‎आज का सुविचार

आज का सुविचार

दोस्तों नमस्कार!
"YourQuote" Zone आपके लिए हर रोज एक New Suvichar आपके लिए शेयर करता जिससे, आपके दिन कि शुरुवात एक अच्छा सोच, अछे विचार के साथ हो।
Your "QuoteZone" आपके नया सवेरा के लिए कामना करता है, आज का दिन शुभ हो

जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है, उनके पीछे एक दिन काफिला होता है!
जहाँ प्रयत्नों की ऊँचाई अधिक होती है, वहाँ नसीब को भी झुकना पड़ता है!
डर मुझे भी लगा फासला देखकर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गयी, मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर !
ये मत सोचो कल का दिन खराब था, ये सोचो आने वाला कल भी तो है !
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर, जिन्दगी के हर सफर में हमसफर नहीं मिला करते !
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए, विश्वास रखिए परिश्रम का फल सफलता ही है ।
बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत, कहीं से भी की जा सकती है !
जीतने से पहले जीत, और हार से पहले हार, कभी नहीं माननी चाहिए !
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है, तो मेहनत पर विश्वास करें, किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है ।
कोशिश करने वालों के लिए, कुछ भी असंभव नहीं होता !
“धैर्य कड़वा होता है, पर इसका फल हमेशा मीठा होता है !!” ~अरस्तु
“किसी भी स्वाभिमानी व्यक्ति के लिए सोने की बेड़ियां, लोहे की बेड़ियों से कम कठोर नहीं होंगी, चुभन धातु में नहीं वरन् बेड़ियों में होती है !!” ~महात्मा गांधी
“मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की वो अपने जीवन में कितना खुश है, बल्कि यह सोचना चाहिये की उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं !!”
“मनुष्य को अपने जीवन में कामयाब होने के लिए खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है !!”
“जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं, जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है !!”
“हमें हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए, क्योंकि अगर हम उनको देख सकते हैं, तो हम निश्चय ही उनको पूरा भी कर सकते हैं !!”
“वर्तमान को सबसे बेहतरीन पल बनाओ क्योंकि वो वापिस नही आता !!”
“जिन्दगी में कठिनाइयाँ हमें सही रास्ता दिखा जाती हैं !!”
“टूटा हुआ भरोसा और गुजरा हुआ वक्त कभी लौटकर वापस नहीं आता !!”
“मंजिल पाना तो दूर की बात है हंकार इंसान को रास्ता भी याद नहीं रहने देता !!”
“जब जिंदगी एक बार मिलती है तो फिर दो बार क्यों सोचना? ”
“मोल हमेशा अक्षरों का ही पड़ता है कलम चाहे सोने की हो या पीतल की !!”
“विचारों की पवित्रता के बिना तन की पवित्रता का कोई महत्व नहीं है !!”
“प्यार करने के लिए मजबूत दिल की आवश्यकता होती हैं, लेकिन इसके टूटने के बाद प्यार करने के लिए इससे भी मजबूत दिल की जरुरत होती हैं” 
दूसरों को खुद से आगे बढ़ते हुए मत देखो, प्रतिदिन अपने खुद के कीर्तिमान तोड़ो, क्योंकि सफलता आपकी अपने आप से एक लड़ाई है।
हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, कि आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छे पूर्वज बनना।
इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं, बस इंसानियत कहीं कहीं जन्म लेती है।
सेवा की लालसा ही परम धन ।

जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें। !! Good morning !!
हमारा मकसद बुरे व्यक्ति को अच्छा बनाना हो, ना कि बुरे के साथ बुरा बनना।
सफलता का वो एक दिन उसी को मिलता है, जो उसके पीछे के, हजारों दिन तैयारी में लगाता है...
सबब कुछ भी नहीं था बात बिगड़े सियासी खेल में हालात बिगड़े अंधेरी रात कोशिश में लगी है चराग़ों से हवा की बात बिगड़े तबीयत क़ैस के जेसी थी मेरी मेरे सब यार मेरे साथ बिगड़े हमारे ख़ैर ख़्वाहों में हमीं थे हमारे घर के जब हालात बिगड़े चलो अब इश्क़ में हम जान दे दें किसी से क्यों हमारी बात बिगड़े ~राज़िक़ अंसारी
आपके मानने या न मानने से, सच को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।
“समय का चक्र बहुत तेजी से चलता है, इसलिए ना कभी बल का अहंकार करें, ना धन का”
व्यक्ति को कभी भी मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए,क्योंकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका हैं।
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.