Happy Chaitra Navratri 2023 Hindi Wishes : या देवी सर्वभूतेषु ... यहां से भेजें चैत्र नवरात्रि की बधाई

Happy Navratri 2023 Hindi Wishes, Images साल 2023 में चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri 2023) का त्योहार 22 मार्च बुधवार से शुरू होने जा रहा है और अगले नौ दिनों यानि 30 मार्च 2023 तक यह पर्व मनाया जाएगा. यहां हम आपके दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करने के लिए शुभकामनाएं, क्‍वोट्स, संदेश और फोटोज लाए हैं
Happy Chaitra Navratri 2023 Hindi Wishes
इन नौ दिनों में मां दुर्गा की अराधना कर उन्हें प्रसन्न करें। आप इस मौके पर शुभकामना संदेश इस प्रकार से भेज सकते हैं। देशभर में नवरात्रि का त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है। मां दुर्गा के भक्त माता रानी को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान के साथ व्रत रखते हैं।
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर, हर घर में विराजी अंबे माँ, हम सबकी जगदंबे माँ। 卐नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2022卐
माता का जब पर्व है आता, ढेरों खुशियां साथ है लाता, इस बार मां आपको वो सब कुछ दे, जो कुछ आपका दिल है चाहता। 卐चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं卐
आया है माँ दुर्गा का त्यौहार, आपके परिवार पर सदा कृपा बनाये रखे, यही है दुआ हमारी नवरात्रि के पावन अवसर पर। 卐शुभ नवरात्रि卐
सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते। 卐शुभ नवरात्रि卐
चाँद की चाँदनी, बसंत की बहार, फूलों की खूशबू अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार, सदा खुश रहे आप और आपका परिवार। 卐शुभ नवरात्रि卐
नव कल्पना, नव ज्योत्सना, नव शक्ति, नव अराधना नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना। 卐नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं卐
हर पल खुशी कदम चूमे नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे हो न कभी आपका दुख से सामना। 卐नवरात्रि की शुभकामना卐
जगत पालनहार है मां, मुक्ति का धाम है मां. हमारी भक्ति का आधार है मां, सबकी रक्षा की अवतार है मां। 卐हैप्पी चैत्र नवरात्रि 2022卐
कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं मां के दर पर सभी सर झुकाते मिलता है चैन तेरे दर पे मैया झोली भरके सभी हैं जाते। 卐नवरात्रि की हार्दिक बधाई卐
दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार, आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार। 卐शुभ चैत्र नवरात्रि卐
माँ की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को शुरूर मिलता है, जो भी जाता है माँ के द्वार पर, उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं। 卐नवरात्रि की शुभकामना卐
नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो अम्बे दुःख हरनी। 卐नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं卐
नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधना नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना। 卐शुभ नवरात्रि卐
इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और ख्याति प्रदान करें. जय माता दी। 卐चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं卐
मां की महिमा का गुणगान करो, नवरात्रि में तुम मां का ध्यान करो, सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति, अबकी बार कुछ दिन उपवास करो। 卐शुभ नवरात्रि卐
मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना, मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना। 卐चैत्र नवरात्रि 2022 की शुभकामनाएं卐
भक्तो के दुःख दूर भगाये, उनको अपार सुख दे जाती है, मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये, उसकी हर तम्मना पूरी हो जाये। 卐शुभ नवरात्रि卐
ऐ मां मेरे अपनों को यह पैगाम देना, खुशियों भरा दिन हंसी की शाम देना, जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को, तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना। 卐चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं卐
हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं, तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन, मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन। 卐शुभ नवरात्रि卐
लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो। 卐Happy Navratri 2022卐
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार। 卐हैप्पी चैत्र नवरात्र..卐
माँ वरदान मत देना हमें, बस थोडा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें। 卐शुभ नवरात्रि卐
देवी के कदम आपके घर में आये, आप खुशहाली से नहाए, परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएँ। 卐नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं卐
मां शक्ति का वास हो, संकटों का नाश हो, हर घर में सुख-शांति का वास हो, नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो। 卐शुभ चैत्र नवरात्रि
पग-पग में फूल खिलें, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी ना हो दुखों का सामना। 卐आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं卐
कुमकुम भरे क़दमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार। 卐हमारी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं卐
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं बन के रोशनी तुम राह दिखा देना Happy Navratri 2023
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.