसूस करने में वो दिल नीलाम हो गया जिसको कभी हसरत तुम्हारे दीदार की थी।
Images for dilbar shayari in hindi
दिल की हर धड़कन से जुड़ गया है तेरा ही नाम दिलबर, तुम्हारा प्यार ही बन गया है हमारा आखरी मक़ाम दिलबर।
Hindi Quotes For Lovers
तू मिले या न मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है, सुकून बहुत मिलता है दिलबर तुझे अपना सोचकर।
Best dilbar Quotes
दिल की हर धड़कन से जुड़ गया है दिलबर तेरा ही नाम तुम्हारा प्यार ही बन गया है मेरा बस आखरी मक़ाम।
दिलबर पर शायरी
मैं तो बस एक ही उम्मीद में रहती हूँ सदा, अपने दिलबर को देखूँ जो मेरी नज़रों में रहता है।
Best dilbar Status दिलबर की दिल-लगी में दिल अपना खो चुके हैं कल तक तो खुद के थे आज आप के हो चुके हैं। Dilbar Status For Facebook
आँखों के रास्ते आप मेरे दिल में उतर गये, दिलबर आप तो हद से गुज़र गये।
Best dilbar Shayari
मेरे अलावा किसी और को अपना दिलबर बना कर देख ले, तेरी हर धड़कन कहेगी उसकी वफ़ा में कुछ और बात थी।
मेरे दिल की हर धड़कन दिलबर तुम्हारे लिए है, मेरी हर दुआ तुम्हारी एक-एक मुस्कराहट के लिए है।
Best dilbar Poetry & Thoughts
बेवजह है तभी मोहब्बत है दिलबर वजह होती तो साजिश होती।
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए दिलबर मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.