National Voters Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इन मैसेजेस से करें युवाओं को प्रेरित

चुप रहने से बेहतर है, उनके दिल पर तुम चोट करो, जो नेता ईमानदार हो, उसको तुम वोट करो।
कोट्स के साथ करें युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित National Voters Day भारत में हर साल 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। जिसका मकसद लोगों को मतदान का महत्व बताना और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। तो आप उन्हें मैसेज भेजकर भी इसके लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। National Voters Day Slogans Quotes With Images
vote day
चुप रहने से बेहतर है, उनके दिल पर तुम चोट करो, जो नेता ईमानदार हो, उसको तुम वोट करो।
शिक्षित मतदाता से नेता भी डरते है, इसलिए अब सिर्फ विकास की बात करते है। नेशनल वोटर्स डे की बधाई
वोट एंड सपोर्ट स्टेटस इन हिंदी
जो नेता झूठी वादें से मतदाताओं को लुभाएं, ऐसे बेईमान नेताओं से सावधान हो जाएं। Happy National Voters Day
जन-जन को जागरूक और शिक्षित बनाना है, सही नेता को चुनने के लिए मतदाता को जगाना है। Happy National Voters Day
National Voters Day 2023 Wishes
सोच-समझकर सही प्रतिनिधि को वोट देता है, वही मतदाता भारत देश का भाग्य विधाता है। Happy National Voters Day
शुरू हुआ मतदान की त्योहार, छोड़े न अपना अधिकार, मतदान करें चुने अच्छी सरकार।
Matdata Diwas Status 2023 Shayari Voters Day Q Caption
काले धंधे पर करो जोरदार प्रहार, जाती धर्म के बटवारे की कर हार, करो मतदान देश का उपकार।
इस बार लोकतंत्र की साख बचाना जरूरी, मतदाता राष्ट्र हित के लिये है रेशम की डोरी मत नहीं है मजबूरी, यह राष्ट्रीय हित की धूरी।
National Voters Day 2023: इन मैसेजेस और कोट्स के साथ करें युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित
नाव है लोकतंत्र की एकता का आधार, मतदान कर इसके महत्व को करे साकार। नेशनल वोटर्स डे की बधाई
वोट करें वफादारी से, चयन करें समझदारी से। राष्ट्रीय मतदाता दिवस
YourQuoteZone brings you the best collection of quotes, shayari, captions, and motivational thoughts to inspire, express, and connect.