Aaftab Shayari Status In Hindi Urdu [ आफ़ताब शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन ]

हर ज़र्रा आफ़ताब है, हर शय है बा-कमाल, निस्बत नही कमाल को शरहे कमाल से। इश्क़ के आग़ोश में बस इक दिले खाना खराब, हुस्न के पहलू में रुकता आफ़ताब-ओ-माहत
Aaftab Shayari Status In Hindi Urdu दोस्तों आज का यह आफ़ताब शायरी का संग्रह ख़ास आपके लिए ही हैं. तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Aaftab Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Aaftab Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं। "2 Line Aaftab Shayari In Hindi Urdu" Aaftab Shayari For WhatsApp
Aaftab Shayari
आये कुछ अब्र कुछ शराब आये, उसके बाद आये तो अज़ाब आये, बाम-इ-मिन्हा से महताब उतरे, दस्त-ए-साक़ी में आफ़ताब आये।
मंद रौशनी है धुंधला सा आफ़ताब है, ए सुबह। तू भी आज गम-ज़दा है क्या।
"Hindi Aaftab Shayari"
हर ज़र्रा आफ़ताब है, हर शय है बा-कमाल, निस्बत नही कमाल को शरहे कमाल से।
इश्क़ के आग़ोश में बस इक दिले खाना खराब, हुस्न के पहलू में रुकता आफ़ताब-ओ-माहताब।
"Aaftab Quotes In Hindi"
बेहतरीन कलेक्शन आफ़ताब शायरी का चमन में शब को जो शोख़ बेनक़ाब आया, यक़ीन हो गया शबनम को आफ़ताब आया।
तेरे चेहरे के नूर से आफ़ताब भी चमकता है, ए ज़िन्दगी। तू नहीं तो कुछ भी नहीं।
"Aaftab Shayari Images"
इन अंधेरों के लिए कुछ आफताब मांगे हैं दुआ में हमने दोस्त कुछ ख़ास मांगे हैं, जब भी मांगा कुछ रब्ब से तो आपके लिए खुशियों के पल हज़ार मांगे हैं।
न आफताब सा बनना न माहताब मुझे, मैं एक लम्हा हूँ जुगनू सा चमक जाता हूँ।
"Aaftab Shayari For WhatsApp" 2 Line Aaftab Shayari
चलता रहा तू साथ मेरे, कभी आफ़ताब बनके, कभी महताब बन के।
"Aaftab Status With Images" Aaftab Quotes In Hindi
आपकी नज़रों में आफताब की है जितनी अज़्मत, हम चिरागों का भी उतना ही अदब करते हैं।
गज़ल का हुस्न हो तुम नज़्म का शबाब हो तुम, सदा ये साज़ हो तुम नगमा ये रबाब हो तुम, जो दिल में सुबह जगाये वो आफ़ताब हो तुम।
"Aaftab Status"
ज़रा सी देर के लिये जो आ गया मैं अब्र में इधर ये शोर मच गया के आफ़ताब ढल गया, न जाने कितने चरागों को मिल गई शोहरत एक आफ़ताब के बे-वक़्त डूब जाने से।
Aaftab Shayari Status Images In Hindi Urdu
चौदवी का चाँद हो या आफताब हो, जो भी हो तुम खुदा की क़सम लाजवाब हो।
Aaftab Shayari
तू आफ़ताब सही तेरी राह का ए हमदम, में छोटा सही मगर चिराग हु किसी की उम्मीदों का।
मैं भटकती हूँ क्यूँ अंधेरे में, वो अगर आफताब जैसा है।
"Shayari On Aaftab" Hindi Aaftab Shayari
न जाने कितने चिरागों को मिल गई शोहरत, इक आफताब के बे वक्त डूब जाने से।
"आफ़ताब शायरी" Aaftab Shayari Images
मैं आफताब हूँ अपनी ही आग से निखरता हूँ, तू माहताब है तुझे मेरी ज़रूरत है।
Aaftab Shayari Images For WhatsApp Facebook
अब आ भी जा कि सुबह से पहले ही बुझ न जाऊं, ऐ मेरे आफताब बहोत तेज है हवा।
"Aaftab Poetry Images"
बेनक़ाब निकलीं वो छत पर आज, अब्रेबारां से निकला जैसे आफताब।
Aaftab Status
हमें चराग समझ कर बुझा न पाओगे, हम अपने घर में कई आफ़ताब रखते हैं।
"Aaftab Poetry In Hindi Urdu" Aaftab Shayari For Facebook
मैं ज़ख़्म-ए-आरज़ू हूँ सरापा हूँ आफ़ताब, मेरी अदा-अदा में शुआयें हज़ार हैं।
"आफ़ताब शायरी का बेहतरीन कलेक्शन"
अगर ख़ुदा न करे सच ये ख़्वाब हो जाए, तेरी सहर हो मेरा आफ़ताब हो जाए।
Aaftab Poetry In Hindi Urdu
तेरा ख़याल दिलनशीं माहताब सा, कहने को ज़िन्दगी ये आफ़ताब थी।
"One Line Aaftab Shayari"
तेरे जलवों में घिर गया आखिर ज़र्रे को आफताब होना था, कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी कुछ मुझे भी खराब होना था।
आफ़ताब शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन माथे की तपिश जवाँ बुलंद शोला-ए-आह, आतिश-ए-आफ़ताब को हमने टकटकी से देखा है।
उनका चेहरा कभी आफ़ताब लगा तो कभी माहताब, हम सितारा-ए-मायूस बने सफ़र करते रहे।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.