Meri Har Dhadkan Pe Tera Hi Naam ho lirics

मेरी हर धड़कन पे तेरा ही नाम हर सांस की हो तू वजाह मेरी हर सुबाह की तू शुरुआत हो एहसास में हो तू बसा --(2)
मेरी हर धड़कन पे तेरा ही नाम lirics


मेरी हर धड़कन पे तेरा ही नाम lirics


मेरी हर धड़कन पे तेरा ही नाम 
हर सांस की हो तू वजाह
मेरी हर सुबाह की तू शुरुआत हो
एहसास में हो तू बसा --(2)
ना हो अब फासला तेरे मेरे दरमियान
अब तू रहे मेरा रेहनुमा
ये मेरी रूह ना रहे, ना हो ये जिस्म मेरा
बन जाउ मैं तेरे रूह का सिला

पिछला सब जाता रहे
तुझमें नया मैं बनू
हुजूरी हो तेरी मुझ में
है कल तेरी मैं बनू --(2)
आराधना ऐसी बनु
खुशबु तेरी जिससे उठे
ख़्वाहिश यही अब मैं करु
दीदार तेरा मुझको मिले

ना हो अब फसला तेरे मेरे दरमियान
अब तू रहे मेरा रहनुमा
ये मेरी रूह ना रहे, ना हो ये जिस्म मेरा
बन जाउ मैं तेरे रूह का सिला

मेरी हर धड़कन पे तेरा ही नाम
हर सांस की हो तू वजाह

गलतियों को मेरी तू माफ कर
रूह से अपने आज़ाद कर
तेरा हुं तेरा रहूं
रौशनी हू तेरी, तू साथ चल --(2)

ना हो अब फसला तेरे मेरे दरमियान
अब तू रहे मेरा रहनुमा
ये मेरी रूह ना रहे, ना हो ये जिस्म मेरा
बन जाउ मैं तेरे रूह का सिला

मेरी हर धड़कन पे तेरा ही नाम
हर सांस की हो तू वजाह

मेरी हर सुबाह की तू शुरुआत हो
एहसास में हो तू बसा --(2)
My self MUKESH KUMAR from Ghazipur (UP). My profession is engineer and graphics designer. I’m owner of “yourquotezone.com.” I’m share on this blog Motivation Quotes, Shayari, Success Story and Wishes. Your Quote Zone is place where you can find all types of quotes and shayari in Hindi and English.