Jivan Khatam Hua To Jeene Ka Dhang Aaya Lyrics कवि : नत्था सिंह

जीवन खतम हुआ तो जीने का ढंग आया जब शमा बुझ गयी तो महफ़िल में रंग आया
जीवन खतम हुआ तो जीने का ढंग आया Lyrics

जीवन खतम हुआ तो जीने का ढंग आया

कवि : नत्था सिंह
स्वर : श्री प्रेम भूषन जी महाराज

जीवन खतम हुआ तो जीने का ढंग आया
जब शमा बुझ गयी तो महफ़िल में रंग आया

गाडी निकल गयी तो, घर से चला मुसाफिर
मायूस हाथ मलता वापिस बैरंग आया

मन की मशीनरी ने जब ठीक चलना सीखा
तब बूढ़े तन के हर इक पुर्जे में जंग आया

फुर्सत के वक़्त में ना सुमिरन का वक़्त निकला
उस वक़्त वक़्त माँगा जब वक़्त तंग आया

आयु ने नत्था सिंह जब हथियार फेंक डाले
यमराज फ़ौज लेकर करने को जंग आया

Jivan Khatam Hua To Jeene Ka Dhang Aaya Lyrics
YourQuoteZone brings you the best collection of quotes, shayari, captions, and motivational thoughts to inspire, express, and connect.