Aafat Shayari Status Images In Hindi Urdu [ आफत शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन ]

ऐ जुनूँ फिर मिरे सर पर वही शामत आई, फिर फँसा ज़ुल्फ़ों में दिल फिर वही आफ़त आई। इक इश्क़ का ग़म आफ़त और उस पे ये दिल आफ़त या ग़म न दिया होता या दिल न
Aafat Shayari Status Images In Hindi Urdu "Aafat Shayari Images In Hindi"
ऐ जुनूँ फिर मिरे सर पर वही शामत आई, फिर फँसा ज़ुल्फ़ों में दिल फिर वही आफ़त आई।
Aafat Shayari
इक इश्क़ का ग़म आफ़त और उस पे ये दिल आफ़त या ग़म न दिया होता या दिल न दिया होता।
Best Aafat Shayari In Hindi Urdu
दुख़्तर-ए-रज़ ने उठा रक्खी है आफ़त सर पर ख़ैरियत गुज़री कि अंगूर के बेटा न हुआ।
"आफत स्टेटस"
उस पर ही भेजता है वो आफ़त भी मौत भी, शायद उसे ग़रीब का बच्चा है ना-पसंद।
आफत है तेरे खत के फाड़े हुये पुर्जे, रख्खे भी नहीं जाते फेंके भी नहीं जाते।
Best 30+ Aafat Shayari Status Images In Hindi Urdu
आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन, मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है।
एक तो हुस्न बला, उस पे बनावट आफत, घर बिगाड़ेंगे हजारों के, संवरने वाले।
हुस्न आफ़त नहीं तो फिर क्या है, तू क़यामत नहीं तो फिर क्या है?।
"Aafat Poetry In Hindi" Aafat Shayari
दिल जिस पे मरता है, #Uff... वो आफत ए जान तुम ही हो।
"Ishq Me Aafat Shayari Images" Aafat Status Images
धड़कन सम्भालू या साँस काबू में करूँ, तुझे जी भर के देखने में आफत बहुत है।
"Aafat-E-Tareef Shayari" Aafat-E-Tareef Shayari
आफत तो है वो नाज़ भी अंदाज भी लेकिन, मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है।
जब भी देखा आसमान में बादलों को, उनको देखकर बस यही सोचा? क्या किस्मत है इन बादलों की कहीं खुशहाली तो कहीं तबाही का प्रतीक है कहीं राहत तो कहीं आफत की सौगात है।
आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है।
"Aafat-E-Ishq Shayari" Shayari On Aafat
आफ़त हमारी जान को है बे-क़रार दिल ये हाल है कि सीने में जैसे हज़ार दिल।
"आफत शायरी"
ले कर वादा हमसे और भी आफत में डाला आपने, ज़िन्दगी मुश्किल थी, अब मरना भी मुश्किल हो गया।
तुम होश में जब आए तो आफ़त ही बन के आए, अब मेरे पास जब भी तुम आओ नशे में आओ।
यूँ तो हर लिबास में आप मेरे दिल की आफत हो, मगर साड़ी में तो उफ्फ्फ आप बस एक कयामत हो।
Aafat Shayari Images
मय-कदा है यहाँ सुकूँ से बैठ, कोई आफ़त इधर नहीं आती।
आफत शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन बला है क़हर है आफ़त है फ़ित्ना है क़यामत है, हसीनों की जवानी को जवानी कौन कहता है।
कौन है, किसकी यहां सामत आ गयी, सुना है शहर में नयी आफत आ गयी।
"Shayari On Aafat" Beautiful Aafat Par Shayari
जब मिला कोई हसीं जान पर आफ़त आई, सौ जगह अहद-ए-जवानी में तबीअत आई।
मौत से क्या डर मिनटों का खेल है, आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है।
मेरे जो दोस्त है उनके लिए मैं ताक़त हूँ, और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए, मैं बहुत बड़ा आफत हूँ।
"Aafat Status For Facebook"
अदा आई जफ़ा आई ग़ुरूर आया हिजाब आया, हज़ारों आफ़तें ले कर हसीनों पर शबाब आया।
वादा करके और भी आफत में डाला आपने, जिन्दगी मुश्किल थी अब मरना भी मुश्किल हो गया।
DP तो बस दिखाने के लिए है वरना आफत, मचाने के लिए तो मेरा नाम ही काफी है।
आफत नहीं जो टल जाउँगी, आदत हुँ लग जाऊँगी।
"2 Line Aafat Shayari"
बला है क़हर है आफ़त है फ़ित्ना है क़यामत है, हसीनों की जवानी को जवानी कौन कहता है।
आया था साथ ले के मोहब्बत की आफ़तें, जाएगा जान ले के ज़माना शबाब का।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.